Murder Story : सतपाल ने अपने लंगोटिया यार को खत्म करने का ऐसा खौफनाक प्लान बनाया कि रुह तक कांप जाए. उस ने नरेंद्र को जम कर शराब पिलाने के बाद उसी की कार में डाल कर जिंदा जला दिया. आखिर एक दोस्त क्यों बना गद्दार? पढ़ें, यह दिलचस्प कहानी.

एक दिन जब नरेंद्र टैक्सी ले कर चला गया और तीनों बच्चे स्कूल चले गए तो रीना ने अपने प्रेमी सतपाल को फोन कर दिया, ''हैलो सतपाल, कैसे हो?’’ रीना ने पूछा.

''ये मत पूछो मुझे कि मैं कैसा हूं रीना. तुम्हारी याद से तो मेरा एकएक पल गुजारना मुश्किल हो रहा है.’’ सतपाल ने कहा.

''सतपाल, आज तुम से मिल कर कुछ जरूरी बात करनी है. तुम गोहाना चौराहे पर आ जाना. मैं घर का सामान खरीदने का बहाना बना कर वहां पर आ जाऊंगी. बहुत जरूरी काम है, अच्छा फोन रखती हूं.’’ कहते हुए रीना ने फोन काट दिया. सतपाल अपनी बाइक से जैसे ही गोहाना के चौराहे पर पहुंचा तो उस ने रीना को फोन कर दिया. रीना के बच्चे उस समय स्कूल गए हुए थे. वह तुरंत चौराहे पर पहुंची तो सतपाल उसे अपनी बाइक पर बिठा कर एक रेस्टोरेंट में ले गया, जहां पर दोनों एक केबिन में बैठ गए. सतपाल ने चाय पकौड़ी का आर्डर दे दिया.

''हां रीना, बताओ, क्या विशेष काम है? क्या बात करना चाहती हो मुझ से?’’ सतपाल ने पूछा.

''ये देखो, आजकल नरेंद्र मेरी किसी तरह से रोजरोज जानवरों की तरह कुटाई कर रहा है.’’ कहते हुए रीना ने अपनी पीठ दिखाई.

सतपाल ने देखा कि उस की पीठ पर डंडे के नीले निशान बने हुए थे. उस के चेहरे और होंठों पर भी पिटाई के निशान साफसाफ दिखाई दे रहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...