दिनेश ने महसूस किया कि नामरा की निहायत खूबसूरती उसे अपनी ओर खींच रही है, जबकि नामरा ने भी महसूस किया कि उसे दिनेश के रूप में एक वैसा व्यक्ति मिल गया है, जो भविष्य में मददगार साबित हो सकता है.
उस के बाद 3 महीने के दरम्यान नामरा और दिनेश का कई बार मिलना हुआ. उन के बीच कामकाज की बातों के साथसाथ आज के दौर की प्यारमोहब्बत की बातें होने लगीं. बातोंबातों में दिनेश से नामरा ने बताया कि वह उसे बहुत अच्छा लगता है, हालांकि उस ने विराट बेनीवाल से शादी की है.
दिनेश के दिलोदिमाग में छा गई नामरा
अब दिनेश के दिल में नामरा के लिए कितनी जगह थी, इस का तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर था कि नामरा दिनेश के दिमाग पर छा गई थी. वह उस का खास दोस्त बन चुका था और उस की हर छोटीबड़ी मदद में साथ देने को तत्पर रहता था.
मदद के तौर पर नामरा हमेशा उस से कुछ न कुछ पैसे मांग लिया करती थी. कभी उधार के नाम पर तो कभी उस के प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्च के नाम पर. दिनेश का कहना है कि नामरा ने अपनी बहन की शादी के लिए उस से उधार पैसे मांगे थे.
नामरा यहीं नहीं रुकी, उस ने एक एडवरटाइजमेंट और वीडियो शूट से जुड़े काम के सिलसिले में उस से 50 लाख रुपए एडवांस के तौर पर और ले लिए. लेकिन इस के बाद भी उस का काम शुरू नहीं हुआ.
इस बारे में पूछने पर वह कुछ न कुछ मजबूरियां बताती रही. उस के बाद से दिनेश परेशान रहने लगा. यहां तक कि उस ने कहा कि यदि वह उस का काम नहीं कर पा रही है तो उस के पैसे लौटा दे.
इस के बाद दोनों के मधुर संबंधों में थोड़ी खटास आ गई थी. जबकि नामरा पति के साथ मिल कर उस के पैसों से अपने निजी प्रोजेक्ट के वीडियो शूट कर यूट्यूब पर रेग्युलर डाले जा रही थी. उस के पैसे से ही जगहजगह घूम कर रील्स बना रही थी. फैशनेबल बनी फिर रही थी. मौडलिंग और ब्लौगर की दुनिया में सब से आगे निकल जाने की होड़ में शामिल हो गई थी.
दिनेश काफी समय से परेशान चल रहा था. उसी दौरान उस के पिता ने अपने बैंक से 5 लाख रुपए निकाले जाने के बारे में उस से जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि इतने पैसे उस ने किसे और क्यों ट्रांसफर किए हैं, जबकि उसे वह बिजनैस के लिए पहले से उस की जरूरत के मुताबिक पैसा दे चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने दिनेश को जबरदस्त डांट भी लगाई.
पिता की डांट खा कर दिनेश को लगा कि उस की गलती पकड़ी जा चुकी है. इसलिए इस से पहले कि उस की बात पिता समेत बिजनैस या फ्रैंड सर्कल में फैले और उस की बदनामी हो व इमेज को धक्का लगे, इस से पहले पिता को सारी बात बता देना जरूरी समझा.
इस के बाद दिनेश ने पिता से पूरी बात बताई कि कैसे वह पिछले 7-8 महीने से ब्लैकमेलिंग का शिकार बना हुआ है. दिनेश के पिता बेटे की कहानी सुन कर अवाक रह गए. उन्होंने समझदारी से काम लिया.
वह जानते थे कि उन का बेटा जालसाजी और ठगी का शिकार हो चुका है… और ठगने वाली मीडिया जगत की सेलिब्रिटी लड़की है. ऐसे में वह अपने बचाव के लिए रेप जैसे हथकंडे भी अपना सकती है, इसलिए उस की तरफ से कोई पहल किए जाने से पहले दिनेश का बचाव किया जाना जरूरी है.
दिनेश ने 80 लाख रुपए ऐंठने की कराई रिपोर्ट
यह बात अगस्त, 2022 की है. दिनेश ने पिता के कहने पर गुरुग्राम के थाने में नामरा कादिर और उस के पति विराट बेनीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत में लिखा कि दोनों पतिपत्नी एडवरटाइजिंग के काम के सिलसिले में उस से 6-7 माह के दरम्यान 80 लाख रुपए ले चुके हैं, लेकिन उन्होंने उस का कोई काम नहीं किया है.
उस में नामरा ने बहन की शादी के लिए कुछ पैसे उधार के तौर पर लिए थे. पैसा वापस मांगने पर उल्टे उसे रेप में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने उसे हनीट्रैप में फंसा रखा है और उस की वीडियो क्लिपिंग्स दिखा कर वसूली करते हैं.
इस शिकायत के बाद गुरुग्राम की पुलिस ने नामरा और उस के पति की जांच शुरू की गई. दिनेश के आरोप के मुताबिक उस के साथ जालसाजी और पैसा वसूलने में शामिल होने को ले कर उन्हें कई बार थाने में बुलाया गया, लेकिन वे एक बार भी जांच के लिए नहीं पहुंचे.
उलटे अपने चैनल पर दिनेश के खिलाफ ही आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर अपनी सफाई पेश कर दी. साथ ही बचाव के लिए उन्होंने पहली नवंबर को गुरुग्राम की जिला अदालत में इस केस के सिलसिले में अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल कर दी. अदालत ने उन की अरजी ठुकरा दी.
इस के बाद 24 नवंबर को इस सिलसिले में नामरा और उस के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 388 यानी धमका कर जबरन वसूली करना, 406 आपराधिक तरीके से धोखा देना, 506 यानी धमकाना, 34 यानी साजिश के लिए एक राय होना और 328 यानी जख्मी करना या फिर जहर दे कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना. जैसी धाराओं और इल्जामों के तहत केस दर्ज किया गया.
इस तरह नामरा गुरुग्राम पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर ली गई. जबकि पति विराट बेनीवाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया.
नामरा ने रखा अपना पक्ष
इस मामले पर नामरा ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है. नामरा की ओर से उस के यूट्यूब चैनल पर बताया गया है कि दिनेश यादव ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैं ने उस के 70 से 80 लाख रुपए लूट लिए. उसे ब्लैकमेल कर के और प्यार के झांसे में फंसा के. पहली बात उस ने मुझे 70 से 80 लाख रुपए नहीं दिए और उस ने जितने भी पैसे मुझे दिए वह मेरे काम के लिए दिए थे.