स्विस महिला की हत्या का रहस्य

20 अक्तूबर, 2023 की सुबह वायरलेस से पश्चिमी दिल्ली के थाना तिलक नगर को सूचित  किया गया कि एमसीडी स्कूल के पास एक काली पौलीथिन में किसी महिला का शव पड़ा है. सूचना थाने के एसएचओ संजीव कुमार को दी गई. वह एसआई विकास फुगेडिय़ा, एएसआई प्यारे लाल, दीपक, हैडकांस्टेबल मोहित को साथ ले कर तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.

सुबह के पौने 9 बजे का वक्त हो गया था. धूप खिल गई थी. सुबह का वक्त होने के कारण अभी सड़कों पर ट्रैफिक का ज्यादा जोर नहीं था. इसलिए पुलिस टीम जल्दी ही घटनास्थल पर पहुंच गई.

घटनास्थल के पास काफी भीड़ जमा हो चुकी थी. एमसीडी स्कूल के पास लाश पड़ी है, यह सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी. वहां के निवासी यह जानने की जिज्ञासा लिए घटनास्थल की तरफ जा रहे थे कि मरने वाली कौन महिला है. पुलिस वैन वहां पहुंची तो भीड़ काई की तरह छंटती चली गई. तमाशबीन लोग वहां से गए नहीं, केवल लाश से कुछ दूरी बना कर खड़े हो गए.

एसएचओ संजीव कुमार, एसआई विकास और एएसआई प्यारे लाल उस काली पौलीथिन के पास आ गए.

पुलिस ने लाश से पौलीथिन पूरी तरह हटा दी तो उस में एक गोरी चमड़ी वाली विदेशी युवती की लाश निकली. उस की उम्र 30 साल की लग रही थी. सब से चौंकाने वाली बात यह थी कि युवती के हाथपैरों में लोहे की जंजीर बंधी थी. जंजीर में ताला भी लगा था.

युवती को इस प्रकार जंजीरों से बांध कर ताला क्यों लगाया गया है, वहां मौजूद पुलिस टीम की समझ में नहीं आया. युवती के जिस्म पर चोट के निशान देख कर यह अनुमान लगाया गया कि इस की हत्या करने से पहले इसे प्रताडि़त किया गया होगा.

एसएचओ संजीव कुमार ने लाश के बारे में डीसीपी विचित्र वीर और एसीपी सुरेंद्र कुमार को सूचित कर दिया, क्योंकि वह युवती विदेशी मूल की थी.

SK SINGH INSP

इंस्पेक्टर एस के सिंह

युवती की लाश तिलक नगर क्षेत्र में एमसीडी स्कूल के पास मिलने की जानकारी दे दी. इस के बाद उन्होंने फोरैंसिक टीम को वहां बुलवा लिया. यह टीम अपने काम में लग गई. थोड़ी देर में डीसीपी विचित्र वीर और एसीपी सुरेंद्र कुमार मौके पर आ गए. दोनों ने लाश का बारीकी से निरीक्षण किया. वहां पर हत्यारे ने ऐसा कोई सुराग नहीं छोड़ा था.

एसीपी सुरेंद्र कुमार

डीसीपी विचित्र वीर के कहने पर एसएचओ संजीव कुमार ने एक घंटे के अंदर स्पैशल टीम और दीनदयाल उपाध्याय हौस्पिटल से 2 डाक्टरों को वहां बुला लिया.

डाक्टरों ने युवती की लाश की जांच कर के बताया कि काफी टौर्चर करने के बाद युवती को गला घोंट कर मारा गया है. इस की मौत 3 दिन पहले हुई है, लाश सडऩे लगी है.

इंस्पेक्टर हरी सिंह

डीसीपी ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने के निर्देश दिए. स्पैशल टीम और थाना पुलिस टीम ने सड़कों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करनी शुरू की तो एक कैमरे में उस स्थान पर जहां लाश पाई गई थी, एक सैंट्रो कार नजर आई.

