सलमान खान को दी खुलेआम धमकी
वैसे तो पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की पुलिस और अपराध की दुनिया में लारेंस बिश्नोई को पहले से ही सब जानते थे, लेकिन उस का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया, जब उस ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी.
दरअसल, लारेंस बिश्नोई ने जोधपुर में काले हिरण मामले में सलमान खान पर चल रहे केस के चलते उसे जान से मारने की धमकी दी थी. क्योंकि राजस्थान के बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है. सलमान खान के खिलाफ केस यही बिश्नोई समाज लड़ रहा था और लारेंस भी इसी समाज से है. तभी उस ने सलमान की हत्या करने की साजिश की.
उस ने अपने कुख्यात शूटर संपत नेहरा को इस की जिम्मेदारी दी. संपत ने मुंबई में सलमान के घर की रेकी करनी शुरू कर दी और फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग के दौरान अपने काम को अंजाम देने का प्लान बनाया. पर ये लोग इस में असफल रहे और संपत नेहरा पकड़ा गया. अगर पकड़ा नहीं जाता तो ये लोग सलमान पर फिर से हमला करते.
लारेंस बिश्नोई का एक छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है जो एक बौक्सर है और राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है. लेकिन अनमोल अपने बड़े भाई के गुनाहों की परछाई से अछूता नहीं रह सका. अपने भाई के अपराध छिपाने और उसे शरण देने के आरोप में राजस्थान पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है.
लारेंस बिश्नोई हालांकि बेहद हैंडसम है, लेकिन 30 साल की उम्र होने के बावजूद उस ने तक शादी नहीं की है. बताते हैं कि कालेज के दिनों में उस की एक गर्लफ्रैंड हुआ करती थी, जिस के साथ वह खुशीखुशी टाइम बिताया करता था.