नेपाल के चितवन क्षेत्र के नारायण घाट से गुजर रहे लोगों की नजर एक बोरी पर पड़ी. उस समय सुबह के साढ़े 11 बजे का समय था. बोरी देख कर एक व्यक्ति ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. उस ने सोचा कि बोरी में कोई सामान होगा. लोगों में आपस में बहस होने लगी कि इस बोरी पर उन का भी अधिकार है. इस के बाद माल की उम्मीद में जैसे ही बोरी का मुंह खोला गया, सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. बोरी में कोई सामान नहीं, बल्कि एक 30-32 साल की महिला की लाश थी.
यह देख कर वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए. फिर एक युवक ने तुरंत चितवन थाने की पुलिस को इस की सूचना दे दी. नेपाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिस ने डौग स्क्वायड भी बुला लिया. पुलिस सबूत जुटाने के प्रयास में थी, इसी बीच पुलिस को कुछ दूरी पर एक बोरी और मिली. उसे खोल कर देखा गया तो उस बोरी में भी एक 20-21 साल के युवक की लाश थी.
2-2 लाशें देखते ही पुलिस के होश उड़ गए. दोनों लाशें किस की हैं? कौन है युवती, कौन है युवक? किस ने की हैं इन दोनों की हत्याएं? 2-2 हत्याएं नेपाल पुलिस के लिए चुनौती बन गईं.
शवों की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. पुलिस समझ गई कि इन दोनों लाशों का आपस में जरूर कोई न कोई संबंध है. यह घटना 22 नवंबर, 2023 की थी.
झोले में छिपा हत्याओं का रहस्य