कार की दिशा से अनुमान लगाया गया कि इसी कार में हत्यारा युवती की लाश को यहां ले कर आया और लाश फेंक कर चला गया है. कार की नंबर प्लेट को जूम कर के देखने पर नंबर स्पष्ट हो गया. उसे नोट कर लिया गया.

फोरैंसिक टीम ने वहां से काफी सूक्ष्म सुराग एकत्र कर लिए थे. सभी काररवाई पूरी कर लाश का पंचनामा तैयार कर के लाश को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

हत्यारे तक कैसे पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट अथारिटी से सैंट्रो कार के रजिस्ट्रैशन नंबर से मालिक का पता निकाल लिया.

उस के पास पुलिस टीम पहुंची तो उस ने बताया कि उस ने सैंट्रो कार को जनकपुरी में एक युवती को 2 महीने पहले बेच दिया था. उस के पास से सैंट्रो कार खरीदने वाली युवती का जो एड्रैस मिला, वह जांच करने पर फरजी निकला.

पुलिस टीम का नेतृत्व खुद एसएचओ संजीव कुमार कर रहे थे. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों में नया जोश भरते हुए आदेश दिया, ”सैंट्रो कार हमें हत्यारे तक पहुंचाएगी. आप सभी जनकपुरी के चप्पेचप्पे पर तलाश करें. कार जनकपुरी के एड्रैैस पर फरजी तरीके से ली गई है, उम्मीद है कि हत्यारा जनकपुरी का ही होगा. मैं समझता हूं कि कोशिश करने पर हमें सफलता अवश्य मिलेगी.’’

पुलिस टीम जनकपुरी में फैल गई. जनकपुरी की हर गली को देखा गया, खाली मैदान और कार पार्किंग में भी चैक किया गया. मेहनत की गई तो उस में पुलिस को सफलता भी मिल गई.

जनकपुरी के बी ब्लौक क्षेत्र में एक जगह वह संदिग्ध सैंट्रो कार पुलिस को खड़ी मिल गई. वहां मौजूद 2-3 युवकों से कार के मालिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बता दिया कि यह कार यहां रहने वाले गुरप्रीत सिंह की है. उन्होंने दूर से ही पुलिस को गुरप्रीत का मकान भी दिखा दिया.

पुलिस ने उस मकान के दरवाजे पर पहुंच कर घंटी बजाई तो दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति पुलिस देख कर उलटे पैर भागा. पुलिस ने दौड़ कर उसे अंदर दबोच लिया. पूछने पर उस ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह बताया.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे और सैंट्रो कार को साथ ले कर पुलिस टीम थाना तिलक नगर लौट आई.

क्यों की गई लीना की हत्या

गुरप्रीत सिंह के पकड़े जाने की जानकारी डीसीपी विचित्रवीर और एसीपी सुरेंद्र कुमार को दे दी गई. उच्चाधिकारियों के सामने गुरप्रीत से पूछताछ शुरू की गई.

”क्या नाम है तुम्हारा?’’एसएचओ संजीव कुमार ने पूछा.

”गुरप्रीत सिंह है साहब.’’

”इस युवती को पहचानते हो?’’संजीव कुमार ने मोबाइल से ली गई विदेशी युवती की लाश का फोटो गुरप्रीत को दिखा कर प्रश्न किया

”यह लीना बर्गर है साहब, स्विट्जरलैंड में रहती है.’’

”स्विटजरलैंड की है तो यह तुम्हारे संपर्क में कैसे आ गई थी?’’

”यह मेरी दोस्त थी साहब. मैं 2021 में पहली बार स्विट्जरलैंड गया था, तब यह मेरे संपर्क में आ गई थी.’’

”तुम ने इस की हत्या क्यों की?’’

गुरप्रीत तुरंत जवाब नहीं दे सका. संजीव कुमार ने उसे घूरा, ”मेरी बात का जवाब दो, तुम ने लीना बर्गर की हत्या क्यों की?’’

