Chhattisgarh News : ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले कोरबा के ज्वैलर गोपाल राय सोनी ने अपनी मौत की कुंडली खुद बांचने का दावा किया था. पत्नी को इस की तारीख तक बता दी थी, लेकिन पत्नी को इस पर जरा भी विश्वास नहीं हुआ. हालांकि उसे मालूम था कि पति की पिछली कई भविष्यवाणियां सच होती रही थीं. क्या उन की यह भविष्यवाणी भी सही साबित हुई?
छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा का रहने वाला सूरज गिरि गोस्वामी थोड़ा परेशान था. उस की बुलेट बाइक की 7 जनवरी को किस्त जानी थी. पूरे 4 हजार रुपए खाते में रखने थे. जबकि उस के खाते में मात्र 12 सौ रुपए ही थे. वह इसी उधेड़बुन में था. तभी उस का खास दोस्त मोहन मिंज उस से मिलने आया. आते ही बोला, ''सूरज, आज बुलेट की सवारी नहीं करवाएगा?’’
''चलो न, कहां चलना है?’’ सूरज बोला.
''थोड़ा माल वाला मार्केट घूम आते हैं.’’ मोहन बोला.
''चलो, अभी बुलेट निकालता हूं.’’ कहता हुआ सूरज घर के बरामदे में खड़ी अपनी बुलेट निकालने चला गया.
थोड़ी देर में दोनों बुलेट पर सवार थे. हाइवे पर बुलेट की खास आवाज के साथ दोनों आसपास के नजारों के आनंद में खोए हुए थे.
अचानक मोहन मिंज बोला, ''यार, बुलेट की आवाज मुझे बहुत अच्छी लगती है. सोचता हूं कि मैं भी खरीद लूं.’’
''मत खरीद, महंगी है और तेल का खर्च भी है. मुझे इस की चाल बहुत पसंद है, फिर भी...’’
''फिर भी क्या? तेरी तो जिंदगी मजे में गुजर रही है.’’
''क्या खाक मजे में गुजर रही है, मैं कितनी परेशानी में हूं तुझे नहीं मालूम.’’ सूरज हंसते हुए बोला.