बंबीहा गैंग को मानता है दुश्मन
लारेंस बिश्नोई इस साल एक दूसरे कारण से भी विवाद में छाया रहा है. विवाद यह है कि उस के एक करीबी पंजाबी गायक मित्र मनकीरत औलख को बंबीहा गैंग द्वारा धमकी दी गई थी कि वह लारेंस बिश्नोई से संबंध न रखे, वरना मनकीरत को मार दिया जाएगा.
सभी जानते हैं कि लारेंस बिश्नोई के बंबीहा गैंग के साथ बहुत खराब संबंध हैं, इसीलिए बंबीहा गैंग ने मनकीरत को धमकी दी है.
लारेंस बिश्नोई छात्र राजनीति के समय से ही रौबिनहुड स्टाइल में काम करने के चलते एक बड़ी छात्र संख्या के बीच पोस्टर बौय बन गया था. वह क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानने का दावा करता है. भगत सिंह की तसवीर वाली टीशर्ट और लारेंस के पोस्टर कालेज की दीवारों पर लगाए जाने लगे थे. देखते ही देखते पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सब से खतरनाक गैंगों में से एक का लीडर लारेंस बन गया. लारेंस अपने गैंग का संचालन अमूमन जेल से ही करता है. उस के गैंग के पास महंगी पिस्तौल और बंदूकों का जखीरा भी है.
लारेंस जेल में अमूमन विदेशी सिमों के इस्तेमाल से ही सारे संदेश वाट्सऐप के जरिए अपने गुर्गों को भेजता है. कुख्यात काला जठेड़ी से हाथ मिलाने के बाद उस के गैंग में 700 के करीब शूटर और गुर्गे शामिल हो गए हैं.
मूसेवाला मर्डर से पहले भी यही खुलासा हुआ था कि लारेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरों से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी.
लारेंस बिश्नोई का जेल के भीतर का नेटवर्क कितना मजबूत है, इस का अंदाजा उस की सोशल मीडिया पोस्ट्स से मालूम होता है. 29 साल का लारेंस अच्छे कपड़ों और बौडी बिल्डिंग का भी शौक रखता है.