2 दिन बीत चुके थे, लेकिन कृष्ण कुमार अभी तक घर नहीं आए थे. उन का फोन भी नहीं लग रहा था, इसलिए घर के सभी लोग परेशान थे. किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि आखिर वह गए तो कहां गए. कृष्ण कुमार दिल्ली के धौलाकुआं स्थित डिफेंस सर्विस औफिसर इंस्टीट्यूट की कैंटीन में नौकरी करते थे. उन की पत्नी मीनू उन का पता लगाने के लिए 31 दिसंबर की सुबह बेटे के साथ धौलाकुआं स्थित मिलिट्री कैंटीन पहुंची. वहां उन्होंने अपने पति के बारे में मालूमात की तो पता चला कि वह 29 दिसंबर, 2013 को ड्यूटी पर आए थे.
इस के बाद वह वहां नहीं आए. यह पता चलने पर वे और ज्यादा परेशान हो गए. उन्हें ले कर उन के मन में तरहतरह के खयाल आने लगे. बिना इसलिए समय गंवाए वे धौलाकुआं पुलिस चौकी पहुंच गए और कृष्ण कुमार के गायब होने की सूचना दर्ज करवा दी. सूचना दर्ज करने के बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार को तलाशने की जरूरी काररवाई शुरू कर दी.
घर पहुंचने के बाद कपिल ने अपने सभी रिश्तेनातेदारों के घर फोन कर के पिता के बारे में पता किया. लेकिन उन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. कपिल घर में था. उसे किसी परिचित से पता चला कि लोनी थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात आदमी की लाश मिली है.
यह खबर मिलते ही कपिल और उस के परिवार वाले शाम 7 बजे थाना लोनी पहुंच गए. उन्होंने वहां मौजूद एसएसआई संजीव कुमार शुक्ला से बात की तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन से ली गई एक फोटो दिखाई. वह फोटो उस अज्ञात आदमी की लाश की थी, जो उन्होंने आज सुबह किशन विहार फेज-2 से बरामद हुई थी. उन के मोबाइल फोन में फोटो देखते ही परिवार वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. सभी रोने लगे.
कपिल अपने आंसू पोंछते हुए बोला, ‘‘सर, यह तो हमारे पिताजी हैं. इन्हें हम 2 दिनों से तलाश कर रहे हैं. लेकिन हमारी समझ में ये नहीं आ रहा कि इन की यह हालत कैसे हुई?’’
एसएसआई संजीव कुमार ने उन्हें बताया, ‘‘दरअसल, आज करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने हमें फोन कर के बताया था कि लोनी के किशन विहार, फेस-2, सहबाजपुर गांव में एक अज्ञात आदमी की लाश पड़ी है.
हम वहां पहुंचे तो वाकई वहां करीब 50-51 साल के एक आदमी की लाश पड़ी थी. जिस के सीने में गोली का निशान था, लेकिन वहां ज्यादा खून नहीं था. इस का मतलब हत्या की वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया था और लाश यहां ला कर फेंक दी गई थी. फिलहाल लाश गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है.’’
कपिल ने वैसे तो मोबाइल में खिंचे फोटो को देख कर पिता की लाश पहचान ली थी, लेकिन जब एसएसआई ने उस से गाजियाबाद की मोर्चरी में लाश रखी होने के बारे में बताया तो वह उन के साथ गाजियाबाद मोर्चरी पहुंच गया. पुलिस ने वहां रखी लाश उसे दिखाई तो उस ने उस की पहचान अपने पिता कृष्ण कुमार के रूप में की.
लोनी पुलिस पहले ही अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर के लाश ठिकाने लगाने का मामला दर्ज कर चुकी थी. चूंकि अब लाश की शिनाख्त हो गई थी, इसलिए अब पुलिस का काम हत्यारों का पता लगा कर उन्हें गिरफतार करना था. थाने लौटने के बाद एसएसआई संजीव कुमार शुक्ला ने सब से पहले कपिल से ही पूछा कि तुम्हारे पिता किस तरह लापता हुए थे और तुम्हारा किसी पर कोई शक है?
