हरिदत्त शर्मा के यहां मोहल्ले वालों का तांता लगा था. सभी को दुख के साथसाथ गुस्सा भी आ रहा था. अगले दिन हरिदत्त शर्मा 15-20 लोगों के साथ आईपीएसआर के छतरपुर औफिस पहुंचे तो वहां उन लोगों में से कोई नहीं मिला, जिन से उन की बात होती थी. पहलवान जैसा एक आदमी मिला, जिस का नाम प्रमोद राणा था. उसी जैसे 6-7 लोग और उस के साथ थे. उस ने खुद को संस्थान का निदेशक बता कर मामले को रफादफा करने को कहा.
हरिदत्त ने बेटे को विदेश से वापस बुलाने को कहा तो प्रमोद राणा को लगा कि मामला सुलझने वाला नहीं है. उस ने अपने साथियों से हरिदत्त और उन के साथ आए लोगों को धक्के मार कर निकलवा दिया. बाद में पता चला वह हौस्टल का इंचार्ज था.
प्रमोद राणा के इस व्यवहार से क्षुब्ध हो कर हरिदत्त ने 100 नंबर पर फोन कर दिया. जो पुलिस वाले आए वे भी हरिदत्त पर समझौता के लिए दबाव बनाने लगे. उन का आरोप है कि प्रमोद राणा ने पुलिस वालों की जेब गरम कर दी थी, इसलिए वे उसी का पक्ष ले रहे थे.
हरिदत्त शर्मा थाना महरौली पहुंचे और आईपीएसआर के कर्मचारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करानी चाही. तब थानाप्रभारी रमन लांबा ने सबइंसपेक्टर एस.पी. समारिया को जांच करा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा.
बेटे को ले कर हरिदत्त शर्मा काफी परेशान थे. पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी. ऐसी स्थिति में वह डीसीपी बी.एस. जायसवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले. इस के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. हरिदत्त को फोन कर के धमकी जरूर दी जाने लगी कि अगर वह समझौता नहीं करते तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.