‘‘यही कि तुम्हें बार डांसर की नौकरी छोड़नी होगी.’’
‘‘मेरे खर्चे कैसे चलेंगे?’’ कहते हुए ज्योति चिंतित दिखाई दी.
‘‘उस की चिंता तुम्हें करने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हारा पूरा खर्चा उठाऊंगा.’’
‘‘मैं तैयार हूं.’’ ज्योति ने उत्साह से कहा.
उस के बाद दोनों भविष्य की योजनाओं पर घंटों बातें करते रहे. उस के बाद प्रीतेश मुंबई से अपने घर लौट आया. ज्योति को ले कर प्रीतेश और उस की पत्नी के वैवाहिक जीवन में वाकई खटास आ चुकी थी. इसे ले कर दोनों के बीच रोजरोज झगडे़ होते थे. प्रीतेश की पत्नी को यह कतई मंजूर नहीं था कि उस के सिंदूर का बंटवारा हो. वह प्रीतेश पर ज्योति से रिश्ते तोड़ने के लिए दबाव डालती रहती थी. यह बात प्रीतेश को पसंद नहीं थी, इसलिए उस ने पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया था.
ज्योति की बेवफाई ने तोड़ दिया प्रीतेश को
दूसरी ओर ज्योति मुंबई छोड़ कर बठिंडा स्थित अपने घर लौट आई. ज्योति के मुंबई से बठिंडा लौट जाने के बाद प्रीतेश ने उसे बतौर तोहफा बठिंडा में 2 करोड़ रुपए का एक आलीशान फ्लैट खरीद कर दिया. उस फ्लैट में सुखसुविधाएं के सारे साधन थे. यह जनवरी, 2017 की बात है.
अपने पति और ज्योति के संबंधों की बात प्रीतेश की पत्नी से छिपी नहीं थी. जब उसे पति की इस हरकत के बारे में पता चला तो वह आगबबूला हो गई. किसी भी पत्नी के लिए यह बरदाश्त के बाहर की बात थी. इसे ले कर पतिपत्नी के बीच खूब झगड़े होने लगे. इस झगड़े से आजिज आ कर वह प्रीतेश को छोड़ कर हमेशाहमेशा के लिए अपने मायके चली गई.