”मैं उसे चाहने लगा था, साहब.’’गुरप्रीत ने लंबी सांस भर कर कहा, ”लीना मुझे अच्छी लगती थी. मैं ने उस के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह किसी और को प्यार करती थी, उस से शादी करना चाहती थी. मुझे इसी बात पर गुस्सा आ गया और मैं ने उस की हत्या कर दी.’’

”यदि तुम को लीना की हत्या करनी थी तो तुम ने उस के हाथपांव लोहे की जंजीर से बांध कर ताला क्यों लगाया? तुम ने उस की हत्या करने से पहले उसे टौर्चर भी किया था, इस की क्या वजह थी?’’इस बार डीसीपी विचित्रवीर ने प्रश्न कर दिया.

”मैं लीना को डराधमका कर अपने पक्ष में करना चाहता था. इसीलिए मैं ने उसे जंजीर से बांधा और पीटा भी था.’’

”तुम ने लीना बर्गर को कब मारा था?’’

”तारीख मुझे याद नहीं है साहब. हां, मैं यह कुबूल करता हूं कि लीना की हत्या कर देने के बाद मैं ने लाश को कार में रखा. 2 दिन तक लाश कार में रख कर मैं दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा, लेकिन मुझे कहीं भी लाश फेंकने के लिए उचित ठिकाना नहीं मिला.

”तीसरे दिन मैं लाश को ले कर रात के वक्त घर से निकला. मैं ने लाश को काली पौलीथिन में बांध दिया था ताकि उस में से बदबू न फैले. मैं रात के अंधेरे में सुनसान पड़े एमसीडी स्कूल के पास आया और लाश वहां डाल कर भाग गया.’’

गुरप्रीत ने खोले गहरे राज

”तुम्हारा मोबाइल फोन कहां पर है?’’एकाएक डीसीपी विचित्र वीर ने पूछ लिया.

”वह तो घर पर ही रह गया है साहब.’’

लीना बर्गर के हत्यारे गुरप्रीत सिंह के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले कर देखा तो उस में गुरप्रीत के संपर्क में कितने ही विदेशी युवकयुवतियों के कौंटेक्ट नंबर मिले. इस के अलावा उस के फोन पर विदेशी लोगों ने लाखों रुपया पेटीएम व अन्य ऐप द्वारा भेजा था.

यह ऐसी जानकारी थी, जिस के खुलासे ने यह जाहिर कर दिया कि गुरप्रीत कोई मामूली व्यक्ति नहीं है. वह अपने अंदर बहुत गहरे राज छिपाए हुए है. यह जानने के लिए उसे रिमांड पर लेना जरूरी हो गया. इस से पहले उस के मोबाइल को खंगालने के लिए मोबाइल सर्विलांस विभाग के हवाले कर दिया गया.

किसी मकसद से उस ने लीना बर्गर को फांसा था, यह मोबाइल जांच से मालूम हो सकता था.

गुरप्रीत को दूसरे दिन न्यायालय में पेश कर के 3 दिन की रिमांड पर ले लिया गया.  रिमांड के दौरान गुरप्रीत ने जो कुछ बताया, वह इस प्रकार है—

33 साल का गुरप्रीत बांका नौजवान था. उस के पिता अर्जुन सिंह खुद को तंत्रमंत्र का महान ज्ञाता बताते थे. पश्चिमी दिल्ली में उन्होंने तंत्रमंत्र की दुकान खोल रखी थी, जिस में टोनेटोटके, जादू आदि से संबंधित पुस्तकें, रत्न और ज्योतिष का सामान बेचा जाता था. वह परेशान, कारोबार में विफल, धन की हानि होने और प्रेम मिलन बाधा होने वाले व्यक्तियों का अपनी दुकान में तंत्रमंत्र और पूजाहवन द्वारा समाधान करने का दावा भी करते थे.

