Love Story : फैमिली वालों ने हिना पर जितनी बंदिशें लगाईं, उतना ही उस का प्यार गहरा होता गया. वह कई बार अपने प्रेमी हितेश के साथ घर से भाग भी गई. इस के बाद उस के फैमिली वालों ने क्या किया? क्या हिना को उस का प्यार मिल सका? पढ़ें, फैमिली क्राइम की यह खास कहानी.

हिना को न जाने कितनी बार समझाया गया, पर वह अपनी जिद पर अड़ी रही. बेटी की इस जिद से फैमिली के सभी मेंबर परेशान थे. पिता अरविंद सिंह को लगने लगा था कि अगर बेटी हिना ने भाग कर हितेश के साथ मैरिज कर ली तो उन की समाज के सामने इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी. इसलिए उसे अब खत्म करना ही बेहतर होगा. मन में यह विचार आने के बाद अरविंद सिंह ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में अपने भतीजे गजेंद्र सिंह को अहमदाबाद के नरोड़ा स्थित अपने घर बुलाया. गजेंद्र सिंह अहमदाबाद के बाकरोल गांव का उपसरपंच था.

अरविंद सिंह ने भतीजे से कहा, ''गजेंद्र, मैं ने हिना को बहुत समझाया, पर वह मान नहीं रही है. वह अपनी बात पर अड़ी है कि विवाह करेगी तो हितेश से ही करेगी. 3 बार उस के साथ भाग भी चुकी है. अब अगर वह फिर से उस के साथ भागती है तो गांव और समाज में हमारी क्या इज्जत रह जाएगी. हम गांव में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. इसलिए उस का कुछ करना होगा.’’

अरविंद सिंह की बात सुन कर गजेंद्र ने कहा, ''चाचा, मैं हर तरह से आप के साथ हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...