राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहनसहन में चकाचौंध और आधुनिकता घुली आबोहवा से अलग करीब 65 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक पहचान रखने वाला शहर शाहपुर है. वहीं मनोहरपुर इलाके के एकलव्य एकेडमी क्लासेज फौर लाइब्रेरी सेंटर में ग्रामीण परिवेश की शोभा चौधरी (23) पढ़ाई कर रही थी. वह चिमनपुरा के बाबा भगवानदास पीजी कालेज में जियोग्राफी की स्टूडेंट भी थी. वह एमए फाइनल की पढ़ाई के साथसाथ सीईटी की तैयारी भी कर रही थी. इस कारण ही उस ने कोचिंग सेंटर में अक्तूबर 2022 में दखिला लिया था.
दोस्ती की पड़ी बुनियाद
नए साल का पहला दिन था. कोचिंग क्लास खत्म होने पर शोभा जल्दीजल्दी अपनी किताबेंकौपियां बैग में समेट रही थी. इसी जल्दबाजी में उस की एक नोटबुक बेंच के नीचे जा गिरी थी. उस में रखे कुछ खुले पन्ने वहीं आसपास बिखर गए थे. उन्हें समेटने के लिए शोभा नीचे झुकने वाली ही थी कि तभी एक युवक बिखरे पन्ने समेटने लगा. कुछ सेकेंड बाद वह नोटबुक और पन्ने शोभा को देता हुआ बोला, ‘‘हाय! आई एम सुनील बागड़ी. तुम भी बागड़ी मैं भी बागड़ी. अच्छा है न.’’
शोभा मुसकराई, कुछ पल रुक कर बोली, ‘‘तुम्हें कैसे पता मैं...’’
वह तुरंत बीच में ही वह बोल पड़ा, ‘‘अब यह मत पूछो कैसे पता...क्यों पता? तुम्हारे बारे में मुझे बहुत कुछ पता है. तुम्हारा नाम शोभा बागड़ी है, तुम्हारा गठवाड़ में ननिहाल है. कहो तो कुछ और बताऊं?’’
शोभा एक बार फिर मुसकराई और युवक से नोटबुक ले कर बैग में रख ली. बैग पीठ पर टांगती हुई बोली, ‘‘थैंक्स.’’
“सिर्फ थैंक्स? मैं तुम से जानपहचान बनाना चाहता हूं. मेरा घर भी गठवाड़ में है.’’ युवक बोला.