35 वर्षीय शिल्पा ने 24 वर्षीय प्रेमी मोहम्मद शकील के साथ विदेश जाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. इस से पहले कि वह विदेश जाती, उस के पति सुनील कुमार खेमका का उस के ही घर में मर्डर हो गया. आखिर किस ने और क्यों किया सुनील का मर्डर?

एसएचओ वेदपाल ने एक नजर फांसी से झूलते सुनील पर डाली. वह चुन्नी से झूल रहा था. उस के बाद जब उन्होंने चारों ओर नजर घुमाई, तब चौंक पड़े. दीवारों पर खून के छींटे भी पड़े थे. बिस्तर पर भी खून की बनी धारी थी और वहां खून सने कपड़े पड़े थे, जो सुनील के ही थे. और तो और, कमरे में रखी अलमारी से ले कर फर्श तक पर खून के छींटे थे. 

यह देखते ही एसएचओ समझ गए कि मामला सुसाइड का नहीं, हत्या का है, लेकिन इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. मृतक की तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद फांसी पर लटकाया गया है. इस मामले की सूचना उन्होंने हनुमानगढ़ के एसपी डा. राजीव पचार को दे दी. एसपी ने तुरंत एएसपी बनवारी लाल और सीओ (सिटी) अरविंद बेरड़ को घटनास्थल पर भेज दिया. उन्होंने भी घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. उन्हें भी मामला योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या का लगा. उस के बाद एफएसएल टीम, डौग स्क्वायड एवं एसओबी टीम ने पूरे घर का निरीक्षण कर सबूत जुटाए.

कहानी राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन की रामसिंह कालोनी में रहने वाली युवती शिल्पा खेमका (35) से शुरू होती है. बेहद सुंदर, आकर्षक और हमेशा बनीठनी, सजीसंवरी रहने वाली शिल्पा साड़ी पहनती थी तो उस की चाल से छरहरी देह की कमर में गजब की लोच आ जाती थी. वह दूसरी साधारण औरतों या जींस टीशर्ट वाली लड़कियों से एकदम अलग दिखती थी. और फिर उस का यौवन एक नजर में ही राह चलते लोगों की नजरों में आ जाता था. शिल्पा एक कोचिंग सेंटर में नौकरी करती थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...