पुलिस रिकौर्ड के अनुसार शाइस्ता परवीन पर 5 मुकदमे दर्ज हैं. इन में से धोखाधड़ी और फरजी दस्तावेज तैयार करने की 3 एफआईआर थाना कर्नलगंज में दर्ज हैं. जबकि उमेश पाल और उस के 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या का मुकदमा थाना धूमनगंज में दर्ज है. इस के बाद उस पर गैंगस्टर ऐक्ट भी लगा दिया गया है.
इसी उमेश पाल और उस के 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या वाले मामले में पुलिस उस की और उस के साथी गुड्डू मुसलिम और 5 लाख के ईनामी शूटर साबिर की तलाश कर रही है. पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार उस की तलाश में छापे मार रही हैं, पर इन में से किसी का पता नहीं चल पा रहा है.
इन सभी पर ईनाम तो घोषित किया ही गया है, शाइस्ता के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिस से वह देश के बाहर न जा सके.
दरअसल, पति अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता ही बेटों और पति के गुर्गों की मदद से पति का आपराधिक साम्राज्य चला रही थी. माना जा रहा है कि 5 लाख का ईनामी साबिर उस के साथ है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि लुक आउट नोटिस जारी होने के पहले ही वह विदेश भाग गई है और वहीं से पति के गैंग की कमान संभाल रही है.
शाइस्ता को ले कर रोजरोज नईनई अटकलें लगाई जाती हैं. जब अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ तो हर कोई यही सोच रहा था कि अपने बेटे को आखिरी बार देखने शाइस्ता जरूर आएगी, लेकिन वह बेटे को भी देखने नहीं आई.