भारत भ्रमण पर आए कुछ विदेशी युवतियां और युवक उन के संपर्क  में आ गए थे. उन के द्वारा अर्जुन सिंह ने अपनी रत्न ज्योतिष की दुकान का विदेशों तक विस्तार कर लिया था.

गुरप्रीत अपने पिता के साथ ही ज्यादा रहता था. धीरेधीरे वह भी उन के नक्शेकदम पर चलने लगा. उस ने पिता को ज्योतिष अथवा मंत्रों द्वारा उपचार करते कई बार देखा था. उस ने भी वह पिता से सीख लिया और उन के नाम को आगे बढ़ाने लगा.

उस ने 2-3 बार हवाई जहाज में सफर कर के विदेशी धरती पर कदम रखा, वहां अपने दरजनों भक्त बनाए. उन को अपने ज्योतिष चमत्कार से प्रभावित कर के उन से धन भी प्राप्त किया. हालांकि उसे ज्योतिष और तंत्रमंत्र का इतना ज्ञान नहीं था, पर वह तिकड़मबाजी से अपने क्लाइंट को संतुष्ट करने में हमेशा सफल हो जाता था. उस ने विदेशी रूबल, डालर में बहुत धन कमाया.

स्विस महिला लीना का गुरप्रीत से कैसे हुआ संपर्क

एक बार वह स्विटजरलैंड गया हुआ था. वहां एक स्विस व्यक्ति का उसे मानसिक उपचार करना था. गुरप्रीत ने उस व्यक्ति को पूजापाठ करने का विधान समझा कर पूजा करने का दिन तय किया. जोजो सामान पूजा के लिए चाहिए था, वह मंगवाया और निश्चित दिन वह उस व्यक्ति के घर पूजा करने पहुंच गया.

वहां एक खूबसूरत स्विस युवती लीना बर्गर भी आई हुई थी. लीना बर्गर एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती थी. उस की अपने काम को ले कर हमेशा टेंशन बनी रहती थी. उस की फर्म घाटे में चल रही थी, वह बंद हो जाती तो लीना बर्गर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता.

यही टेंशन लीना बर्गर को रातदिन परेशान करती थी. उस की पहचान वाले एक व्यक्ति ने अपने मानसिक इलाज के लिए भारत के गुरप्रीत को अपने आवास पर बुलाया तो जिज्ञासावश लीना बर्गर भी वहां आ गई.

गुरप्रीत ने पूजापाठ का पूरा आडंबर रच कर उलटेसीधे मंत्रों का उच्चारण शुरू किया तो लीना बर्गर उस से बहुत प्रभावित हो गई. उस मानसिक विकार वाले व्यक्ति को गुरप्रीत के मंत्रोजाप और पूजापाठ से कुछ लाभ हुआ या नहीं, यह लीना ने नहीं पूछा, लेकिन उस ने गुरप्रीत को अपने घर आमंत्रित कर लिया.

गुरप्रीत ने दूसरे दिन लीना बर्गर के घर की काल बेल बजा दी. लीना ने दरवाजा खोल कर उसे सम्मान से अंदर बुलाया. उस की बहुत खातिरदारी की. फिर अपनी परेशानी बताई.

गुरप्रीत ने मुसकरा कर चुटकी बजाते हुए कहा, ”बस इतनी सी बात पर आप परेशान हो. मैं आप की समस्या चुटकी बजाते दूर कर दूंगा.’’

”मैं आप का एहसान जिंदगी भर मानूंगी गुरप्रीतजी, आप को जो सामान चाहिए बता दीजिए. जो फीस आप लेंगे वह भी मैं दूंगी. आप अपना काम शुरू कर दीजिए.’’

गुरप्रीत ने उसे पूजा के सामान की लिस्ट थमा दी. लीना ने सामान ला दिया तो एक दिन गुरप्रीत ने हवन का पूरा ड्रामा रच कर लीना बर्गर को संतुष्ट कर दिया.

