मुंबई में जब लौरेंस गैंग ने बाबा सिद्दकी की हत्‍या की तो बिहार के बाहुबली नेता पप्‍पू यादव ने एक ट्वीट कर दिया, जो गैंगस्‍टर के खिलाफ था. इसके बाद गैंगस्‍टर के गुर्गे ने पप्‍पू यादव को धमका दिया और उनको जन्‍मदिन के पहले ऊपर पहुंचाने की धमकी दे डाली. बिहार के सांसद पप्‍पू यादव का जन्‍मदिन 24 दिसंबर को है. अब शायद इसी धमकी को देखते हुए पप्‍पू यादव को उनके एक दोस्‍त ने लैंड क्रूजर गाडी भेंट की है, जिस पर रौकेट लौंचर की मार भी बेअसर हो सकती है.

सांसद पप्‍पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि सरकार उनकी सुरक्षा को बढ़ा दें. पप्‍पू यादव का मानना है कि सरकार ने भले ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की ओर ध्‍यान नहीं दिया लेकिन उनके चाहने वाले और पूरा बिहार उनके साथ है और उनकी चिंता करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लैंड क्रूजर सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती है. यह आराम से 500 राउंड्स तक गोलियां झेल सकती है. इस क्रूजर के अंदर और बाहर की तरफ एक बैलेस्टिक लेयर होती है, जो किसी भी बड़े धमाके को झेल सकती है. इतना ही नहीं इस गाड़ी की टायर को भी खास तौर से बनाया गया है, जिस पर फायरिंग का कोई असर नहीं होता है.

सवाल उठता है कि आखिर पप्‍पू यादव ने ऐसा क्‍या कर दिया कि सलमान खान के साथसाथ वह भी गैंग के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, जब बाबा सिद्दकी की हत्‍या हुई, तो पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से यह संदेश जारी किया कि एक अपराधी जेल में बैठ कर चैलेंज कर रहा है और सभी मूकदर्शक बने हैं. उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में लिखा था, “यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे कर लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मार डाला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...