Haryana Crime : कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा ही नहीं, बल्कि देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना हरियाणा के रोहतक की है, जहां 22 साल की हिमानी नरवाल की हत्या की गई फिर उस के शव को सूटकेस में भर कर फेंक दिया गया. अब शव को ले कर जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी सचिन को अरैस्ट कर लिया गया है, जो हिमानी का दोस्त बताया जा रहा है और बहादुरगढ़ का रहने वाला है.
सूत्रों का कहना है कि हिमानी की हत्या उस के घर में ही की गई थी. जिस सूटकेस में हिमानी के शव को बरामद किया गया है, भी हिमानी का ही था.
आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
जब आरोपी को पकड़ा गया तो उस के पास से हिमानी का आईफोन मिला, इस में आरोपी ने अपना सिमकार्ड डाल रखा था. जिस के जरिए उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस को सौंपा था. हरियाणा के रोहतक शहर में पहली मार्च, 2025 शनिवार को पूर्वांह करीब 11 बजे सांपला बस स्टैंड पर काफी भीड़भाड़ जमा थी. उसी भीड़ में से एक शख्स की नजर सड़क के किनारे पड़े एक नीले रंग के बड़े से सूटकेस पर पड़ी. इस के बाद वहां के लोगों ने पुलिस को इस सूटकेस के बारे में सूचित किया.
इस के बाद सांपला थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जब पुलिस ने सूटकेस को खोला तो सभी के होश उड़ गए, क्योंकि उस में एक जवान लड़की की लाश थी. युवती के हाथों में मेहंदी और गले मे काले रंग की चुन्नी थी.