इसे चमत्कार समझो या गुरप्रीत की किस्मत, लीना बर्गर की मानसिक परेशानी कुछ हद तक ठीक हो गई. उस की फर्म भी फिर से स्टैंड होने लगी.

लीना बर्गर गुरप्रीत से बहुत प्रभावित हो गई थी. गुरप्रीत भारत लौट आया, तब भी लीना उस के संपर्क में रही. लीना धनी थी. गुरप्रीत की नजरें उस की दौलत पर जम गईं. वह लीना को पूजापाठ के जाल में उलझा कर उस से ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठ लेना चाहता था.

वह इसी चक्कर में 2-3 बार स्विटजरलैंड गया. लीना बर्गर ज्यूरिख में रहती थी. गुरप्रीत ने वहां उस के यहां पूजापाठ का आयोजन कराया और हर बार लीना से मोटी रकम डालर के रूप में ले कर वह वापस आया.

अब वह लीना को उस मुरगी की तरह एक ही बार में काट डालना चाहता था, जो सोने के अंडे देती थी.

लीना को जंजीर से किस ने और क्यों बांधा?

उस ने अंतिम हवन पूजा के नाम पर लीना बर्गर को भारत बुलाया. लीना बर्गर 11 अक्तूबर, 2023 को दिल्ली आ गई और एक होटल में ठहरी. इस बीच गुरप्रीत उस से होटल में मिलता रहा. 16 अक्तूबर, 2023 को उस ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर से एक जंजीर और ताला खरीद लिया और शाम को लीना बर्गर को अपने घर बुला लिया.

गुरप्रीत के पिता उस समय पेरिस में थे. घर में गुरप्रीत अकेला था. लीना बर्गर घर आई तो गुरप्रीत ने उसे चाय पिलाई, फिर उस से कहा कि वह उसे एक ऐसा जादू दिखाएगा जो उसे हैरत में डाल देगा.

लीना बर्गर जादू देखने को तैयार हो गई तो गुरप्रीत ने लोहे की जंजीर से लीना के हाथपांव बांध कर ताला लगा दिया. लीना जिसे जादू समझ रही थी, वह गुरप्रीत का वहशी रूप था.

लीना के हाथपांव जंजीर और ताले से बांध देने के बाद गुरप्रीत ने रंग बदला. उस ने लीना से कहा कि यह अपने बैंक से सारा रुपया उस के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे, तभी वह उसे आजाद करेगा. नहीं मानेगी तो वह उस की जान ले लेगा.

लीना बर्गर ऐसा करने को तैयार नहीं हुई तो गुरप्रीत ने उसे बेरहमी से पीटा, सिगरेट से जलाया. जब लीना किसी भी तरीके से नहीं मानी हो उस ने लीना की गरदन दबा कर हत्या कर दी और लाश को पौलीथिन में डाल कर 2 दिन उसे सही जगह ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा. तीसरे दिन उस ने इलाके के ही एमसीडी स्कूल के पास रात के वक्त वह लाश फेंक दी.

गुरप्रीत के इस खुलासे के बाद उस को साथ ले कर उस के घर की तलाशी ली गई. उस के घर से पौने 2 करोड़ रुपए, 4 रिवौल्वर लीना बर्गर का लैपटाप, पासपोर्ट, वीजा, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए.

गुरप्रीत के बैंक खाते में लाखों रुपयों के लेनदेन का भी पता लगा. पुलिस ने इस की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी. गुरप्रीत पर एफआईआर 712/2023 धारा 302/201 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर के उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

swiss-lady-murder-case-accused-gurpreet

लीना बर्गर की हत्या की सूचना डीसीपी विचित्र वीर ने स्विस दूतावास को दे कर उन से लीना बर्गर का पोस्टमार्टम और अंतिम क्रियाकर्म भारतीय रीतिरिवाज से करने की अनुमति मांग ली. लीना बर्गर का लैपटाप, मोबाइल एफएसएल टीम को जांच के लिए सौंप दिया गया.

