“इशिका आज मैं आ रहा हूं, तुम मुझ से मिलोगी न?’’ प्रेम भरी मनुहार के साथ रोहन पांडु ने कहा.

“भला क्यों, तुम्हें क्या काम है मुझ से...’’ इशिका शर्मा ने इठलाते हुए कहा.

“देखो, नाराजगी छोड़ दो. प्लीज इशिका प्लीज.’’ रोहन अब गिड़गिड़ाते हुए बोला.

“रोहन, मैं तुम से नहीं मिलना चाहती. तुम्हारा व्यवहार मुझे और मम्मीपापा को भी पसंद नहीं है.’’

“इशिका, भला मैं तुम्हारा कभी बुरा चाहता हूं क्या, मैं ने हमेशा ही तुम्हारा कहना माना है. मदद भी की है. यहां तक कि रिपोर्टिंग में भी मैं ने तुम्हारा हर पल साथ दिया है. इस के बावजूद भी क्या तुम मुझे ऐसे ही भुला दोगी?’’ रोहन पांडु ने स्वर में मानो मिश्री घोलते हुए कहा, ‘‘देखो, मैं तुम्हें हमेशा आगे भी मदद करूंगा. तुम जैसे चाहोगी, वैसा ही होगा. बस, एक बार मिल लो फिर सारे गिलेशिकवे दूर हो जाएंगे.’’

“अच्छा, आज नहीं बाद में. आज मम्मीपापा कोरबा गए हुए हैं फिर कभी आना.’’ इशिका ने कहा. यह खबर सुन कर रोहन पांडु खुशी से उछलते हुए बोला, ‘‘इशिका, ऐसा है तो मैं आता हूं. किसी बढिय़ा होटल में तुम्हें खाना भी खिलाऊंगा. बहुत दिन हो गए, हम लोगों ने साथ बैठ कर खाना नहीं खाया, मूवी नहीं देखी. मजा आ जाएगा पहले की तरह. ठीक है, मैं आ रहा हूं.’’ कह कर उस ने काल डिसकनेक्ट कर दी. इशिका शर्मा (21 वर्ष) से बात करने के बाद रोहन पांडु (22 वर्ष) बहुत खुश हुआ.

यह बात 12 फरवरी, 2023 की है. छत्तीसगढ़ का जिला जांजगीर चांपा एक ऐतिहासिक नगर है, जिसे कृषि प्रधान जिले के रूप में भी जाना जाता है. यहां मुख्यरूप से कृषि आधारित व्यवसाय हैं. इसी शहर के वार्ड नंबर 18 में पत्रकार गोपाल शर्मा पत्नी एवं 2 बच्चों इशिका शर्मा और आर्यन शर्मा के साथ रहते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...