सुरंग बना कर जेल से भाग गया था अल चापो
साल 1985 में अल बेदरीनो का नाम एक अधिकारी की हत्या में आने के बाद उसे 1989 में गिरफ्तार कर लिया गया. उस के बाद गुआदलहारा ड्रग कार्टेल बिखर गया, जिसे फिर से बना कर अल चापो ने सिनालोआ कार्टेल का नाम दिया. इस तस्करी में उस ने नया तरीका ईजाद किया, जिस में सुरंगों का इस्तेमाल किया गया.
इस तरीके को अपनाने के लिए उस ने 1992-93 के दौर में पूरे सिनालोआ में अनगिनत इमारतें और सुरंगे बनवाईं, लेकिन 1993 में चर्च के एक कार्डिनल की मौत हो गई. इस मामले में अल चापो को हत्या, ड्रग्स सहित कई आरोपों में ग्वाटेमाला से गिरफ्तार कर 20 साल की सजा सुना कर प्यूएंते ग्रांद जेल में भेज दिया गया.
कई साल जेल में रहने के बाद साल 2001 में अल चापो जेल से फरार हो गया. फिर वह 13 साल पुलिस की पकड़ में नहीं आया और इस दौरान उस ने दुनिया के हर कोने में सिनालोआ कार्टेल के जरिए तसकरी की. साल 2009 में अल चापो का नाम फोब्र्स के सब से अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हुआ, जोकि 2013 तक बना रहा.
फिर 2014 में अल चापो को गिरफ्तार कर आल्टपीनो की जेल में रखा गया. लेकिन डेढ़ साल ही बीता था कि जुलाई 2015 में अल चापो जेल में सुरंग बना कर मोटरसाइकिल के जरिए फिर फरार हो गया. इस प्लान में अल चापो की मदद उस की बीवी एमा कोरोनेल आइसपूरो ने की थी. पहले एमा ने जेल के बगल में जमीन खरीदी फिर बिल्डिंग बनवाई और उसी के रास्ते अल चापो की बैरक तक एक सुरंग बनाई.
एमा ने इस काम के लिए कुछ जेल अधिकारियों को घूस भी दी थी. हालांकि 8 जनवरी, 2016 के दिन अल चापो को एक मुठभेड़ के बाद लास मोचिस, सिनालोआ में पकड़ लिया गया था. फिर 2017 में उसे अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया गया, जहां न्यूयार्क की अदालत में उस पर मुकदमा शुरू हुआ. साल 2019 में अदालत ने अल चापो को आजीवन कारावास के अलावा 30 साल की सजा सुनाई.
कौन कितना कुख्यात कार्टेल
मैक्सिको के ड्रग कार्टेल दशकों से लगातार बने हुए हैं. कई बार बिखरने की स्थिति में आने के बावजूद नए गठबंधन बनते रहे. अपना वजूद बनाए रखने के लिए एकदूसरे से लड़ते रहे हैं. ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सब से महत्त्वपूर्ण मादक पदार्थों की
तस्करी के खतरे पैदा करने वाले कार्टेल ही हैं.
मैक्सिको के सब से बड़े कार्टेल सिनालाओ के अलावा दूसरे कार्टेल भी सक्रिय हैं. इन में गल्फ कार्टेल, लास जीटास, जुआरेज, जेलिस्को, बर्तेन लेव्लया के नाम मुख्य हैं. जेलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (सीजेएनजी) 2010 में सिनालोआ से अलग हो कर बना था. देश के दोतिहाई से अधिक हिस्से में इस का वर्चस्व है तथा मैक्सिको के सब से तेजी से बढ़ते कार्टेल में से एक है. डीईए के अनुसार, यह मादक पदार्थों की
तसकरी गतिविधियों का तेजी से विस्तार करने और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है.
यह अमेरिकी दवा बाजार के एक तिहाई से अधिक की आपूर्ति करती है. जेलिस्को कार्टेल लास जीटास कार्टेल के 35 लोगों का मर्डर कर शवों को राजधानी में फेंकने के बाद चर्चा में आया था. इन में गल्फ कार्टेल सिनालोआ का सब से धुर प्रतिद्वंदी कार्टेल है. इस का मैक्सिको के खाड़ी वाले क्षेत्रों में कब्जा है. गल्फ
कार्टेल की क्षमता का आधार पूर्वोत्तर मैक्सिको में है. इस का प्रभाव विशेष रूप से तमाउलिपास और जकाटेकास राज्यों में है. माना जाता है कि यह उन क्षेत्रों में जेलिस्को के सदस्यों के साथ काम कर रहा है.