लीना बर्गर का दीन दयाल उपाध्याय हौस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद रिपोर्ट में उस को टौर्चर करने और गला घोंट कर मार देने की बात सामने आई. पोस्टमार्टम होने के बाद लीना बर्गर का भारतीय रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार करवा कर उस की राख को स्विस दूतावास के हवाले कर दिया गया.

कथा लिखे जाने तक मृतका लीना बर्गर का कोई रिश्तेदार दिल्ली नहीं आया था. कथा लिखने तक पुलिस लीना बर्गर के हत्यारे गुरप्रीत को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए उस के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में लगी थी.

4 करोड़ बीमा क्लेम के लिए दोस्त का मर्डर

बात 19 जून, 2023 की है. पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव सानीपुर का रहने वाला 28 वर्षीय सुखजीत सिंह फतेहगढ़ साहिब में ही रहने वाले अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के वहां गया था. लेकिन जब वह एक दिन बाद भी नहीं लौटा तो उस की पत्नी जीवनदीप कौर परेशान हो उठी. बड़ी हैरानी की बात थी कि उस का मोबाइल फोन भी बंद था.

अगले दिन जीवनदीप कौर कुछ लोगों के साथ इलाके के सरहिंद थाने में पहुंची और वहां अपने 28 वर्षीय पति सुखजीत सिंह की गुमशुदगी दर्ज करा दी.

पुलिस की शुरुआती जांच में सुखजीत सिंह की बाइक और चप्पलें पटियाला रोड पर नहर के किनारे मिलीं, जिन्हें देख पुलिस ने अनुमान लगाया कि हो सकता है सुखजीत ने सुसाइड कर लिया हो. लेकिन जब तक उस की लाश बरामद नहीं हो जाती, तब तक पुलिस के लिए ऐसे किसी ठोस नतीजे पर पहुंचना मुमकिन नहीं था.

पुलिस जांच चल रही थी कि इसी दौरान सुखजीत का मोबाइल फोन उस की बाइक मिलने वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जमीन के नीचे दबा हुआ मिला. मोबाइल फोन का जमीन के नीचे दबा मिलना किसी षडयंत्र की ओर इशारा कर रहा था.

गुरप्रीत सिंह की पत्नी ने खोला मुंह

जब जीवनदीप कौर से उस के पति की गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई तो उस ने बताया पिछले कुछ दिनों से गुरप्रीत सिंह उस के पति को फोन कर के शराब पीने के लिए अपने पास बुलाता था. यह जानकारी मिलने पर पुलिस अब गुरप्रीत सिंह की तलाश में उस के घर पहुंची तो पता चला कि गुरप्रीत सिंह की मौत कल सुबह एक एक्सीडेंट में हो चुकी है.

सुखजीत सिंह का पता लगाने के लिए इलाके के डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया, जिस में सरहिंद थाने के एसएचओ गुरदीप सिंह और इंसपेक्टर नरेंदर पाल सिंह थे. इस टीम ने गुरप्रीत की पत्नी खुशदीप कौर से घंटों गहन पूछताछ की. खुशदीप कौर ने पहले तो पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, मगर पुलिस के सवालों की बौछार के आगे वह ज्यादा देर टिक नहीं सकी और आखिरकार उस की जुबान ने सच उगल दिया.

खुशदीप ने बताया कि उस का पति गुरप्रीत सिंह मरा नहीं बल्कि जिंदा है. इस के बाद उस के पति गुरप्रीत सिंह और अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ तथा पुलिस की तहकीकात के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे एक हैरतअंगेज कहानी उभर कर सामने आई, जो इस प्रकार है—

44 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर का एक मशहूर फूडचेन व्यवसायी था. शहर में उस के कई आउटलेट थे. वह हल्दीराम एंड कंपनी का थोक डीलर था. शहर में उस के नाम की तूती बोलती थी. लेकिन इधर कुछ समय से उस का व्यापार लगातार घाटे में जा रहा था.