‘‘सर, मेरे पिता धौलाकुआं (दिल्ली) की मिलिट्री कैंटीन में नौकरी करते थे. वह सुबह ही घर से निकलते थे और रात 8 बजे घर लौटते थे. 29 दिसंबर, 2013 को वह घर नहीं लौटे तो हम ने सोचा कि वहीं रुक गए होंगे, क्योंकि कभीकभी वह 1-2 दिन वहीं रुक जाते थे. उन का फोन मिलाया तो वह बंद निकला.
2 दिनों बाद भी जब वह नहीं लौटे और न ही उन का फोन मिला तो हमें चिंता हुई. हम ने उन के औफिस में जा कर संपर्क किया तो पता चला कि वह 29 दिसंबर के बाद ड्यूटी पर नहीं आए थे. रही बात दुश्मनी की तो सर मैं बताना चाहता हूं कि हमारे परिवार में सब सीधेसादे लोग हैं. दुश्मनी तो बड़ी बात, हमारा किसी से कोई झगड़ा तक नहीं हुआ. न ही हमारा किसी से कोई लेनदेन था.’’
जरूरी जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने कपिल और उस के घर वालों को घर भेज दिया.
कृष्ण कुमार के मोबाइल पर आखिरी बार 29 दिसंबर को मोबाइल नंबर 9990733333 से बात हुई थी. हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए थानाप्रभारी गोरखनाथ यादव ने एक पुलिस टीम बनाई. इस टीम में एसएसआई संजीव कुमार शुक्ला, कांस्टेबल अजय शंकर, मंगल त्यागी, जितेंद्र, सतवीर, अमरदीप के अलावा एसओजी प्रभारी रतेंद्र सिंह गहलौत को शामिल किया गया.
टीम ने सब से पहले मृतक कृष्ण कुमार के मोबाइल नंबर की काल डिटेल्स निकालवाई. उस डिटेल में पता चला कि इस नंबर से उन की 5-7 मर्तबा बात हुई थी. इस नंबर का पता किया गया तो वह नंबर मुकीम नाम के आदमी का निकला.
मुकीम नंदनगरी के पास स्थित मंडोली की गली नंबर-6 में रहता था. बिना समय गंवाए पुलिस उस के घर पहुंच गई. मुकीम घर पर नहीं मिला. घर पर उस की मां थी. उस ने पुलिस को बताया, ‘‘मुकीम को हम अपने घर मकान, रूपएपैसों से पूरी तरह से बेदखल कर चुके हैं. अब हमारा उस से कोई लेनादेना नहीं है. वह कहां जाता है, क्या करता है हमें उस के बारे में कुछ भी नहीं मालूम.’’
लेकिन उस ने पुलिस को एक बात बताई है कि हो सकता है वह पुष्पा के साथ गाजीपुर में रह रहा हो.’
‘‘यह पुष्पा कौन है?’’ पुलिस ने पूछा.
‘‘आरती की मां. आरती की वजह से ही वह आवारा हो गया.’’
पुलिस ने दिल्ली स्थित गाजीपुर में भी मुकीम की तलाश की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. पुलिस ने उसे हर संभावित जगह पर तलाशा, लेकिन हर जगह नाकामी ही हाथ लगी. कोई रास्ता न देख पुलिस ने मुखबिरों का सहारा लिया. साथ ही आसपास के सभी थानों में इस की सूचना भी दे दी.
लोनी पुलिस तो मुकीम को ढूंढती रही, लेकिन गाजियाबाद के कविनगर थाने की पुलिस ने मुकीम और उस के साथियों को धर दबोचा.
