मनोहर शुक्ला के घर पहुंचते ही नैना और उस के बीच काफी कहासुनी हुई. नैना ने मनोहर शुक्ला को साफ चेतावनी दी कि अगर तुम ने मुझे फ्लैट खरीद कर नहीं दिया तो मैं एसिड पी कर आत्महत्या कर लूंगी. उस के बाद तुम सारी जिंदगी मेरी हत्या के आरोप में जेल में सड़ोगे.
नैना की यह धमकी सुन कर मनोहर शुक्ला के तनबदन में आग लग गई. उसी गुस्से के आवेग में मनोहर शुक्ला ने पीछे से नैना के बाल पकड़ लिए और कहा, “ठीक है जब तुम्हें मरने का ही शौक है तो इस में मैं ही तुम्हारी मदद करता हूं.”
कह कर मनोहर शुक्ला उस को खींच कर बाथरूम में ले गया. वहां पर पहले से ही पानी का एक बड़ा टब भरा हुआ था. बाथरूम में ले जाते ही उस ने उस के मुंह को कई बार टब में भरे पानी में डुबोया और तब तक डुबोता रहा, जब तक उस की मौत नहीं हो गई.
नैना का मर्डर करने के बाद उस की लाश को उस ने बिस्तर पर लिटा दिया. फिर उस का मोबाइल और घर की चाबी ले कर वह अपने काम पर चला गया था.
नेपाल की मूल निवासी 28 वर्षीय नैना महतो अपने भाईबहन के साथ रोजगार की तलाश में मुंबई पहुंची. मुंबई में जाते ही तीनों भाई बहनों ने वसई के नायगांव में एक किराए का मकान लिया और उसी में रहने लगे. वहीं से तीनों के काम की शुरुआत हुई. सब से पहले नैना की बहन जया को एक ब्यूटीशियन के यहां काम मिला. फिर उस के सहारे से ही नैना भी काम पर लग गई. उस के भाई ने भी वहीं पर अपना काम लगा लिया था.