इस से उबरने के लिए गुरप्रीत सिंह ने एक शाम अपनी परेशानी अपने परिचित राजेश शर्मा को बताई. राजेश शर्मा एक बीमा एजेंट था. उस की कोर्टकचहरी में अच्छीखासी पैठ थी. उस ने गुरप्रीत को अपने नाम से मोटी राशि का एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाने और अपनी जगह किसी दूसरे आदमी की हत्या कर उसे एक्सीडेंट का रूप दे कर इंश्योरेंस की राशि हड़पने का सुझाव दिया.

4 करोड़ के लालच में रची खूनी साजिश

गुरप्रीत सिंह को राजेश की बात जंच गई. इस योजना पर काम करते हुए सब से पहले उस ने 3 अलगअलग एक्सीडेंटल बीमा पौलिसी अपने नाम पर करवाई. कुल 4 करोड़ का एक्सीडेंटल बीमा करवाया गया, जिस में एक बीमा 2 करोड़ रुपए और 2 बीमे एकएक करोड़ रुपए के थे.

इस के बाद वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में लग गया, जिस की कदकाठी काफी हद तक उस से मिलती हो. काफी तलाश के बाद उसे 3 आदमी मिले, जिन की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप दिया जा सकता था. पहला आदमी मोहाली का रहने वाला था. परंतु उस के शरीर का डीलडौल उस की देह से थोड़ा अलग था. दूसरा पटियाला का निवासी था. जिस के बारे में पता चला कि उस की एक बाजू पर टैटू बना था.

एक महीने पहले गुरप्रीत सिंह की मुलाकात 28 वर्षीय सुखजीत सिंह से हुई, जिस का हुलिया काफी हद तक उसी के समान था. दोनों की मूंछों का स्टाइल भी करीब एक जैसा ही था. वह फतेहगढ़ साहिब जिले के सानीपुर गांव का निवासी था. वह शराब पीने का आदी था. जिस दिन सुखजीत सिंह को शराब पीने को नहीं मिलती, उस के पूरे बदन में अजीब सी ऐंठन और बेचैनी सी होने लगती थी. बिना शराब पिए उसे रात में भी नींद नहीं आती थी.

जब से गुरप्रीत सिंह ने सुखजीत सिंह की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, सुखजीत का उस के घर आनाजाना शुरू हो गया. सुखजीत को वहां मुफ्त की शराब मिल रही थी, इसलिए शाम ढलते ही वह बाइक से उस के घर पहुंच जाता था. इस के अलावा वह वापस अपने घर जाने के लिए निकलता तो गुरप्रीत उसे जेब खर्च के लिए कभी 500 रुपए तो कभी 2-3 सौ थमा देता था.

दोनों की दोस्ती को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि 19 जून, 2023 की शाम को सुखजीत अपनी पत्नी से बोला, ‘‘गुरप्रीत का फोन आया था, इसलिए उस के घर जा रहा हूं.’’

जीवनदीप कौर को अपने पति सुखजीत और गुरप्रीत सिंह की दोस्ती फूटी आंख भी नहीं सुहाती थी. क्योंकि वह जब भी गुरप्रीत सिंह के घर से देर रात गए वापस लौटता तो नशे में बुरी तरह टल्ली होता था. नशे में बाइक चलाना बेहद खतरनाक था. कभी गलती से उस का एक्सीडेंट हो जाता तो उस के पति के हाथपैर सही सलामत नहीं बचते. लेकिन हर बार जब भी वह पति को गुरजीत सिंह के घर जाने से रोकने की कोशिश करती, सुखजीत उसे बुरी तरह झिडक़ देता था.

