कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2 अगस्त, 2023 की पूरी रात तक सना से न मेहरुनिशा की बात हुई और न ही घर वालों के पास उस की कोई काल आई. उस रोज सुबह की काल ही घर वालों के लिए सना की आखिरी काल थी. घर के लोगों ने किसी तरह से रात काटी. अगले रोज 3 अगस्त को मेहरुनिशा अपने बेटे को ले कर नागपुर जिले के मानकापुर थाने गईं.

उन्होंने थाने में अपनी बेटी सना खान के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी. मामला एक बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी से जुड़ा था. गुमशुदगी की शिकायत भी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की सक्रिय सदस्य की तरफ से की गई थी. लिहाजा पुलिस ने तत्काल ऐक्शन लिया. एसआई एच.सी. पगारे के साथ 4 सदस्यीय पुलिस टीम बनाई गई. टीम सीधे जबलपुर गई. उस के साथ सना के परिवार वाले भी गए.

नागपुर पुलिस सीधे गोरा बाजार पुलिस थाने पहुंची, जहां अमित साहू और सना के विषय में जानकारी मिल सकती थी. इस के बाद महाराष्ट्र पुलिस मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित बिलहरी पहुंची. यहीं के राजुल अपार्टमेंट में उस का पति अमित साहू रहता था. लेकिन पुलिस को उस के फ्लैट पर ताला लगा मिला. एमपी पुलिस के साथ मिल कर महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट में अमित के फ्लैट के आसपास के लोगों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की.

जांच टीम को वहां सना के बारे में कोई ठोस जानकारी भले ही नहीं मिल पाई हो, किंतु एक चौंकाने वाली जानकारी जरूर मिली. अपार्टमेंट के कुछ लोगों ने दबी जुबान में बताया कि 2 अगस्त को साहू ने सना के साथ यहीं पर मारपीट की थी. घर पर तलाशी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने कलेक्टर से अनुमति मांगी. कार्यपालक मजिस्ट्रैट की उपस्थिति में अमित साहू के घर का ताला तोड़ा गया. पुलिस ने तलाशी ली, इस दौरान सना की मां, उस के भाई सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...