America : अमेरिका जा कर भविष्य बनाने और मोटा पैसा कमाने का सपना देखने वालों में अधिकतर पंजाब और हरियाणा के लोग एजेंटों के जरिए 'डंकी रूट’ अपनाते रहे हैं. जबकि वे वहां के अवैध प्रवासी होते हैं. नई ट्रंप सरकार पहले दिन से ही उन के खिलाफ सख्ती अपनाने लगी, जिस से उन की उम्मीदों पर पानी फिर गया. लाखों रुपया खर्च करने के बावजूद बेडिय़ों में लौटे लोगों की आपबीती दुखद दास्तान बन गई, साथ ही जालसाजी का एक ऐसा कुरूप चेहरा भी सामने आया कि...

कपूरथला जिले के भोलाथ इलाके की रहने वाली 30 वर्षीय लवप्रीत अपने 11 वर्षीय बेटे के भविष्य को ले कर टेंशन में थी. उस ने इलाके के कई लोगों के अमेरिका में अच्छी आमदनी वाली नौकरी और रोजगार मिलने के बारे में सुन रखा था. कुछ साल पहले उस का पति भी अमेरिका जा चुका था. उसे  मालूम हुआ था कि वहां डालर में कमाई होती है.

एक डालर करीब 87 रुपए के बराबर होता है. वहां सामान्य काम करने वाले को काम के अनुसार 7 से 15 डालर प्रति घंटे के हिसाब से पैसा मिलता है. अगर कोई व्यक्ति टेक्निकल काम का जानकार है और उसे किसी कंपनी में नौकरी मिल गई तो सालाना 40 से 50 हजार डालर की सैलरी हो सकती है.

लवप्रीत की इच्छा थी कि उस का बेटा भी अमेरिका जा कर कामधंधा सीखे और वहीं काम करे. उस के पति की भी यही मंशा रही कि वह अपने परिवार को जितना जल्द हो सके, अमेरिका बुला ले. इस के लिए उस ने तैयारी की थी. पैसे इकट्ठे कर लिए थे. लवप्रीत भी अपनी पुश्तैनी जमीन बेच कर कुछ पैसे जमा कर चुकी थी. अपने बेटे के साथ अमेरिका जाने की तैयारी तब पूरी हो गई थी, जब उस के पति ने भी उन्हें अमेरिका लाने के लिए एजेंटों को 1.05 करोड़ रुपए दे दिए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...