अजमेर के जयपुर रोड पर स्थित मुख्य रोडवेज बस स्टेंड से प्रसिद्ध मेंंयो कालेज की तरफ जाने वाली प्रमुख सड़क पर मंगलवार होने के बावजूद भी ज्यादा भीड़ नहीं थी. वैसे इस रास्ते पर हर मंगलवार की शाम को भारी भीड़ होती है, क्योंकि यह रास्ता नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर की तरफ भी जाता है. इस के अलावा यही रास्ता नगर के सब से खूबसूरत पर्यटन स्थल आनासागर लेक पर बनी चौपाटी तक भी जाता है, जहां पर रोजाना हजारों लोग घूमने आते हैं.
16 मई, 2023 की शाम करीब 4 बजे इसी सड़क पर एक घबराई हुई खूबसूरत युवती तेजी से स्कूटी दौड़ाती हुई चली जा रही थी. उस युवती का एक परिचित युवक पीछा कर रहा था. इसलिए वह बारबार पीछा कर रहे उस युवक को साइड मिरर में देख रही थी.
उस की घबराहट और बढ़ती जा रही थी, क्योंकि पीछा कर रहे युवक के इरादे उसे ठीक नहीं लग रहे थे. इसी दौरान उस ने साइड मिरर में एक कार देखी. कार उस ने पहचान ली, क्योंकि वह उस के एक परिचित की थी. कार को देख कर उस की घबराहट खत्म हो गई और वह मुस्कराने लगी.
सीआरपीएफ ग्राउंड से आगे जैसे ही वह ओवर ब्रिज को पार कर मेंयो कालेज की तरफ घूमी तो उस की नजर मदार पुलिस चौकी पर पड़ी तो कुछ सोच कर उस ने मदार पुलिस चौकी के सामने फुटपाथ पर अपनी स्कूटी रोक दी और पीछे आ रही कार के पास पहुचने का इंतजार करने लगी.
उसे उम्मीद थी कि पुलिस चौकी होने के कारण वह युवक उसे परेशान करने की हिम्मत नहीं करेगा पर उस युवक पर तो जैसे जुनून सवार था. उस युवक ने पुलिस चौकी के पास आ कर अपना स्कूटर रोक दिया. स्कूटर को चालू हालत में छोड़ कर वह उस युवती के पास जा कर कुछ बोला. जिसे सुन कर युवती अपना आपा खो बैठी और चीखते हुए बोली, “नहीं करूंगी शादी तुम से. मुझे परेशान मत करो वरना मैं पुलिस… इस से पहले कि वह आगे कुछ कहती, युवक ने अपने बैग से चाकू निकाल कर दिनदहाड़े उस युवती पर जानलेवा हमला कर दिया.
युवती को चाकू से घायल कर के वह तुरंत अपने स्कूटर पर सवार हो कर राजा साइकिल चौराहे की तरफ फरार हो गया, जबकि खून से लथपथ युवती जमीन पर गिर कर तड़पने लगी. दिनदहाड़े अलवर गेट थाने की मदार पुलिस चौकी के पास हुई इस सनसनी खेज वारदात से सनसनी फैल गई.
घटनास्थल के ठीक सामने फुटपाथ की थड़ी पर दोस्तों के साथ चाय पी रहे पास की कालोनी में रहने वाले युवक पिंटू सांखला और उस के साथियों ने पहले तो हमलावर युवक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह उन के हाथ नहीं आया.
तब तक युवती के परिचित युवक की कार भी वहां आ गई. उस ने उस युवती की शिनाख्त धौलाभाटा निवासी तृप्ति सोनी चौहान के रूप में की. युवक ने गंभीर रूप से घायल तृप्ति को पिंटू सांखला और उस के साथियों की मदद से उठाया और वहां से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अजमेर के जेएलएन राजकीय चिकित्सालय की तरफ चल दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डाक्टरों ने घायल तृप्ति की जांच कर बताया कि काफी ज्यादा खून बहने के कारण कुछ देर पहले ही उस की मौत हो चुकी हैै. हमलावर ने उस के दिल पर 3 वार किए थे, जिस से उस का दिल कट गया था और अधिक खून बहने के कारण उस की मौत हो गई.
डाक्टरों की बात सुन कर तृप्ति को ले कर आए मददगार और कार से आए युवक अनिल शर्मा की आंखें भर आईं. इसी बीच अजमेर के एसपी चूना राम जाट, सीओ सुनील सिहाग, सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी और थाना अलवर गेट के एसएचओ श्याम सिंह चारण भी अस्पताल पहुंच गए.
उधर घटना की रिपोर्ट 16 मई, 2023 की शाम को मृतका महिला टीचर के मित्र अनिल शर्मा ने अलवर गेट थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि वह महिला टीचर का मित्र है और इंजनियरिंग कालेज अजमेर में प्रोफेसर है. उन्होंने हमलावर विवेक सिंह उर्फ विवान पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि तृप्ति सोनी उसे सिर्फ अपना दोस्त मानती थी, जबकि विवेक सिंह उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था.
इसी मामले को ले कर उस ने दोनों को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि कोई प्यार करने का दम भरने वाला युवक ऐसी बेरहमी से किसी की जान भी ले सकता है.
उन की सलाह पर ही परेशान तृप्ति ने पुलिस से उस की शिकायत करने का मन बना लिया था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी और अनहोनी हो गई. पुलिस अधिकारयों ने हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी पिंटू सांखला से भी घटना की जानकारी हासिल की.
घटनास्थल पर पड़ी स्कूटी और मृतका की चप्पलों के साथ ही पुलिस टीम ने वहां से साक्ष्य उठाने फोटोग्राफ लेने सहित अन्य जरूरी काररवाई पूरी की. तब तक बड़ी संख्या में मीडिय़ाकर्मी भी वहां जुट चुके थे और सोशल मीडिया के जरिए युवती की हत्या की खबर वायरल हो गई.
मृतका युवती की शिनाख्त धौलाभाटा कालोनी निवासी तृप्ति सोनी चौहान पत्नी सूरज चौहान के रूप में हो चुकी थी. स्कूटी की मालकिन ने बताया कि तृप्ति अपनी बेटी को उस के घर छोड़ कर कोई जरूरी काम बोल कर उस की स्कूटी ले गई थी. पुलिस ने मृतका टीचर के परिजनों को भी बुला कर बयान लिए पर वह भी घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सके.
पुलिस चौकी से चंद कदमों के फासले पर हुए इस हत्याकांड से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे. एसपी चूना राम जाट ने हत्याकांड की जांच थाना अलवर गेट के एसएचओ श्याम सिंह चारण को सौंप दी.
अगले दिन आरोपी हुआ गिरफ्तार
अजमेर जैसी धार्मिक एवं शांत नगरी में सरेराह, दिनदहाड़े महिला टीचर की हत्या की जांच एसएचओ ने शुरू कर दी. उन्होंने अपने मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया. इस का सकारात्मक परिणाम भी निकला. उन्होंने आरोपी विवेक सिंह उर्फ विवान को अगले ही दिन 17 मई, 2023 को शहर के बाहर स्थित पहाडिय़ों से गिरफ्तार कर लिया. जहां वह वारदात करने के बाद जा कर छिप गया था.