कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

काला जठेड़ी अचानक क्यों आया चर्चा में

मार्च, 2021 में अनुराधा और काला जठेड़ी ने इंदौर छोड़ दिया था और बिहार चले गए थे. वहां दोनों विवेकानंद कालोनी, पूर्णिया में किराए पर रहे. 30 जून, 2021 को बिहार से निकले और लखनऊ पहुंच गए. इस के बाद शिरडी, मुंबई, तिरुपति, मथुरा, आगरा आदि जगहों पर गए. जुलाई, 2021 के दूसरे सप्ताह में रघुनाथ रेजीडेंसी, बहारदपुर, हरिद्वार चले गए.

इसी माह दिल्ली पुलिस की स्पैशल सेल ने दोनों को यमुनानगर से सहारनपुर हाईवे पर सरवासा टोल के पास पकड़ लिया था. उस समय अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि काला की गिरफ्तारी पर 7 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

संदीप पर कथित तौर पर एक संगठित अपराध सिंडिकेट को संचालित करने के लिए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं.

संदीप जठेड़ी दिल्ली के चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था. उस हत्याकांड में काला जठेड़ी का रिश्तेदार सोनू घायल हो गया था. इस पर काला जठेड़ी ने पहलवान सुशील कुमार को धमकी दी थी.

साथ ही संदीप पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. काला के ज्यादातर शूटर विदेश में हैं. द्वारका कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक वासन ने उस के वकील की दलीलों पर विचार करने और दिल्ली पुलिस के जवाब की समीक्षा करने के बाद शादी करने की छूट दी थी.

अनुराधा ने अपने बारे जो भी सच्चाई बताई, जितनी वह हैरान करने वाली थी. उसी तरह की शादी के मौके पर 3 राज्यों दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस द्वारा बंदोबस्त की गई सुरक्षा और उस पर आने वाले लाखों के खर्च को ले कर तरह तरह की बातें चर्चा में आ गईं. कारण, इस शादी में तीनों राज्यों के 250 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...