कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसआई की थोड़ी सी सख्ती ने ही उन्हें गिड़गिड़ाने पर विवश कर दिया. अरमान डरते हुए बोला, ''छोड़ दीजिए साहब, मैं कुबूल करता हूं कि मैं ने इन दोनों दोस्तों के साथ मिल कर माहिर की जान ली थी.’’

एएसआई विपिन त्यागी ने उसी समय एसएचओ प्रवीण कुमार को बुला लिया. उन्होंने बहुत गंभीर स्वर में पूछा, ''तो तुम कुबूल करते हो कि माहिर की तुम्हीं तीनों ने हत्या की है?’’

''हां साहब,’’ अरमान हाथ जोड़ते हुए कराहते हुए बोला.

''तुम तीनों ने माहिर की हत्या क्यों की, तुम्हारी उस से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि तीनों ने इतनी बेरहमी से माहिर की जान ले ली?’’

''माहिर मेरे प्यार में कांटा बन गया था साहब. मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं, उसे माहिर हासिल कर लेना चाहता था, मजबूरन मुझे उसे रास्ते से हटाना पड़ा.’’

''मुझे विस्तार से बताओ.’’ एसएचओ इस ट्रिपल लव स्टोरी की हकीकत जानने के लिए उत्सुक हुए तो अरमान ने ऐसी प्रेम कहानी का खुलासा किया, जो आधुनिक प्रेम में युवकयुवती के भटकाव को दर्शाती थी. यह कहानी इस प्रकार थी—

इंस्टाग्राम पर हुई थी जैनब से दोस्ती

अरमान उम्र का 20वां साल पार कर चुका था. इस उम्र में युवा मन में किसी सुंदर लड़की की चाहत अंगड़ाई लेने लगती है. अरमान दिखने में सुंदर था. उस पर कुरता पायजामा ही नहीं, जींस और शर्ट भी खूब जंचती थी. हीरो की तरह रहने वाला अरमान अपने लिए हीरोइन की तलाश कर रहा था.

ये क्राइम स्टोरी भी पढ़ें - प्यार का बदसूरत चेहरा

अरमान को मोबाइल चलाने का शौक था. उसे मालूम था कि फेसबुक पर जवान जवान लड़कियां दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट डालती हैं, उन से दोस्ती की जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...