इसी तरह लास जीटास पुलिस और सेना के भगोड़ों द्वारा बनाया गया कार्टेल है. यह कार्टेल मर्डर करने में माहिर है और हत्या के बाद शवों पर जेड-40 का निशान बना देता है. जेटास को 2007 में डीईए द्वारा देश के सब से तकनीकी रूप से उन्नत, परिष्कृत और हिंसक समूह के रूप में चुना गया था. यह 2010 में गल्फ कार्टेल से अलग हो गया और पूर्वी, मध्य और दक्षिणी मैक्सिको के क्षेत्रों पर हावी हो गया था. हालांकि,
हाल के वर्षों में इस ने सत्ता खो दी है.
साढ़े 3 लाख से ज्यादा हत्याएं हुईं मैक्सिको में
जुआरेज कार्टेल का दबदबा अमेरिका से जुड़ी सीमा पर बना हुआ है. एक तरह से इस का उसी सीमा पर कब्जा है, जिसे रोकने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीवार बनाने की घोषणा की थी. इसे चुनावी मुद्दा बना कर चुनाव तो जीत गए थे, लेकिन इस वादे को पूरा नहीं कर पाए. खैर, जुआरेज के पास सब से प्रभावकारी शार्पशूटर स्पाइनरों की प्राइवेट आर्मी है.
सिनालोआ के एक लंबे समय से प्रतिद्वंदी जुआरेज का उत्तरमध्य राज्य चिहुआहुआ में न्यू मैक्सिको और टेक्सास से सीमा के पार अपना गढ़ है. हाल के सालों में यह गिरोह कई गुटों में बंट गया है. जबकि बर्तेन लेव्लया कार्टेल 4 भाइयों ने बनाया था. चापो से गैंगवार के कारण 2 भाई मारे गए. 2 इंजीनियर इस के सरगना हैं.
ला फमिलिया मिचोआकाना (एलएफएम) नाम का कार्टेल पश्चिमी मैक्सिको के मिचोआकेन राज्य में सक्रिय है. साल 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस गिरोह के सदस्यों को महत्त्वपूर्ण विदेशी नशीले पदार्थों के तस्कर बताते हुए विदेशी नारकोटिक्स किंगपिन कहा था. उस पर आर्थिक पाबंदियां भी लगाई गई थीं. वैसे हाल के वर्षों में यह कमजोर हुआ है.
फलफूल रहा है सिंथेटिक ड्रग का कारोबार
मैक्सिकन ड्रग कार्टेल यूएसए को कोकीन, हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं. कार्टेल और नशीली दवाओं के व्यापार ने मैक्सिको में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और हिंसा को बढ़ावा दिया. हालांकि मैक्सिको ने 2006 में कार्टेल के खिलाफ काररवाई एक युद्ध शुरू में किया, जिस के लिए अमेरिका ने उसे सुरक्षा और मादक द्रव्यों के खिलाफ सहायता के रूप में अरबों डालर दिए थे.
कहने को तो मैक्सिकन अधिकारी एक दशक से अधिक समय से ड्रग कार्टेल के खिलाफ घातक लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें बहुत ही कम सफलता मिल पाई है. राजनेताओं, छात्रों और पत्रकारों सहित हजारों मैक्सिकन हर साल संघर्ष में मारे जाते हैं.
साल 2006 के बाद से, जब सरकार ने कार्टेल पर युद्ध की घोषणा की, मैक्सिको में 3,60,000 से अधिक हत्याएं हुई हैं. अमेरिका ने अपने दक्षिणी पड़ोसी मैक्सिको की मदद के लिए उस की सुरक्षा बलों को आधुनिक बनाने, अपनी न्यायिक प्रणाली में सुधार करने और उस की दक्षिणी सीमा पर प्रवास को रोकने के उद्देश्य से विकास परियोजनाओं पर अरबों डालर खर्च किए हैं.
वाशिंगटन ने मैक्सिको के साथ अपनी सीमा पर सुरक्षा और निगरानी संचालन को मजबूत कर के अमेरिका में अवैध दवाओं के प्रवाह को रोकने की भी मांग की है. मैक्सिकन ड्रग ट्रैफिकिंग संगठन (डीटीओ), जो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन भी कहा जाता है, अमेरिका में कोकेन, फेंटेनाइल, हेरोइन, मारिजुआना और मेथामफेटामाइन के आयात और वितरण का काम करता है.
