कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौरव टूर्स एंड ट्रैवल्स के नाम से बेबी पाटणकर का एक चालू खाता था. मुंबई की वर्ली पुलिस ने 30 दिसंबर, 2014 को बेबी की बहू सारिका और उस के भतीजे को 24 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार करने के बाद इस खाते से लगभग 37 लाख रुपए जब्त किए थे. उस मामले में बेबी पाटणकर वांछित थी.

उन दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा था, ‘यह स्पष्ट है कि बेबी के खातों में पाया गया पैसा ड्रग्स से कमाया गया है, क्योंकि चारपहिया वाहनों को किराए पर देने के धंधे से इतना मुनाफा कमाना संभव नहीं है.’

बेबी पाटणकर मुंबई वर्ली के सिद्धार्थ नगर झुग्गियों में 4 कमरों के घर में बेटों सतीश और गिरीश, बहुओं और पोतेपोतियों के साथ रहती थी. उस के 5 भाई हैं- अर्जुन, किशन, भरत, वसंत और शत्रुघ्न उर्फ बादशाह पीर खान. जबकि भरत और वसंत अब नहीं रहे, किशन कल्याण जेल में एक हत्या के मामले में बंद है जिस के लिए अर्जुन और शत्रुघ्न ने जेल की सजा काट ली है.

मुंबई के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि बेबी पाटणकर के धर्मराज  कालोखे के साथ नाजायज रिश्ते  थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से (उन दिनों) उन के संबंधों में खटास आ गई थी.

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया, उसी का डीआईजी साजी मोहन कभी ड्रग्स का बड़ा कारोबारी था. अभी वह 12 साल से जेल की सजा काट रहा है. और जिस मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के कथित ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू की है, उस का ट्रैक रिकौर्ड समझना हो तो हमें बेबी पाटणकर के बारे में जानना होगा.

5 साल पहले जब बेबी पकड़ी गई तो उस केस में पहले ही कई पुलिस वाले पकड़े जा चुके थे. कई अफसरों की नौकरी से छुट्टी हो गई थी. यह देश का शायद पहला मामला था, जब पुलिस स्टेशन में बने लौकर से ड्रग्स बरामद की गई थी. बेबी के दोस्त और कांस्टेबल धर्मराज कालोखे ने इसे अपने लौकर में रखा था.

बेबी यानी शशिकला पाटणकर का बचपन मुंबई के वर्ली, कोलीवाडा में बीता. इस इलाके में मारिया नाम का एक चर्चित गुंडा रहता था. किसी बात पर बेबी के भाइयों का उस से झगड़ा हुआ और उन्होंने मारिया का कत्ल कर दिया. इस केस में चारों भाइयों को जेल हो गई.

भाइयों की गिरफ्तारी के 2 महीने के अंतराल में बेबी की मां केशरबाई और पिता पांडुरंग माझगांवकर की मौत हो गई.

तब बेबी 6 साल की थी. ऐसी हालत में उस ने घरघर जा कर काम करना शुरू कर दिया, जबकि उस के एक और भाई अर्जुन ने किसी गैराज में नौकरी कर ली. मारिया के मर्डर में अर्जुन गिरफ्तार नहीं हुआ था. दोनों की रोजमर्रा का जीवनबसर बस किसी तरह चल रहा था.

15 साल की उम्र में बेबी की शादी वर्ली कोलीवाडा के ही रमेश पाटणकर से हो गई. वह शराबी था. लेकिन 1991 में रमेश को दिल का दौरा पड़ा जिस से उस की मौत हो गई. इस के बाद बेबी ने 5 साल तक मुंबई की मशहूर साधना मिल में काम किया. बाद में वह मिल भी बंद हो गई.

अयूब से सीखा ड्रग्स का धंधा

बेबी फिर से घरों में काम करने लगी. इसी बीच उस के भाइयों की मारिया मर्डर केस में सजा पूरी हो गई और वे जेल से छूट कर वापस आ गए. इस के बाद उस के एक भाई भरत ने अच्छा जीवन जीने का फैसला कर अपने इलाके की ही भारती से शादी कर ली और वर्ली के सिद्धार्थनगर इलाके में रहने लगा. तब बेबी भी उस के बगल वाले घर में रहने लगी. भरत और भारती के घर में भारती का भाई बल्लू भी रहता था, जो ड्रग्स ले कर नशे का आदी हो चुका था. वह पड़ोसी अयूब से ड्रग खरीदता था.

साल 1996 में जब एक दिन बेबी अपने भाई के घर पर थी, तब उस के घर में चोरी हो गई. इस की उस ने वर्ली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. कुछ देर बाद उस के घर वर्ली पुलिस थाने  की टीम पहुंची. इस में कांस्टेबल धर्मराज कालोखे भी था. चोरी के बहाने बेबी के घर हुई मुलाकात में धर्मराज की बेबी से हद से कुछ ज्यादा नजदीकियां बढ़ीं.

बेबी भी अयूब के साथ ड्रग बेचने लगी. तब बल्लू को भी ड्रग्स की अपनी तलब पूरी करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. अयूब को जब मुंबई से बाहर जाना होता था तो वह ड्रग्स बेबी के घर में रख देता था. तब बेबी ही उसे बेचती थी.

अयूब की साल 1997 में ब्लड प्रेशर बढ़ने से मौत हो गई. अयूब का बचा माल बेबी ने बेचा और फिर उस की मां से यह पता किया कि वह ड्रग्स कहां से मंगाता था.

इस के बाद बेबी अपनी भाभी भारती और उस के भाई बल्लू के साथ वर्ली में ड्रग्स का धंधा करने लगी. वर्ली पुलिस स्टेशन के नजदीक एंटी नार्कोटिक्स सेल की यूनिट भी है. जब वहां के कुछ सिपाहियों को बेबी के कारोबार का पता चला तो उन्होंने बेबी से अपना हफ्ता तय कर लिया.

पुलिस वालों और बेबी के रिश्तों का यह मामला कई सालों तक छिपा रहा. पर 9 मार्च, 2015 को महाराष्ट्र के सातारा पुलिस ने खंडाला में मुंबई के मरीन लाइंस के पुलिसकर्मी धर्मराज कालोखे के ठिकाने पर छापा मारा तो वहां से 110 किलोग्राम ड्रग मिली.

अगले दिन धर्मराज के मरीन लाइंस पुलिस स्टेशन में उस के लौकर से भी 12 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई तब धर्मराज कालोखे धरा गया, लेकिन पुलिस स्टेशन के अंदर ड्रग्स मिलने से पूरे देश में हंगामा मच गया.

उस तहकीकात में धर्मराज ने बेबी पाटणकर का नाम लिया, लेकिन कई दिन तक बेबी किसी को मिली नहीं. हां, बेबी की फोन मीडिया में आने पर सब उसे पहचान जरूर गए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...