Comedian Sunil Pal : किडनैपर्स ने कामेडियन सुनील पाल को किडनैप कर के उन से फिरौती की रकम हासिल करने के बाद उन्हें मुंबई वापसी के लिए हवाई जहाज का टिकट भी दे दिया था. सब निपट जाने के बावजूद ऐसी क्या वजह रही कि किडनैपर्स पुलिस के चंगुल में आ गए?

2 दिसंबर, 2024 की शाम को जानेमाने कामेडियन सुनील पाल हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचे तो उन्हें हरिद्वार ले जाने के लिए इवेंट कंपनी को ओर से एक कार भेजी गई थी. वह कार में सवार हो गए तो कार उन्हें ले कर रवाना हो गई. मेरठ के पास वह खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुके. सुनील पाल खाने के लिए मेज तलाश रहे थे कि 3 युवक उन के पास आ कर खड़े हो गए. उन में से एक युवक ने कहा, ''सर, आप जानेमाने कामेडियन सुनील पालजी हैं न?’’

सुनील ने उस युवक की तरफ घूर कर देखते हुए कहा, ''जी, मैं सुनील पाल ही हूं. बताइए क्या काम है?’’

''सर, काम कोई नहीं है. हम तो आप के बहुत बड़े फैन हैं. इसीलिए तो आप को देखते ही पहचान गए. आप की कामेडी मुझे बहुत पसंद है. सर, आज आप हमारे इलाके में हैं, इसलिए आप हमारे मेहमान हैं और मेहमान का डिनर हमारी ओर से.’’

सुनील पाल उन अंजान युवकों का निमंत्रण स्वीकार नहीं करना चाहते थे. पर वे युवक उन के पीछे पड़ गए. मजबूरन सुनील को उन की बात माननी पड़ी. एक मेज पर बैठ कर युवकों ने सभी के लिए खाने का और्डर कर दिया. 4 लोगों का खाना लगाने में समय तो लगता ही है. खाना आता, उस के पहले ही उसी युवक ने कहा, ''सुनील सर, आज ही मैं ने अपने लिए नई कार खरीदी है. आप चल कर उस में बैठ कर हम लोगों के साथ एक फोटो खिंचवा लेंगे तो यह पल हम सभी के लिए हमेशाहमेशा के लिए यादगार बन जाएगा कि आप हमारी कार में बैठे थे.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...