काल डिटेल्स की जांच में पता चला कि नीलम की मां के मोबाइल से एक नंबर पर अधिकतर बातें होती थीं. मां इस बारे में अनजान थी. तब इस नंबर को खंगाला गया. यह नंबर थाना किरावली के गांव डावली निवासी गणेश का निकला.
पुलिस ने बिना देर किए शाम को गणेश को उस के घर से गिरफ्तार कर लिया. नीलम के परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि नीलम किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत करती है.
सिकंदरा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद गणेश झूठ बोलता रहा. गणेश का कहना था कि नीलम उस से मिलने आई थी. वह उसे छोड़ने गांव आ रहा था. उस का कहना था कि वह रुनकता गांव गया ही नहीं था. नीलम ने उस से कहा कि गांव के बाहर ही छोड़ दो, कोई देख लेगा तो घर वालों को मालूम पड़ जाएगा. वह यहां से पैदल घर चली जाएगी. तब उस ने उसे गांव के बाहर ही छोड़ दिया था.
उस के बाद नीलम के साथ क्या हुआ, उसे नहीं मालूम. उधर, नीलम के घर वाले भी सही सोच रहे थे कि वह घर में मौजूद है तो घटना नहीं कर सकता. पीड़िता के घर वाले भी उस पर शक नहीं कर रहे थे. मगर, पुलिस ने घटना वाले दिन गणेश के मोबाइल की काल डिटेल्स और लोकेशन निकाल कर पूरी घटना का परदाफाश कर दिया.
गणेश के मोबाइल की लोकेशन नीलम के गांव और रुनकता क्षेत्र की आई. गणेश ने इस दौरान मोबाइल खरीदने और रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए औनलाइन भुगतान भी किए थे. इस बात ने उसे सच बोलने पर मजबूर कर दिया.
पुलिस ने उस से कहा कि अब झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं होगा. पुलिस के सख्ती दिखाने पर वह टूट गया. इस के बाद उस ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया. गणेश ने घटना का जुर्म कुबूल कर लिया. उस ने घटना में शामिल अपने गांव के दोस्त संतोष का नाम भी बताया.
पुलिस ने उस के दोस्त संतोष को 11 मार्च, 2023 को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद घटना की जो कहानी सामने आई, वह इस प्रकार निकली—
गणेश नीलम के गांव मांगरौल गूजर में अपनी रिश्तेदारी में आयाजाया करता था. नीलम से 6 महीने पहले उस की दोस्ती हुई थी. एक दिन नीलम अपनी मौसी के घर जा रही थी. गणेश की नजर उस पर पड़ी. वह नीलम की खूबसूरती पर लट्टू हो गया. उस ने पहली बार में ही उसे दिल में बसा लिया.
नीलम को भी इस बात का अहसास हो गया कि युवक उसे चाहत भरी नजरों से देख रहा है. 24 वर्षीय गणेश कसी हुई कदकाठी का जवान युवक था. उसे देख कर 14 वर्षीय नीलम का दिल भी तेजी से धड़कने लगा था. दोनों ने एक दूसरे को पीछे मुड़ कर भी कई बार देखा.
गणेश जब भी नीलम के गांव जाता उस की मुलाकात नीलम से हो जाती. दोनों ही एकदूसरे को देख कर मुसकरा देते थे. जब दो युवा मिलते हैं तो जिंदगी में नया रंग घुलने लगता है. दोनों एकदूसरे से प्यार का इजहार करना चाहते थे. आखिर एक दिन गणेश को मौका मिल ही गया. गणेश बाइक से नीलम के घर के सामने से निकल रहा था. उस समय वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी.
नीलम को देखते ही गणेश ने चुपचाप एक परची गिरा दी. नीलम ने वह परची उठा कर अपने पास रख ली. उस ने घर जा कर एकांत में परची खोली तो उस में एक मोबाइल नंबर लिखा था. नीलम समझ गई कि यह नंबर उसी युवक का है. उस ने बिना देर किए उस नंबर को मिलाया.
दूसरी ओर से ‘हैलो की आवाज आई तो नीलम ने कहा, ”मैं नीलम बोल रही हूं, आप कौन?’‘
नीलम का नाम सुनते ही गणेश खुश हो गया. वह बोला, ”मैं गणेश बोल रहा हूं. आप के गांव में मेरी रिश्तेदारी है, इसलिए वहां आताजाता रहता हूं. आप को जब से देखा है, तब से बात कर ने का मन कर रहा था. इसलिए परची पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया था.’‘ इस तरह गांव की रिश्तेदारी से गणेश ने नीलम को अपने जाल में फंसाया.