हुआ यह कि 16 जनवरी, 2014 को कवि नगर थानाप्रभारी पंकज पंत को एक मुखबिर ने सूचना दी कि पिछले दिनों लोनी थानाक्षेत्र में जिस फौजी को मार कर फेंक दिया गया था, उस के हत्यारे इस वक्त राजनगर में एएलटी के पास मौजूद हैं. इस सूचना को सही मान कर थानाप्रभारी ने एसओजी प्रभारी रतेंद्र सिंह गहलौत, हेडकांस्टेबल देवपाल सिंह, हरीश राघव, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, संदीप आदि की टीम बनाई और मुखबिर के साथ एएलटी भेज दिया. वहां पर पुलिस को एक महिला सहित 3 लोग खड़े मिले.
पुलिस उन सभी को हिरासत में थाने ले आई. थाने में उन तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम नीरज, मुकीम और आरती बताए उन्होंने कुबूल किया कि कृष्ण कुमार फौजी की हत्या उन्होंने ही की थी. हत्या के बाद उन लोगों ने उस की लाश लोनी क्षेत्र में डाल दी थी. पुलिस ने मुकीम के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया.
चूंकि यह मामला लोनी थाने में दर्ज था, इसलिए थानाप्रभारी पंकज पंत ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी लोनी थाने के प्रभारी गोरखनाथ यादव को दे दी. इस के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया. लोनी के थानाप्रभारी संजीव कुमार शुक्ला सूचना मिलते ही गाजियाबाद न्यायालय पहुंच गए. उन के आवेदन पर कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को लोनी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. थाने ले जा कर जब तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कृष्ण कुमार फौजी की हत्या की जो कहानी बताई, वह इस प्रकार निकली.
52 वर्षीय कृष्ण कुमार अपने परिवार के साथ उत्तरांचल कालोनी, लोनी बार्डर में रहते थे. परिवार में पत्नी मीना के अलावा 4 बच्चे थे. कपिल उन का सब से बड़ा बेटा था. कृष्ण कुमार दिल्ली में धौलाकुआं स्थित ‘डिफेंस सर्विस औफिसर इंस्टीट्यूट’ की कैंटीन में कैंटीन संचालक के पद पर कार्यरत थे. उन का बेटा कपिल एक कुरियर कंपनी में नौकरी करता था. कुल मिला कर उन का परिवार हर तरह से संपन्न था.
करीब 12-13 साल पहले की बात है. कृष्ण कुमार के मकान में सोनपाल नाम का एक आदमी अपनी पत्नी पुष्पा और बेटी आरती के साथ किराए पर रहता था. उन दिनों आरती की उम्र 12-13 साल थी.
सोहनपाल कोई खास काम तो नहीं करता था, लेकिन इतना जरूर कमा लेता था कि परिवार का गुजरबसर आराम से हो जाता था. वह अकसर मकान मालिक कृष्ण कुमार से पैसे उधार ले लिया करता था. बाद में वह उधार के पैसे चुका भी देता था. चूंकि कृष्ण कुमार के परिवार से उसे काफी सहारा मिलता था, इसलिए दोनों परिवारों के बीच अच्छे और गहरे संबंध बन गए थे. कृष्ण कुमार उसे अपनी कैंटीन से सस्ते दामों में सामान भी ला कर दे दिया करता था. सोहनपाल कृष्ण कुमार के मकान में करीब 8 सालों तक रहा.
अब तक आरती बड़ी हो गई थी. विवाह लायक होने पर सोहनपाल उस के लिए लड़का ढूंढने लगा. जल्दी ही गाजियाबाद के भौपुरा में रहने वाला गौरव उसे पसंद आ गया. वह किराए पर टैंपो चलाता था और बहुत सीधासादा था. बातचीत हो जाने के बाद आरती की शादी गौरव से कर दी गई. बेटी के ससुराल जाने के बाद सोनपाल ने कृष्ण कुमार का मकान खाली कर दिया और पत्नी के साथ दिल्ली के गाजीपुर इलाके में किराए पर रहने लगा.