कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर सेल ने जांच कर बताया कि खुशबू अवस्थी ने घटना के दिन से ही कुछ मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे. लेडी कांस्टेबल साधना कुशवाहा, रश्मि राजपूत और कुमुद पाठक खुशबू पर लगातार नजर रखे हुई थीं. खुशबू द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे 4 मोबाइल नंबरों की काल डिटेल्स ने शिखा की हत्या में खुशबू का हाथ होने की तसदीक कर दी थी. पुलिस टीम ने जब खुशबू से सख्ती से पूछताछ की तो उस ने सारा राज उगल दिया.

फेसबुक की दोस्ती बदली प्यार में…

घटना के करीब एक साल पहले की बात है. रात का वक्त था, खुशबू फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल में फ्रैंड रिक्वेस्ट चैक कर रही थी, तभी उस का ध्यान राहुल सिंह की रिक्वेस्ट पर चला गया. सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो वाले राहुल की फ्रैंड रिक्वेस्ट देख, खुशबू राहुल की प्रोफाइल देखने लगी. राहुल सिंह ने अपनी प्रोफाइल में खुद को अमेठी का रहने वाला बताया था. खुशबू के पिता भी मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी थे, इस लिहाज से खुशबू का झुकाव उस की तरफ हुआ और उस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मिली राहुल सिंह की फ्रैंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर ली.

खुशबू के पिता की शादी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बारछी गांव में हुई थी. बारछी गांव और साईंखेड़ा के बीच बहने वाली दुधी नदी जिले की सीमाओं का बंटवारा करती है. पेशे से डाक्टर शिवसागर अवस्थी शादी के कुछ समय बाद साईंखेड़ा में अपना क्लीनिक चलाने लगे. उन की क्लीनिक चल पड़ी तो उन्होंने साईंखेड़ा में एक अच्छा दोमंजिला मकान बना लिया.

खुशबू और शिखा के जन्म के कुछ समय बाद डा. अवस्थी का निधन हो गया. उन के निधन के बाद बबली ने अपनी दोनों बेटियों को पढ़ायालिखाया. मां चाहती थी कि उन की बेटियां पढ़लिख कर काबिल बन जाएं तो उन के हाथ पीले कर दें. दोनों बेटियों की उम्र में एक साल का अंतर था. जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही उन का ध्यान अपनी मंजिल से भटक गया. करिअर बनाने के बजाय उन का ज्यादा वक्त मोबाइल फोन पर चैटिंग और फैशनपरस्ती में लग गया. जवान बहनें जब सजधज कर स्कूटी पर सवार हो कर निकलतीं तो गलीमोहल्ले के लडक़े उन का दीदार पाने को आहें भरते थे.

2022 के जनवरी महीने की बात है. एक दिन मैसेंजर पर राहुल ने खुशबू को मैसेज लिखा, ‘‘हाय खुशबू, हाउ आर यू.’’ खुशबू ने राहुल में दिलचस्पी लेते हुए जवाब दिया, ‘‘आई एम फाइन राहुल.’’

“क्या करती हो घर में और कौन हैं?’’ राहुल ने मैसेज भेजा.

“हम 3 लोग हैं. मैं, छोटी बहन शिखा और मेरी मम्मा.’’ खुशबू ने बताया.

“पापा..?’’

“मेरे पापा डाक्टर थे, जब हम लोग बहुत छोटे थे तभी उन की डैथ हो गई,’’ खुशबू ने लिखा.

“ओह वैरी बैड… जान कर बहुत दुख हुआ. मैं तुम्हारी फीलिंग को समझता हूं. मेरे भी पापा नहीं हैं.’’ राहुल ने लिखा.

“कोई बात नहीं राहुल, हम लोगों को पापा के बिना रहने की आदत पड़ गई है.’’ खुशबू ने लिखा.

“वैसे खुशबू अपना मोबाइल नंबर दे दो तो हम आपस में बातचीत भी कर सकेंगे,’’ राहुल ने मैसेज भेजा. इस के बाद चैट पर खुशबू ने अपना मोबाइल नंबर राहुल को सेंड कर दिया. मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला चला तो दोनों अपने प्यार का इजहार भी कर बैठे. राहुल और खुशबू प्यार में इतने आगे बढ़ गए थे कि दोनों एकदूसरे से मिलने को बेताब हो गए. आखिर उन के बीच की दूरियां भी जल्द मिट गईं और एक दिन राहुल अमेठी से चल कर साईंखेड़ा आ पहुंचा.

27 साल का गोराचिट्ïटा नौजवान राहुल उस दिन बनठन कर आया था. उसे पहली बार सामने देख कर खुशबू भी अपनी खुशी रोक नहीं पा रही थी. खुशबू ने अपने घर पर मम्मी और छोटी बहन शिखा से उस का परिचय अपने दोस्त के रूप में करवाया. राहुल भी खुशबू की खूबसूरती का दीवाना हो चुका था और महीने 2 महीने में वह साईंखेड़ा आने लगा. साईंखेड़ा आ कर राहुल खुशबू को घुमाने ले जाता और उस के साथ एकांत में रहना पसंद करता.

राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव रामगढ़ का रहने वाला था. उस के पिता रघुनाथ सिंह खेतीबाड़ी करते थे. करीब 3 साल पहले पिता की मौत हो जाने के बाद राहुल हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी में जौब करने लगा था. वह खुशबू पर इस कदर फिदा था कि अपनी कमाई से खुशबू की सारी फरमाइशें पूरी कर रहा  था. अकसर वह खुशबू को गाडरवारा के डमरू घाटी ले जाया करता था. वहां घंटों बैठ कर वे बातें करते थे.

