Fentanyl China Girl के अलावा भी अन्य तमाम कोडनेम से जानी जाती है. चाइना गर्ल के अलावा चाइना टाउन, चाइना व्हाइट, डांस फीवर, गुड फेलास, ही-मैन, प्वाइजन, टेंगो और कैश के नाम से भी यह जानी जाती है. बहुत ही मामूली कीमत में यह ड्रग तैयार होती है. अमेरिका की गलियों में बड़ी आसानी से यह ड्रग मिल जाती है. यह ड्रग मार्फिन से सौ गुना और हेरोइन से 50 गुना स्ट्रांग होती है.
अमेरिका में जुलाई, 2021 से जून, 2022 के दौरान करीब एक लाख लोगों की इस ड्रग से मौत हुई थी. मई, 2022 से अप्रैल, 2023 के दौरान 70 हजार से अधिक लोगों की मौत इस ड्रग के कारण हुई.
नशेड़ी सोचते हैं कि थोड़ा अधिक ड्रग लेने से नशा थोड़ा ज्यादा होगा, इसलिए वे अधिक मात्रा में ड्रग लेते हैं. ड्रग की ओवरडोज के कारण कुछ ही मिनट में तड़प कर नशेड़ी मर जाते हैं. फेंटानाइल पाउडर, टेबलेट और लिक्विड के रूप में मिलती है. नशेड़ी लोग ज्यादातर पाउडर लेना पसंद करते हैं, जिस से इसे अन्य ड्रग्स के साथ मिक्स कर के लिया जा सके.
भारत से अमेरिका के न्यूयार्क में पढ़ने आए राजेश पटेल के पेट में जब तक दर्द हल्का रहा, तब तक तो वह सहन करता रहा. दर्द थोड़ा और तेज हुआ तो घर में रखी पेट दर्द की दवा खा ली कि शायद इस से आराम मिल जाए. लेकिन उस दवा से जरा भी आराम नहीं हुआ, बल्कि धीरेधीरे दर्द बढ़ता ही गया. जब दर्द ज्यादा ही होने लगा तो उस ने अपने एक दोस्त को फोन किया, जिस ने उसे एक मैडिकल स्टोर से पेनकिलर की 3 गोलियां ला कर दीं.