राजधानी दिल्ली के राजघाट पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्थान गांधी दर्शन में 8 मई, 2023 को उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर कलसी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. आयोजन उत्तरी दिल्ली पुलिस के लिए अहिंसक आचरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का था.
इस कार्यक्रम में दिल्ली के उत्तरी जिले के करीब 120 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था. इस मौके पर श्री कलसी ने पुलिस की कार्यक्षमता, कार्यशैली और समाज के प्रति उस की जिम्मेदारी पर चर्चा करते हुए महात्मा गांधी के आदर्श को अपनाने पर जोर दिया.
कलसी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के सिद्धांतों और शिक्षा के अनुरूप सामाजिक परिवर्तन के शक्तिशाली उपकरण के रूप में अहिंसा और शांतिपूर्ण संवाद की वकालत की. कलसी ने यह भी कहा कि आज हमारे पास महात्मा गांधी से बड़ा कोई खजाना नहीं है और उन के सिद्धांत समाज में बदलाव लाने में कारगर हो सकते हैं.
इस मौके पर ही मनोहर कहानियां ने श्री कलसी से पुलिस की जिम्मेदारियों के साथसाथ चुनौतियों, प्रशासनिक समस्याओं, आपराधिक मामलों के निपटारे में उन की भूमिका, क्राइम की रोकथाम, आम नागरिकों की सुरक्षा आदि के संबंध में लंबी बातचीत की.
अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए श्री कलसी ने बताया कि वह पंजाब राज्य के कपूरथला जिले के नडाला गांव से आते हैं. पिता सुरेंद्र सिंह कलसी ट्रांसपोर्ट के कारोबार में थे, लेकिन उन्हें पुलिस की नौकरी पसंद थी. दादा भारतीय सेना में थे. मां श्रीमती इकबाल कौर पंजाब सरकार के नडाला स्कूल से रिटायर्ड लेक्चरर हैं. 2 बहनें अमेरिका में डाक्टर हैं और पत्नी भी एमबीबीएस हैं. पत्नी की नियुक्ति केंद्र सरकार में है.