ट्रक से कुचलवा दिया दोस्त को

गुरप्रीत के बुलावे पर उस दिन जब सुखजीत उस के घर में पहुंचा तो गुरप्रीत ने उसे पीने के लिए बिठा दिया. शराब के कुछ दौर चलने के बाद गुरप्रीत ने उस के पैग में नशे की दवा मिला दी. थोड़ी देर में सुखजीत बेसुध हो कर लुढक़ गया तो गुरप्रीत के परिचित सुखविंदर सिंह संधा और दिनेश सिंह सुखजीत को बलेनो कार में डाल कर राजपुरा ले गए, जहां योजना के अनुसार एक्सीडेंट को अंजाम देना था.

उन का जानकार जसपाल सिंह भी ट्रक ले कर राजपुरा पहुंच गया. सुनसान सडक़ देख कर पहले तो सुखविंदर सिंह संधा ने सुखजीत सिंह के कपड़े उतारे फिर उसे गुरजीत के कपड़े पहना दिए ताकि उस की लाश को गुरप्रीत की लाश बताया जा सके.

फिर जसपाल सिंह ने एक बड़ी ट्रक के टायर के आगे सुखजीत सिंह के बेहोश जिस्म को डाल दिया. इस के बाद जसपाल सिंह ने ट्रक स्टार्ट कर सुखजीत सिंह के ऊपर कई बार चढाया, जिस से उस का शरीर तथा चेहरा इतना क्षतविक्षत हो गया कि अब किसी के लिए लाश की पहचान कर पाना मुश्किल था.

इस के बाद सुखविंदर सिंह संधा और जसपाल सिंह, सुखजीत की बाइक और चप्पलों को वहां से दूर भाखड़ा नहर के किनारे रख आए, जिस से पुलिस को ऐसा लगे जैसे किसी ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली हो. सुखजीत का मोबाइल फोन वहां से एक किलोमीटर दूर मिट्टी के नीचे दबा दिया.

20 जून, 2023 राजपुरा पुलिस को सडक़ पर बुरी तरह कुचली हुई लाश मिली तो पुलिस ने अनुमान लगाया कि मृतक शायद रात में किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया होगा. खबर मिलने पर सुबह खुशदीप कौर लाश की शिनाख्त करने के लिए राजपुरा थाने में पहुंची और और कपड़ों के आधार पर उस ने लाश की शिनाख्त अपने पति गुरप्रीत के रूप में कर छाती पीट पीट कर रोने लगी.

चूंकि इस लाश का कोई और दावेदार नहीं आया था, इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद इसे अंतिम संस्कार के लिए खुशदीप कौर को सौंप दिया. खुशदीप कौर ने आननफानन में दुनिया के सामने सुखजीत की लाश का अंतिम संस्कार कर दिया.

4 करोड़ के लालच में पहुंचे जेल में

यहां तक खुशदीप कौर और बाकी आरोपियों ने अपना सारा काम वैसे ही निपटाया था, जैसा पहले से तय था. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि कुछ दिनों के बाद वे इंश्योरेंस के 4 करोड़ रुपए लेने में कामयाब हो जाएंगे. लेकिन यह मामला तब बुरी तरह उलझ गया, जब जीवनदीप कौर ने राजपुरा पुलिस के द्वारा खींचे गए फोटो की शिनाख्त अपने गुमशुदा पति सुखजीत सिंह के तौर पर कर दी.

डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस की तेजतर्रार टीम ने 28 जून, 2023 को गुरप्रीत सिंह और उस की पत्नी खुशदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों सुखविंदर संधा, राजेश शर्मा, जसपाल सिंह तथा दिनेश कुमार के नाम सामने आने पर उन सब को भी गिरफ्तार कर लिया.

गुरप्रीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ट्रक, बलेनो कार, बाइक तथा स्कूटी को बरामद कर लिया. इस तरह गुरप्रीत सिंह और उस की पत्नी खुशदीप कौर इंश्योरेंस के 4 करोड़ रुपए पाने की जगह जेल की हवा खा रहे हैं.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित