हरिदत्त शर्मा के यहां मोहल्ले वालों का तांता लगा था. सभी को दुख के साथसाथ गुस्सा भी आ रहा था. अगले दिन हरिदत्त शर्मा 15-20 लोगों के साथ आईपीएसआर के छतरपुर औफिस पहुंचे तो वहां उन लोगों में से कोई नहीं मिला, जिन से उन की बात होती थी. पहलवान जैसा एक आदमी मिला, जिस का नाम प्रमोद राणा था. उसी जैसे 6-7 लोग और उस के साथ थे. उस ने खुद को संस्थान का निदेशक बता कर मामले को रफादफा करने को कहा.
हरिदत्त ने बेटे को विदेश से वापस बुलाने को कहा तो प्रमोद राणा को लगा कि मामला सुलझने वाला नहीं है. उस ने अपने साथियों से हरिदत्त और उन के साथ आए लोगों को धक्के मार कर निकलवा दिया. बाद में पता चला वह हौस्टल का इंचार्ज था.
प्रमोद राणा के इस व्यवहार से क्षुब्ध हो कर हरिदत्त ने 100 नंबर पर फोन कर दिया. जो पुलिस वाले आए वे भी हरिदत्त पर समझौता के लिए दबाव बनाने लगे. उन का आरोप है कि प्रमोद राणा ने पुलिस वालों की जेब गरम कर दी थी, इसलिए वे उसी का पक्ष ले रहे थे.
हरिदत्त शर्मा थाना महरौली पहुंचे और आईपीएसआर के कर्मचारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करानी चाही. तब थानाप्रभारी रमन लांबा ने सबइंसपेक्टर एस.पी. समारिया को जांच करा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा.
बेटे को ले कर हरिदत्त शर्मा काफी परेशान थे. पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी. ऐसी स्थिति में वह डीसीपी बी.एस. जायसवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले. इस के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. हरिदत्त को फोन कर के धमकी जरूर दी जाने लगी कि अगर वह समझौता नहीं करते तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
हरिदत्त ने इस की भी शिकायत की. जब लोगों ने देखा कि पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है तो 20 मई, 2014 को बुराड़ी के लोग 2-3 बसों में भर कर दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए वे धरने पर बैठ गए. उन के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी थे. जिस शैलेंद्र शर्मा ने हरिदत्त शर्मा को फोन पर धमकी दी थी, उसी ने फोन कर के कहा कि धरना मत दो, प्रदीप की लाश भारत आ रही है.
हरिदत्त शर्मा ने उस की बात नहीं मानी और हाथों में तरहतरह के नारों की तख्तियां लिए वे धरने पर बैठे रहे. भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने आ कर उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग तभी माने जब थाना महरौली पुलिस ने आईपीएसआर मेरिटाइम के कर्मचारियों के खिलाफ भादंवि की धारा 370 (मानव तस्करी) के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने इंस्टीट्यूट पर दबाव बनाया. इस के बावजूद लाश नहीं आई. तब 29 मई को सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर पहुंच कर नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदीप की लाश भारत लाने और अभियुक्तों के खिलाफ काररवाई की मांग करने लगे. वहां से वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यालय गए. वह वहां नहीं थीं, तब उन के पीए मनीष गुप्ता से हरिदत्त ने अपनी व्यथा सुनाई और उचित काररवाई करने की गुहार लगाई. मनीष गुप्ता ने इमिग्रेशन जांच कराने का भरोसा उन्हें दिया.
हरिदत्त शर्मा सैकड़ों लोगों के साथ जंतरमंतर पर धरना देने जा रहे थे, तभी उन्हें भारतीय विदेश मंत्रालय से फोन द्वारा सूचना दी गई कि प्रदीप शर्मा की लाश तेहरान से फ्लाइट नंबर ईके-0972 द्वारा दुबई और वहां से फ्लाइट नंबर ईके-0514 से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आएगी. यह फ्लाइट रात तकरीबन 8 बज कर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.
सभी लोग हवाईअड्डे पहुंच गए. महरौली के थानाप्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थे. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही प्रदीप शर्मा की लाश का ताबूत पहुंचा, वहां मौजूद दिल्ली पुलिस ने उस ताबूत को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले गई.
चूंकि मामला बहुचर्चित हो चुका था, इसलिए पोस्टमार्टम के लिए 3 डाक्टरों डा. असित कुमार सिकरी, चितरंजन बेहेरा और डा. रजनीकांत स्विम का पैनल बनाया गया.
जब प्रदीप शर्मा की लाश ताबूत से निकाली गई तो उस के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था. वो भी एकदम नया था. उस की जींस सिर के नीचे रखी थी. हरिदत्त शर्मा ने लाश की शिनाख्त अपने बेटे प्रदीप शर्मा के रूप में कर दी.
पोस्टमार्टम से पहले लाश का निरीक्षण किया तो उस के कंधे और बाएं हाथ पर एकएक घाव पाए गए. सिर, घुटनों और जांघों पर भी चोट के निशान थे. होंठ सूजे थे और दांत टूटे थे. पेट पर खून का थक्का जमा था. कागजों से पता चला कि उस का पोस्टमार्टम ईरान के किसी अस्पताल में हुआ था, जिस के अनुसार उस के फेफड़ों पर कैविटी थी. उसी की वजह से उस की मौत हुई थी.
एम्स के डाक्टरों ने प्रदीप की लाश खोली तो उस की शर्ट उस के पेट से मिली. पोस्टमार्टम के बाद लाश हरिदत्त शर्मा को सौंप दी गई.
पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी इसलिए हरिदत्त और उन के शुभचिंतकों ने पुलिस मुख्यालय के सामने लाश रख कर पुलिस के ढीलेपन पर नाराजगी जताई. उन का कहना था कि प्रदीप की मौत टीबी से नहीं, बल्कि शिप में बुरी तरह पिटाई से हुई है. उस के शरीर पर घाव भी उसी मारपीट के हैं. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर उसी दिन निगमबोध घाट पर प्रदीप शर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस मामले में हम ने आईपीएसआर मेरिटाइम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन उन से संपर्क नहीं हो सका.
मूलरूप से उत्तरांचल के अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लौक के अंतर्गत रिठा गांव के रहने वाले हरिदत्त शर्मा 1992 में दिल्ली आए थे. तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें जीवन में इतने दुखद दिन देखने होंगे. जिस एकलौते बेटे का कैरियर बनाने के लिए उन्होंने अपना आशियाना तक बेच दिया, उस की यह गति होगी.
—कथा हरिदत्त शर्मा और उन के परिजनों से की गई बातचीत पर आधारित
प्रदीप जिस शिप में काम करता था, वह काफी बड़ा था. वह वहां जो काम कर रहा था, उस में उसे मजा आ रहा था. फोन पर घर वालों से बात होती रहती थी. लेकिन 10 अप्रैल, 2014 को प्रदीप ने हरिदत्त को बताया कि अब उस से लेबर का काम कराया जाने लगा है. काम न करने पर उस की पिटाई की जाती है. उस का पासपोर्ट और अन्य कागजात भी ले लिए गए हैं. इसलिए वह चाह कर भी नहीं आ सकता.
हरिदत्त ने यह बात अंबुज कुमार को बताई तो उस ने कहा कि यह एक तरह की ट्रेनिंग है. यह ट्रेनिंग पूरी होते ही वह ऐश की जिंदगी जिएगा. इस के बाद हरिदत्त ने प्रदीप से बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन की बात नहीं हो सकी. जिस फोन से वह प्रदीप से बात करते थे, वह बंद हो गया था. तब उन्होंने आईपीएसआर मेरिटाइम के औफिस फोन कर के प्रदीप से बात कराने की गुजारिश की.
6 मई, 2014 को हरिदत्त से प्रदीप की बात कराई गई. लेकिन प्रदीप की आवाज ऐसी थी कि वह जो कह रहा था, हरिदत्त की समझ में नहीं आ रहा था. तब दूसरी ओर से किसी ने कहा, ‘‘अंकल, प्रदीप की तबीयत खराब है इसलिए वह ठीक से बात नहीं कर पा रहा है. मुझे उस की देखभाल के लिए लगाया गया है.’’
‘‘क्या हुआ उसे?’’ हरिदत्त शर्मा ने पूछा.
‘‘इस का गला खराब है. आप चिंता न करें, इसे छुट्टी पर भेजा जा रहा है.’’ दूसरी ओर से कह कर फोन काट दिया गया.
बेटे की तबीयत खराब होने की बात सुन कर हरिदत्त शर्मा घबरा गए. उन्होंने उसी समय आईपीएसआर मेरिटाइम के औफिस फोन किया तो उन का फोन नहीं उठाया गया. 7 मई को वह इंस्टीट्यूट गए तो वहां डा. अकरम खान मिला. उस ने पूरी बात उसे बताई तो उस ने विकास को फोन किया तो उस ने कहा, ‘‘मैं इस समय दुबई में हूं. 2-4 दिनों बाद वहां जाऊंगा तो प्रदीप के बारे में बताऊंगा, क्योंकि वह जिस जहाज पर है, उस का नंबर मेरे पास नहीं है.’’
इस के बाद अकरम ने कहा, ‘‘शर्माजी, आप बेटे की चिंता न करें, वहां विकास सर हैं. आप बुराड़ी से यहां आने के बजाय हमारे इंद्रलोक के औफिस जा कर प्रदीप के बारे में पता कर सकते हैं.’’
9 मई, 2014 को किसी ने हरिदत्त को फोन कर के बताया कि प्रदीप ठीक हो गया है. उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह जल्दी ही शिप जौइन कर लेगा. 11 मई को हरिदत्त शर्मा की प्रदीप के दोस्त से बात हुई तो उस ने बताया कि प्रदीप मैडिकली अनफिट है. इसलिए उसे शिप जौइन नहीं कराया जा रहा है. उसे दोबारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
यह सुन कर हरिदत्त शर्मा परेशान हो उठे. बेटे की चिंता में वह कई दिनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं गए. उन के पास विकास का फोन नंबर था. उन्होंने विकास को फोन किया, लेकिन विकास ने फोन नहीं उठाया.
हरिदत्त ने आईपीएसआर मेरिटाइम के औफिस फोन किया तो वहां से उन्हें सिर्फ तसल्ली मिली. कुछ देर बाद हरिदत्त शर्मा के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसे विकास ने भेजा था. उस ने एक नंबर भेज कर उस पर अगले दिन फोन करने को कहा.
12 मई को सुबह 8-9 बजे के बीच उन्होंने उस नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया. तब वह आईपीएसआर मेरिटाइम के इंद्रलोक औफिस पहुंचे. वहां रेखा मिली. रेखा के पास गौतम बैठा था.
रेखा ने गौतम से बात की तो उस ने विकास को फोन कर के प्रदीप शर्मा के बारे में पूछा. तब विकास ने बताया कि प्रदीप की तबीयत ठीक नहीं है, वह अस्पताल में भरती है. उसी समय विकास ने गौतम के मोबाइल पर प्रदीप का एक फोटो भेजा, वह फोटो देख कर हरिदत्त शर्मा को लग रहा था कि वह किसी अस्पताल के बेड पर चादर ओढ़े लेटा है.
विकास से बात करने के बाद गौतम ने कहा, ‘‘विकास सर कह रहे हैं कि प्रदीप इस समय ईरान में है. अगर पासपोर्ट हो तो एक आदमी देखरेख के लिए उस के पास जा सकता है.’’
हरिदत्त के पास पासपोर्ट नहीं था. वह अपने ऐसे किसी रिश्तेदार के बारे में सोचने लगे, जिस के पास पासपोर्ट हो. उन का एक भांजा था भरत, जो भारतीय सेना में था. वह उस समय छुट्टियों पर आया हुआ था. उन्होंने भरत को फोन कर के प्रदीप के बारे में बता कर ईरान जाने को कहा तो उस ने कहा, ‘‘मामाजी, मेरा पर्सनली पासपोर्ट नहीं है. जब कभी हमारा टूर बाहर जाता है तो सेना की ओर से एक निश्चित अवधि के लिए पासपोर्ट बनवा दिया जाता है.’’
जब कोई नहीं मिला तो हरिदत्त शर्मा खुद ही जाने के बारे में सोचने लगे. उन्हें किसी ने बताया था कि ज्यादा फीस दे कर अर्जेंट पासपोर्ट भी बनवाया जा सकता है. उन्होंने गौतम से कहा, ‘‘मैं अर्जेंट सर्विस से अपना पासपोर्ट बनवा कर खुद ही बेटे के पास जाऊंगा.’’
इतना कह कर हरिदत्त शर्मा घर के लिए चल पड़े. वह कुछ ही दूर पहुंचे थे कि दोपहर ढाई बजे के करीब उन के फोन पर इंस्टीट्यूट से फोन आया. उन्होंने फोन रिसीव किया तो गौतम ने उन्हें जो खबर दी, उस से उन के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उस ने कहा था कि प्रदीप की मौत हो चुकी है, इसलिए वह पासपोर्ट न बनवाएं.
हरिदत्त शर्मा रोते हुए घर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया. प्रदीप की मां राधा तो बेहोश हो गईं. बेटे की मौत से शर्मा परिवार पूरी तरह बरबाद हो गया था. प्रदीप के कजिन प्रभात ने गौतम को फोन कर के पूछा कि ईरान में ट्रक एक्सीडेंट में जिन 10 भारतीयों की मौत हुई है, उन में प्रदीप भी था क्या?
तब गौतम ने कहा, ‘‘प्रदीप की मौत एक्सीडेंट से नहीं, टीबी से हुई है. उस की मौत 10 मई को हुई थी.”
यह जान कर हरिदत्त हैरान रह गए कि जब प्रदीप की 2 दिन पहले मौत हो गई थी तो यह बात छिपाई क्यों गई. टीबी से मौत होने की बात भी उन के गले नहीं उतर रही थी, क्योंकि इंडिया से जाने से पहले इंस्टीट्यूट ने प्रदीप का मैडिकल चैकअप कराया था. जिस कंपनी में उस की नौकरी लगी थी, उस ने भी उस का मैडिकल परीक्षण कराया था.
प्रभात परिवार के कुछ लोगों के साथ ईरान की एंबेसी गए. और प्रदीप के पासपोर्ट की डिटेल दे कर प्रदीप के बारे में बताने को कहा. एंबेसी से पता चला कि इस पासपोर्ट नंबर का प्रदीप शर्मा ईरान में नहीं है. इस का मतलब इंस्टीट्यूट वाले झूठ बोल रहे थे. सभी लोग दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उस समय रात के करीब 8 बज चुके थे. मुख्यालय में कोई पुलिस अधिकारी नहीं मिला तो उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर के कहा कि उन का बच्चा मिसिंग है, उस की कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
पीसीआर की गाड़ी पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े हरिदत्त के पास पहुंची तो उन्होंने पीसीआर से पूरी कहानी सुनाई. हरिदत्त शर्मा थाना बुराड़ी के अंतर्गत रहते थे, इसलिए पुलिस वालों ने उन्हें थाना बुराड़ी जाने की सलाह दे कर इस बात की सूचना थाना बुराड़ी पुलिस को वायरलैस द्वारा दे दी.
इस मामले की काररवाई की जिम्मेदारी थाना बुराड़ी के सबइंसपेक्टर विश्वनाथ झा को सौंपी गई. लेकिन जब हरिदत्त ने थाना बुराड़ी पुलिस को पूरी बात बताई तो उन से कहा गया कि जिस इंस्टीट्यूट ने प्रदीप शर्मा को विदेश भेजा है, वह दक्षिणी दिल्ली के थाना महरौली क्षेत्र में है, इसलिए उन्हें अपनी शिकायत के लिए थाना महरौली जाना होगा. अब तक रात काफी हो चुकी थी, इसलिए सभी घर चले गए.
बुराड़ी के मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल पास करने के बाद प्रदीप शर्मा ने उसी स्कूल में 11वीं में दाखिला लेने के साथ ही वह इस तलाश में भी लग गया कि कोई छोटामोटा ऐसा कोर्स कर ले, जिस से उसे कोई ठीकठाक नौकरी मिल जाए. क्योंकि उसे पता था कि उस के पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उसे उच्चशिक्षा दिला सकेंगे.
प्रदीप साइबर कैफे जा कर इंटरनेट पर भी सर्च करता और अखबारों में आने वाले विज्ञापन भी देखता. इंटरनेट पर ही उस ने इंस्टीट्यूट औफ प्रोफेशनल स्टडीज ऐंड रिसर्च (आईपीएसआर) मेरिटाइम का विज्ञापन देखा. यह संस्थान मर्चेंट नेवी में काम करने के इच्छुक युवाओं को उच्च क्वालिटी की कोचिंग और प्रशिक्षण दिलाता था. यही नहीं, यह इंस्टीट्यूट कोर्स करने वाले युवाओं को प्लेसमेंट में भी मदद करता था.
प्रदीप शर्मा को मर्चेंट नेवी का क्षेत्र अच्छा लगा. इस में वेतन तो अच्छा मिलता ही है, सुविधाएं भी अच्छी होती हैं और विदेश में घूमने का मौका मिलता है. उस ने घर आ कर अपने पिता हरिदत्त शर्मा से बात की. प्रदीप उन का एकलौता बेटा था. इसलिए वह उस के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ भी कर सकते थे. उन्होंने इंस्टीट्यूट जा कर खर्च के बारे में पता लगाने के लिए कह दिया.
आईपीएसआर मेरिटाइम का औफिस दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में था. अगले दिन प्रदीप शर्मा अपने पिता के साथ वहां पहुंचा तो इंस्टीट्यूट के कोआर्डिनेटर डा. अकरम खान ने उन्हें बताया कि उन का इंस्टीट्यूट सरकार से मान्यता प्राप्त है. दिल्ली में इस की 3 शाखाएं हैं. इस के अलावा पटना, रांची और देहरादून में भी इस की शाखाएं हैं. मन लगा कर कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स का वह हंडरेड परसेंट प्लेसमेंट कराते हैं. उन के यहां से कोर्स कर के तमाम लड़के विदेशों में नौकरी कर रहे हैं.
डा. अकरम खान ने शतप्रतिशत नौकरी दिलाने की बात की थी, इसलिए हरिदत्त ने सोचा कि अगर वह यहां बेटे को कोर्स करा देते हैं तो उस की जिंदगी सुधर जाएगी. उन्होंने फीस के बारे में पूछा तो अकरम खान ने कहा, ‘‘हम आल इंडिया लेवल पर एक प्रवेश परीक्षा कराते हैं. उस परीक्षा में जो बच्चा पास हो जाता है, उस से 31 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती है. इस के बाद राजस्थान एवं कोलकाता से 3 और 6 महीने जनरल परपज रेटिंग (जीपी रेटिंग) का प्रशिक्षण दिलाया जाता है, जो डीजी शिपिंग से एप्रूव है.
‘‘ट्रेनिंग के दौरान 2 लाख 30 हजार रुपए जमा कराए जाते हैं. कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट को सीमैन की पोस्ट पर विदेशी जहाज पर भेज दिया जाता है, जिस का शुरुआती वेतन 800 यूएस डौलर प्रतिमाह के करीब है.
‘‘2 साल तक सीमैन के पद पर काम करने वाला व्यक्ति इस के बाद होने वाली परीक्षा पास कर लेता है तो उस का प्रमोशन हो जाता है .उस का वेतन हो जाता है 3 हजार यूएस डौलर. बाद में उस का प्रमोशन कैप्टन के पद तक हो जाता है. तब उसे 8 से 12 हजार यूएस डौलर वेतन मिलता है.’’
हरिदत्त शर्मा आजादपुर स्थित एक आफसेट मशीन पर काम करते थे. वहां से जो तनख्वाह मिलती थी उस से किसी तरह अपना घर चला रहे थे. इंस्टीट्यूट की फीस तो उन की हैसियत के बाहर थी, लेकिन बात बेटे के भविष्य की थी, इसलिए जैसेतैसे पैसों का जुगाड़ कर उन्होंने कोर्स कराने की हामी भर दी. अकरम खान ने प्रदीप शर्मा से रजिस्टे्रशन फार्म भरा लिया.
एक हफ्ते के अंदर ही प्रदीप की औनलाइन परीक्षा हुई. प्रदीप ने यह परीक्षा पास कर ली तो 5 नवंबर, 2011 को पिता के साथ छतरपुर स्थित आईपीएसआर मेरिटाइम के औफिस जा कर 31 हजार रुपए जमा करा दिए. इस के बाद उस से कहा गया कि इंस्टीट्यूट 3 महीने के जीपी रेटिंग कोर्स के लिए उसे राजस्थान के अलवर भेजेगा. लेकिन पहले उसे 1 लाख 10 हजार रुपए जमा कराने होंगे.
26 दिसंबर, 2011 को प्रदीप को 3 महीने की ट्रेनिंग के लिए अलवर जाने का लेटर मिल गया. इस के लिए उसे 1 लाख 10 हजार रुपए जमा कराने थे. लेकिन उस समय हरिदत्त शर्मा के पास इतने पैसे नहीं थे. उन्होंने अकरम खान से बात की और 3 महीने में पैसा जमा कराने का वादा किया तो हरिदत्त शर्मा पर विश्वास कर के प्रदीप को 3 महीने की ट्रेनिंग के लिए अलवर भिजवा दिया.
राजस्थान से 3 महीने की ट्रेनिंग कर के प्रदीप घर लौट आया. हरिदत्त शर्मा ने इधरउधर से पैसों का इंतजाम कर के 12 अप्रैल, 2012 को 1 लाख 10 हजार रुपए आईपीएसआर मेरिटाइम के छतरपुर स्थित औफिस में जमा करा दिए. अब प्रदीप को 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए कोलकाता जाना था. इस के लिए हरिदत्त शर्मा को 1 लाख 20 हजार रुपए और जमा कराने पड़े.
यह सारे पैसे हरिदत्त शर्मा ने अपने रिश्तेदारों से उधार ले कर जमा कराए थे. उन्होंने सोचा था कि बेटे की नौकरी लग जाएगी तो वह सब के पैसे लौटा देंगे.
प्रदीप की मां राधा शर्मा की बांह पर नासूर था. तमाम इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा था. प्रदीप ने मां को भरोसा दिलाया था कि नौकरी लगने के बाद वह उन का इलाज कराएगा. कोलकाता से ट्रेनिंग करने के बाद अब प्रदीप को नौकरी का इंतजार था.
आखिर सितंबर महीने में इंस्टीट्यूट की ओर से प्रदीप को बुलाया गया तो वह पिता के साथ वहां पहुंचा. इस बार उन की मुलाकात इंस्टीट्यूट के निदेशक अंबुज कुमार से हुई. उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में नौकरी के लिए सतत निर्वहन प्रमाणपत्र (सीडीसी) होना जरूरी है.
‘‘यह प्रमाणपत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. हम ने इस के लिए एप्लाई कर दिया है. इस के अलावा बाहर जाने के लिए वीजा होना चाहिए. इन सब के लिए करीब 2 लाख रुपए खर्च होंगे. आप जल्द से जल्द ये पैसे जमा करा दीजिए, जिस से हम आगे की काररवाई कर सकें.’’
हरिदत्त शर्मा अब तक 3 लाख रुपए के करीब खर्च कर चुके थे. अब 2 लाख रुपए और जमा कराने के लिए कहा जा रहा था. यह सारा पैसा उन्होंने रिश्तेदारों से लिए थे. अब रिश्तेदारों से पैसे मिल नहीं सकते थे. पैसे भी जमा कराने जरूरी थे क्योंकि अगर पैसे जमा नहीं कराए जाते तो पिछले पैसे बेकार जाते. बेटे की उम्मीदों पर पानी फिर जाता.
जब कोई उपाय नहीं सूझा तो उन्होंने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में स्थित अपना 50 वर्गगज का वह मकान बेच डाला, जिस में वह परिवार के साथ रहते थे. मकान बेच कर हरिदत्त ने 2 लाख रुपए जमा करा दिए. इस के बाद खुद किराए पर रहने लगे. कुछ दिनों बाद सीडीसी आ गई, जिस में सन 2013 से 2023 तक विदेश में रहने की अनुमति थी.
7 अक्तूबर, 2013 को हरिदत्त शर्मा को इंस्टीट्यूट से फोन कर के बताया गया कि प्रदीप का वीजा लग गया है. वह अपने मूल प्रमाणपत्र और 2 लाख रुपए ले कर इंस्टीट्यूट आ जाए. हरिदत्त ने कहा कि अब 2 लाख किस बात के, तो इंस्टीट्यूट के निदेशक अंबुज कुमार ने कहा, ‘‘ये रुपए उस के एयर टिकट वगैरह के हैं. आप प्रदीप को ले कर कल 9 बजे तक आ जाइए. कल ही उस की फ्लाइट है.’’
अगले दिन सुबह 9 बजे प्रदीप के साथ हरिदत्त को इंस्टीट्यूट पहुंचना था. किसी तरह पैसों की व्यवस्था कर के इंस्टीट्यूट पहुंचे तो इंस्टीट्यूट के निदेशक अंबुज कुमार ने कहा, ‘‘आप लोग बहुत लेट हो गए हैं. जल्दी से पैसे और पेपर दीजिए, वरना फ्लाइट छूट जाएगी.’’
हरिदत्त शर्मा लेट हो चुके थे, इसलिए पैसे देते समय वह अंबुज कुमार से कुछ पूछ भी नहीं सके. पैसे मिलने के बाद अंबुज ने कुछ डाक्युमेंट्स की फोटोकौपी और एक सीलबंद लिफाफा प्रदीप को दे कर कहा, ‘‘इस लिफाफे को तुम दुबई में मिस्टर विकास को दे देना. वह इंस्टीट्यूट के ही आदमी हैं.
इस के बाद हरिदत्त शर्मा आटो से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदीप का पासपोर्ट और सामान आदि चैक हुआ. उस के बाद उसे दुबई जाने वाली फ्लाइट में बैठा दिया गया.
उसी दिन प्रदीप दुबई पहुंच गया. दुबई एयरपोर्ट पर ही उसे विकास मिला, जिसे उस ने वह सीलबंद लिफाफा सौंप दिया. दुबई पहुंच कर प्रदीप ने घर वालों से फोन पर बात की. उस की सफलता पर मांबाप बहुत खुश थे.
आईपीएसआर इंस्टीट्यूट के निदेशक अंबुज कुमार के अनुसार, प्रदीप को 3 महीने दुबई में काम करना था. हरिदत्त शर्मा की प्रदीप से बात हुई तो उस ने बताया कि वह दुबई के एक शिप में काम कर रहा है. 3 महीने बाद प्रदीप को इराक और फिर ईरान भेजा गया. कुछ दिनों के बाद वह फिर दुबई आ गया. वहां से उसे फिर इराक भेज दिया गया.