कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लारेंस विश्नोई का दायां हाथ है मांगीलाल

जोधपुर में लारेंस विश्नोई के जितने मजबूत तार हैं, उन्हीं तारों में से एक का नाम है मांगीलाल नोखड़ा. मांगीलाल नोखड़ा लारेंस का राइट हैंड माना जाता है. मांगीलाल नोखड़ा जोधपुर के गांव भाटियान का रहने वाला है.

मांगीलाल नोखड़ा ने अपने अपराध की शुरुआत नशीले पदार्थ की तस्करी से शुरू की थी. तस्करी करते हुए एक दिन वह जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे सीधे जेल में डाल दिया. वहीं पर उस की मुलाकात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से हुई. कुछ ही समय में जेल में रह कर दोनों में दोस्ती भी हो गई.

कुछ समय की जेल काटने के बाद मांगीलाल नोखड़ा रिहा हो कर जेल से बाहर आ गया. मांगीलाल जेल में तो रहा, लेकिन जब वह बाहर आया तो कुम्हार के बरतनों की तरह आवे से बाहर पका हुआ निकल कर आया था. लारेंस के संपर्क में आने के बाद वह और भी पक्का अपराधी बन गया था.

जेल से बाहर आते ही उस ने लारेंस विश्नोई के गैंग को जौइन कर लिया था. फिर वह लारेंस के इशारे पर ही काम करने लगा था. मांगीलाल नोखड़ा की एक तारीफ हर तरफ होती थी कि वह किसी भी गरीब इंसान को नाजायज नहीं सताता, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में उस का नाम था.

मांगीलाल एक शादी को ले कर क्षेत्र में चर्चित हुआ. उसी के गांव का जसाराम पंचारिया था. जसाराम पंचारिया की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, जिस के कारण वह अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा था. जसाराम की हालत देखते हुए उस ने उस की बेटी की शादी स्वयं ही करने का प्रण लिया. उस शादी में होने वाला खर्च तो उस ने उठाया ही, साथ ही लोगों को निमंत्रण भी स्वयं ने ही दिए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...