कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस पूछताछ में प्यार, धोखा और प्रतिशोध की सनसनीखेज कहानी प्रकाश में आई.

बिहार के सीवान जिले में एक छोटा सा गांव है-बड़वा खुर्द. इसी गांव में भृगुनाथ सैनी अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी भूरी के अलावा एक बेटा और 2 बेटियां मनसा और लालसा थीं. भृगुनाथ सीधासादा किसान था. मेहनत कर वह अपने परिवार का भरणपोषण करता था.

भाईबहनों में लालसा सब से छोटी थी. घर के लोग उसे लाली कह कर पुकारते थे. लालसा उर्फ लाली बेहद खूबसूरत थी. उस की सुंदरता सब की निगाहों की केंद्र बन गई थी. गांव की जिस गली से वह गुजरती, लोग उसे देखते रह जाते. गांव के कई लड़के उस की सुंदरता का बखान करते थे. लेकिन लालसा उन को पास न फटकने देती थी.

लालसा उर्फ लाली पढ़ने में तेज थी. उस ने बसंतपुर के कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी और इंटरमीडिएट की पढ़ाई में जुट गई थी. लालसा को मोबाइल का शौक था. वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो बना कर डालती थी, जिसे युवक खूब लाइक करते थे. लालसा दूसरों के वीडियो भी देखती और लाइक भी करती थी.

लालसा और देशदीपक की दोस्ती एकदूसरे के वीडियो देख कर ही हुई. दरअसल, देशदीपक को भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो डालने का शौक था. दोनों के बीच दोस्ती हुई तो दोनों ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया.

इस के बाद उन की मोबाइल फोन पर बात होने लगी. कभी लालसा देशदीपक को फोन करती तो कभी देशदीपक लालसा को. उन के बीच अब रसभरी बातें भी होने लगी थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...