कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 मार्च, 2023 को उत्तर प्रदेश के नगर कानपुर में ऐतिहासिक गंगा मेला की धूम थी. इस मेेले का लुत्फ उठाने के लिए उन्नाव के डेंटल सर्जन गौरव प्रताप सिंह, पत्नी प्रियंका व बेटे रूद्रांश के साथ अपनी क्रेटा कार से कानपुर शहर आए. पहले उन्होंने गंगा तट पर लगे मेले का लुत्फ उठाया, फिर अपनी ससुराल राजीव विहार नौबस्ता पहुंच गए.

होली पर बेटीदामाद को घर आया देख कर कमलेश की खुशी का ठिकाना न रहा. वहीं उन की छोटी बेटी दीपिका भी दीदीजीजा के आने पर खुशी से झूम उठी. प्रियंका जहां अपनी मां कमलेश की बातों में मशगूल हो गई, वहीं डा. गौरव प्रताप सिंह अपनी युवा व खूबसूरत साली से रसभरी बातें करने लगे. चूंकि होली का माहौल था और रिश्ता भी जीजासाली का था, सो उन के बीच हंसीमजाक भी होने लगा. इस बीच डा. गौरव ड्रिंक्स का मजा भी लेते रहे.

शाम लगभग 6 बजे डा. गौरव ने पत्नी प्रियंका से कहा कि उन्हें मुदित श्रीवास्तव से मिलने उस के घर जाना है. एक प्रौपर्टी देखने उस के साथ जाएंगे. पसंद आने पर सौदा भी तय करना है. चूंकि मुदित श्रीवास्तव वायुसेना में सार्जेंट था और चकेरी में उस की तैनाती थी. गौरव से उस की गहरी दोस्ती भी थी. इसलिए प्रियंका ने पति से टोकाटाकी नहीं की. उस के बाद डा. गौरव अपनी क्रेटा कार से दोस्त के घर जाने को रवाना हो गए. उस वक्त उन के पास लगभग 7 लाख रुपए नकद भी थे. पति के जाने के बाद प्रियंका निश्चिंत हो गई.

रात लगभग 9 बजे प्रियंका के मोबाइल फोन पर काल आई. प्रियंका ने स्क्रीन पर नजर डाली तो काल मुदित की थी. प्रियंका ने जैसे ही काल रिसीव की तो मुदित बोला, ‘‘भाभीजी, भाई साहब बेहद नशे में हैं. आप ने उन्हें इस हालत में घर से निकलने ही क्यों दिया. उन के पास मोटी रकम भी है. खैर, वह कार चलाने की हालत में नहीं है, इसलिए हम ने उन्हें उन्नाव जाने वाली बस में बिठा दिया है. कुछ देर बाद वह उन्नाव पहुंच जाएंगे.’’ इस के बाद मुदित ने काल डिसकनेक्ट कर दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...