फिर एक दिन दोनों की मुलाकात हुई. नीलम ने कहा, ”मैं जिस कालेज में पढ़ती हूं उस कालेज में मैं ने आप को पहले भी देखा है.’‘
इस पर गणेश ने कहा, ”मैं कालेज कम ही जाता हूं.’‘
फिर दोनों को पता चल गया कि वे दोनों एक ही कालेज में पढ़ते हैं. गणेश ने इंटरमीडिएट जबकि नीलम ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर था, लेकिन जब प्यार होता है तो वह उम्र या जाति नहीं देखता.
गणेश गांव में अपनी रिश्तेदारी में आताजाता था. दोनों चोरीछिपे मिल कर एकदूसरे से दिल खोल कर बातें करते थे. अब दोनों के पास एकदूसरे के मोबाइल नंबर भी थे. दोनों मौका मिलते ही मोबाइल पर खूब प्यारमोहब्बत की बातें करते. नीलम अपनी मां के मोबाइल से उन की जानकारी के बिना गणेश से बातें करती थी.
गणेश 3 भाईबहनों में सब से बड़ा है. वह जयपुर स्थित एक सैलून में बाल काटता है. उस की रिश्तेदारी नीलम के गांव में है. वह जब भी अपने गांव आता तो मांगरौल गूजर गांव में अपनी रिश्तेदारी में भी आयाजाया करता था. 12 फरवरी को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आया था. 3 मार्च तक वह वहीं रुका था. इस के बाद वह अपने काम पर जयपुर चला गया. होली पर वह 7 मार्च, 2023 को अपने गांव फिर आया था.
क्यों की गई नीलम की हत्या
9 मार्च को गणेश की नीलम से बाइक पर घूमने चलने की बात हुई. तब नीलम अपनी मां से मौसी के यहां होली खेलने की बात कह कर घर से निकल गई थी. गणेश अपने गांव के ही 23 वर्षीय दोस्त संतोष के साथ नीलम को बाइक से रुनकता घुमाने ले गया. जाते समय मांगरौल के जंगल में गणेश और उस के दोस्त संतोष ने शराब पार्टी की. इस के लिए वे घर से ही शराब की बोतल ले कर आए थे.
इस के बाद गणेश व संतोष उसे बाइक से रुनकता ले गए. वहां एक रेस्टोरेंट में नाश्ता किया. नीलम अपनी मां के मोबाइल से चोरीछिपे गणेश से बात करती रहती थी. बात करने में आसानी रहे, इसलिए गणेश ने नीलम को एक मोबाइल और सिम भी दे दिया.
शाम को गांव लौटते समय दोनों दोस्तों गणेश व संतोष की नीयत में खोट आ गई. वे नीलम को जंगल में खींच कर ले गए. गणेश और उस के दोस्त ने नीलम के साथ रेप किया. मनमानी करने के बाद उन्हें लग रहा था कि नीलम गांव में जा कर सब कुछ बता देगी. इस के बाद दोनों ने उस की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का निर्णय लिया.
इस के लिए उसी के दुपट्टे से उस का गला घोंट दिया. पेड़ से सिर को कई बार टकराया. इतना ही नहीं किशोरी के सिर पर ईंट से प्रहार किया. उस की नाक, मुुंह और आंखों पर घूंसों से ताबड़तोड़ प्रहार किए जिस से आंख, नाक और मुंह से खून निकलने लगा.
नीलम बेहोश हो गई. दोनों को विश्वास हो गया कि वह मर गई है. उसे मरा समझ कर गले में दुपट्टा बांध खींचते हुए जंगल में और अंदर ले गए और कांटों की झाड़ियों के बीच डाल कर फरार हो गए. इस के बाद दोनों अपने घर जा कर सो गए.
इत्तफाक से नीलम बच गई. आरोपियों को दूसरे दिन समाचारपत्रों से पता चला कि नीलम जिंदा है तो दोनों के होश उड़ गए. दोनों भागने की तैयारी में थे. मगर पुलिस ने 10 मार्च, 2023 की शाम को ही डावली निवासी गणेश को पकड़ लिया. इस के बाद उस के साथी संतोष को भी दबोच लिया.
जांच में पता चला कि आरोपी गणेश और संतोष बचपन के दोस्त हैं. संतोष अपने पिता के साथ गांव में ही सैलून की दुकान चलाता है. जबकि गणेश यही काम जयपुर में करता है.
2 दिन इलाज के बाद नीलम की हालत में कुछ सुधार हुआ. उसे जिला अस्पताल से एस.एन. मैडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया था. डाक्टरों ने नीलम को 72 घंटे तक अपनी निगरानी में रखने को कहा. नीलम के सिर में गहरा घाव था, शरीर में जख्म और गले पर सूजन थी. परिजनों का कहना था कि बेटी बस जिंदा बच गई उसे नया जीवन मिला गया.