खुशबू ने अपनी मां और छोटी बहन को भी साफ बता दिया था कि वह राहुल सिंह से प्यार करती है और उस से शादी करना चाहती है. खुशबू की मां को भी राहुल पसंद था, मगर छोटी बहन शिखा को यह रिश्ता रास नहीं आ रहा था. वह खुशबू के राहुल के साथ शादी करने के खिलाफ थी. खुशबू की जैसेजैसे उम्र बढ़ रही थी, उस की मां को खुशबू की शादी की चिंता सताने लगी थी. वह सोचती थी कि पति की मौत के बाद कोई रिश्तेदार भी तो उन का साथ नहीं दे रहा. ऐसे में जब खुशबू ने राहुल से शादी करने की बात कही तो मां आसानी से इस रिश्ते के लिए तैयार हो गई.

दिसंबर 2022 में भी राहुल साईंखेड़ा आया था और खुशबू के घर पर रुका था. दोपहर के वक्त जब दोनों कमरे में बैठे हुए थे तो राहुल ने खुशबू को बाहों में भरते हुए कहा, ‘‘खुशबू, तुम्हारे बिना अब मुझ से रहा नहीं जाता.’’

“यही हाल मेरा है राहुल, जब तुम चले जाते हो तो मेरी रातों की नींद गायब हो जाती है. तुम्हारे बिना एकएक पल युग के समान बीतता है.’’ राहुल के बालों में हाथ घुमाते हुए खुशबू ने कहा.

“खुशबू, मैं तुम से जल्द ही शादी कर के तुम्हें हैदराबाद ले जाना चाहता हूं.’’

“राहुल, मेरी छोटी बहन शिखा शादी में अड़ंगा बन रही है. पहले मैं उसे मना लूं फिर शादी भी कर लेंगे,’’ खुशबू ने प्यार जताते हुए कहा.

“मगर ये विरह की आग जो सीने में जल रही है, वह कब ठंडी होगी.’’ राहुल ने खुशबू के होंठों पर चुंबन देते हुए कहा.

“तुम इतनी दूर से मुझ से मिलने आए हो तो ये आग भी बुझा लो, किस ने रोका है तुम्हें.’’ खुशबू ने भी समर्पण करते हुए कहा. खुशबू की इजाजत मिलते ही दोनों एकदूसरे के आगोश में समा गए और अपनी हसरतें भी पूरी कर लीं.

इसी तरह महीने में एक बार दोनों आपस में मिलते थे और अपनी हसरतें भी पूरी कर लेते थे. राहुल की मां उत्तर प्रदेश के रामगढ़ गांव में रहती थी. राहुल जब हैदराबाद से गांव वापस आता तो खुशबू से मिलने जरूर आता था. राहुल ने अपनी मां को भी खुशबू से शादी के लिए मना लिया था.

शादी में छोटी बहन बन रही थी अड़ंगा…

खुशबू अवस्थी अपनी छोटी बहन शिखा से बचपन से ही परेशान रहती थी. शिखा उस से बातबात पर लड़ाईझगड़ा करती थी और बेवजह ही उस से पैसे खर्च करवाती थी. समाज में उसे नीचा दिखाती थी, उस के साथ भेदभाव करती थी, जिस से वह मन ही मन शिखा से नफरत करने लगी थी. जब राहुल से खुशबू का प्रेम संबंध हो गया तो यह बात शिखा को नागवार गुजरी. खुशबू और राहुल जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन शिखा को यह बात पसंद नहीं थी. वह सख्ती से इस का विरोध कर उन दोनों की शादी में अड़ंगा डाल रही थी.

14 फरवरी, 2023 की बात है. राहुल ने हाथ में गुलाब का फूल ले कर उसे वीडियो काल कर के कहा, ‘‘हैप्पी वैलेंटाइन डियर खुशबू.’’ जबाब में खुशबू ने भी फ्लाइंग किस उछालते हुए कहा, ‘‘हैप्पी वैलेंटाइन मेरे सपनों के राजकुमार.’’ शादी को ले कर राहुल ने उस से कहा, ‘‘जानू, दिन तो जैसेतैसे कट जाता है, तुम्हारी याद में कमबख्त रातें नहीं कटतीं. आखिर हम लोग कब शादी करेंगे?’’

“शादी की राह इतनी आसान नहीं है राहुल. तुम्हें पता है, मेरी छोटी बहन रिश्तेदारियों में मेरी बदनामी कर रही है. उस का वश चले तो हमारी शादी कभी नहीं होने देगी. अगर तुम मुझ से शादी करना चाहता हो तो तुम्हें शिखा से छुटकारा दिलाना होगा.’’ खुशबू ने दोटूक शब्दों में कह दिया

“खुशबू, तुम क्या कहना चाहती हो? आखिर शिखा तुम्हारी बहन है, उस से छुटकारा कैसे मिलेगा?’’ राहुल उसे समझाते हुए बोला.

“राहुल, मैं कुछ नहीं जानती, तुम यदि मेरे साथ मिल कर शिखा को हमेशा के लिए मेरे रास्ते से हटाने में मदद करोगे, तभी मैं तुम से शादी करूंगी और यदि ऐसा नहीं कर पाए तो मैं अपना घर छोड़ कर कहीं दूर चली जाऊंगी.’’ खुशबू गुस्से में बोली. राहुल खुशबू की धमकी से डर गया और उस ने खुशबू का साथ देने का वादा कर दिया. खुशबू से शादी करने के लिए राहुल सिंह ने शिखा की हत्या करने की योजना फोन पर ही बना ली.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...