मैक्सिकन आपूर्तिकर्ता अधिकांश हेरोइन और मेथामफेटामाइन उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं, जबकि कोकीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर कोलंबिया में किया जाता है. उसे मैक्सिकन आपराधिक संगठनों द्वारा अमेरिका में ले जाया जाता है. मैक्सिको चीन के साथ फेंटेनिल का भी एक प्रमुख स्रोत है, जो हेरोइन की तुलना में 50 गुना अधिक शक्तिशाली सिंथेटिक ड्रग है.
ड्रग कार्टेल अब नए जमाने के ड्रग का कारोबार करने लगे हैं, उन में चीन से आयातित कैमिकल से बना सिंथेटिक ड्रग है. चीन से सिंथेटिक कैमिकल इलेक्ट्रौनिक सामान में छिपा कर मैक्सिको के विभिन्न बंदरगाहों पर पहुंचता है. यहां से कैमिकल कारखानों में जाता है. मैक्सिको का ड्रग कार्टेल सिंथेटिक ड्रग फेंटेनिल बनाता रहा है. इस ड्रग को बनाने की कीमत हेरोइन, मारिजुआना या अफीम से बहुत कम होती है. वह चीन से सिंथेटिक कैमिकल का आयात कर लेता है.
ड्रग कार्टेल ने मैक्सिको के जंगलों में फेंटेनिल को बनाने के लिए देसी कारखाने बना रखे हैं. पाउडर में कैमिकल को मिला कर इन्हें फेंटेनिल टैबलेट में बदल दिया जाता है. यह कितना खतरनाक और जानलेवा है, इस का अंदाज अमेरिका में ड्रग से हुई मौतों से लगाया जा सकता है. 2021 में फेंटेनिल ओवरडोज से अमेरिका में 2 लाख लोगों की मौत हो गई थी. फेंटेनिल को दर्द निवारक के रूप में मैडिकल स्टोर्स में बेचा जाता है.
कैसे बढ़ते चले गए ड्रग कार्टेल
ड्रग कार्टेल के बढऩे और बने रहने के कारणों के बारे में विशेषज्ञ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ताकतों की ओर इशारा करते हैं. मैक्सिको में कार्टेल अपने काफी बड़े मुनाफे के एक हिस्से का उपयोग न्यायाधीशों, अधिकारियों और राजनेताओं के ऊपर करते हैं.
वे अधिकारियों को सहयोग करने के लिए भी बाध्य करते हैं. यही कारण है कि उन के द्वारा पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्याएं भी खूब होती हैं. बीते साल 2021 में देश के मध्यावधि चुनाव से पहले दरजनों राजनेता मारे गए, जिन में से कई मौतों के लिए कार्टेल को जिम्मेदार ठहराया गया.
मैक्सिको में लगातार एक ही राजनीतिक पार्टी इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरआई) का शासन होने का भी कार्टेल ने खूब फायदा उठाया और 7 दशकों के दौरान कार्टेल फलेफूले. वहां के राजनीतिक ढांचे के भीतर घुस कर कार्टेल के सदस्यों ने भ्रष्ट अधिकारियों का एक व्यापक नेटवर्क तैयार कर लिया, जिस के माध्यम से वे वितरण अधिकार, बाजार तक पहुंच और सुरक्षा हासिल करने में सक्षम होते चले गए.
साल 2000 में पीआरआई का अटूट शासन कंजर्वेटिव नैशनल एक्शन पार्टी (पैन) के अध्यक्ष विसेंट फौक्स के चुनाव के साथ समाप्त हो गया. सत्ता में नए राजनेता आए और कार्टेल पर जब अंकुश लगाने की बारी आई, तब कार्टेल ने उन के साथ संबंध बनाने एवं राज्यों पर अपनी पकड़ को फिर से स्थापित करने की कोशिश में सरकार के खिलाफ हिंसा तेज कर दी.
मैक्सिकन कार्टेल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1980 के दशक के अंतिम सालों में ड्रग तस्करी के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए तब बहुत बड़ी भूमिका निभानी शुरू कर दी थी, जब अमेरिकी सरकारी एजेंसियों ने कोकीन की तस्करी के लिए कोलंबियाई कार्टेल द्वारा उपयोग किए जाने वाले कैरेबियन नेटवर्क को तोड़ दिया था.