कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेंगलुरु पहुंचे अर्चना के मातापिता...

13 मार्च, 2023, बेंगलुरु के साउथ डिवीजन के डीसीपी सी.के. बाबा अपने औफिस में बैठे हुए एक फाइल देख रहे थे, तब उन के औफिस में एक पुरुष और महिला बदहवास हालत में पहुंचे. दोनों की बदहवास हालत देख कर सी.के. बाबा ने फाइल बंद कर दी और हैरानी से पूछा, ‘‘आप कौन हैं और इतने परेशान क्यों हैं?’’

“मेरा नाम देवनाथ धीमान है, यह मेरी पत्नी है. मैं बनखेड़ी जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र का रहने वाला हूं.’’

“अरे, आप इतनी दूर से यहां मेरे औफिस में आए हैं.’’ चौंक कर सी.के. बाबा अपनी कुरसी पर सीधे हो गए. देवनाथ के चेहरेपर नजरें जमा कर उन्होंने पूछा, ‘‘इस की वजह बताएंगे.’’

“सर, मेरी बेटी का नाम अर्चना है. वह बेंगलुरु में श्री लक्ष्मी मंदिर रोड पर स्थित श्री रेणुका रेजीडेंसी में रहने वाले आदेश से मिलने के लिए 11 मार्च को दुबई से यहां आई थी. आदेश ने मुझे फोन कर के बताया है कि अर्चना ने उस के फ्लैट की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है.

“सर, मेरी बेटी अर्चना एयर होस्टेस थी. वह दुबई एयरलाइंस में सर्विस कर रही थी. अर्चना बहादुर लडक़ी थी, शिक्षित थी. वह आत्महत्या जैसा कदम कदापि नहीं उठा सकती. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बेटी अर्चना को आदेश ने धक्का दे कर हत्या का षडयंत्र रचा है, आप उसे गिरफ्तार कीजिए.’’

“अर्चना यहां बेंगलुरु में आदेश से मिलने क्यों आई थी, उस का आदेश के साथ क्या संबंध था?’’ डीसीपी सी.के. बाबा ने पूछा.

“अर्चना बहुत संस्कारी और समझदार लडक़ी थी सर. पता नहीं कैसे वह आदेश के प्रेमजाल में फंस गई. आदेश ने न जाने क्या जादू कर दिया था कि वह उस के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगी थी. दुबई में एयरलाइंस में चयन होने पर वह वहां चली गई थी. अर्चना मुझे सब खुल कर बता देती थी. उस ने आदेश की भी विडियो काल के द्वारा मुझ से पहचान करवाई थी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...