Love Crime : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली निशा सोनी चंडीगढ़ में रह कर एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी, उसी दौरान पंजाब पुलिस के कांस्टेबल युवराज से उसे प्यार हो गया. युवराज का यही प्यार इतना खूंखार हो गया कि...
युवराज सिंह उस दिन घर पर आया तो उस ने एक रेस्टोरेंट से खाना पैक करा लिया और जब वह घर पर पहुंचा तो उस ने सब से पहले घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया फिर तसल्ली से अपने साथ में लाई व्हिस्की की बोतल खोल ली. वह पैग पीता रहा साथ में स्नैक्स के रूप में मछली के पकोड़े खाता रहा. जब उस ने देखा कि बोतल की व्हिस्की लगभग खाली हो चुकी थी तो उस ने फिर खाना खाने का विचार भी छोड़ दिया. बाथरूम में जा कर उस ने अपने हाथपैर धोए और सीधे बिस्तर में घुस गया. उस ने रजाई अपने चारों ओर लपेट ली. उसे कब नींद आई, उसे पता ही नहीं चला.
तभी अचानक रात को लगभग एक बजे युवराज की नींद टूट गई, उस ने एक बड़ा ही अजीब सपना देखा था, जिस से वह पसीनापसीना हो गया था. उस ने सपने में देखा था कि उस का घर पूरी तरह से टूट कर विखर चुका था. उस की पत्नी रेखा उसे बुरी तरह से गालियां दे रही थी और सभी लोगों के सामने उसे जलील कर रही थी.
सपने में युवराज ने साफसाफ देखा था कि इन सब का कारण उस की प्रेमिका निशा सोनी थी, जिस ने उस की पत्नी रेखा को सारा सच बता दिया था. उस ने रेखा को यह बता दिया था कि युवराज ने उस से प्रेम संबंध बनाए. अपने को अविवाहित बता कर उस का यौनशोषण करने के साथसाथ उसे ब्लैकमेकिंग की धमकी भी दी. यह सपना देखने के बाद युवराज का व्हिस्की का सारा नशा काफूर हो चुका था. वह सोचने लगा कि यदि मेरा यह सपना सच हो गया तो बीवी तो मुझे लात मारेगी ही, जब उस के पुलिस महकमे में यह बात फैलेगी तो वह अपनी नौकरी से तो हाथ धोएगा, साथ ही साथ किसी को भी मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेगा.