कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौरव टूर्स एंड ट्रैवल्स के नाम से बेबी पाटणकर का एक चालू खाता था. मुंबई की वर्ली पुलिस ने 30 दिसंबर, 2014 को बेबी की बहू सारिका और उस के भतीजे को 24 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार करने के बाद इस खाते से लगभग 37 लाख रुपए जब्त किए थे. उस मामले में बेबी पाटणकर वांछित थी.

उन दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा था, ‘यह स्पष्ट है कि बेबी के खातों में पाया गया पैसा ड्रग्स से कमाया गया है, क्योंकि चारपहिया वाहनों को किराए पर देने के धंधे से इतना मुनाफा कमाना संभव नहीं है.’

बेबी पाटणकर मुंबई वर्ली के सिद्धार्थ नगर झुग्गियों में 4 कमरों के घर में बेटों सतीश और गिरीश, बहुओं और पोतेपोतियों के साथ रहती थी. उस के 5 भाई हैं- अर्जुन, किशन, भरत, वसंत और शत्रुघ्न उर्फ बादशाह पीर खान. जबकि भरत और वसंत अब नहीं रहे, किशन कल्याण जेल में एक हत्या के मामले में बंद है जिस के लिए अर्जुन और शत्रुघ्न ने जेल की सजा काट ली है.

मुंबई के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि बेबी पाटणकर के धर्मराज  कालोखे के साथ नाजायज रिश्ते  थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से (उन दिनों) उन के संबंधों में खटास आ गई थी.

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया, उसी का डीआईजी साजी मोहन कभी ड्रग्स का बड़ा कारोबारी था. अभी वह 12 साल से जेल की सजा काट रहा है. और जिस मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के कथित ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू की है, उस का ट्रैक रिकौर्ड समझना हो तो हमें बेबी पाटणकर के बारे में जानना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...