पिछले दिनों सोशल मीडिया में प्रतिबंधित सांप के साथ एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में हरियाणा का बहुचर्चित रैपर एल्विश यादव नजर आ रहा था. वह ओटीटी बिगबौस 2 का विजेता रहा है. उस के गानों को ले कर लोकप्रियता युवाओं में जबरदस्त बनी हुई है. साथ ही वह सिनेमा और टेलीविजन के सितारों को ले कर अकसर विवादों में भी रहा है. इस की खबर ज्यों ही पीपुल्स फार एनिमल्स (पीएफए) को मिली, उस के कान खड़े हो गई. संस्था की टीम चौकन्नी हो गई.
दरअसल, संस्था को इस की संस्थापक पूर्व भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुकीं मेनका गांधी की सख्त हिदायत रही है कि किसी भी एनिमल पर अत्याचार या अनैतिक ढंग से इस्तेमाल करने की कहीं से भी कोई शिकायत मिले, इसे रोकने की पहल के साथसाथ स्थानीय थाने में इस की तुरंत शिकायत की जानी चाहिए.
प्रतिबंधित एनिमल सांप के दुरुपयोग की सूचना मिलते ही पीएफए की टीम ने 15 अक्तूबर, 2023 को गुरुग्राम पुलिस के आयुक्त से शहर के मशहूर रैपर एल्विश समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत कर दी.
शिकायत में पीएफए के अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर गुरुग्राम में 25 मिनट का एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे उन के 16 मिलियन से अधिक फालोअर देख चुके हैं. इस शिकायत के बावजूद 2 हफ्ते से अधिक दिनों तक पुलिस द्वारा कोई ऐक्शन नहीं लिया गया. इस संदर्भ में किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की गई. इसे देखते हुए पीएफए ने नए सिरे से पहल की.
सौरभ गुप्ता ने एक बार फिर नोएडा सेक्टर-49 थाने की पुलिस से संपर्क किया. इस शिकायत के साथ एफआईआर दर्ज करवाई कि उसे यूट्यूबर एल्विश यादव और उस के साथियों के द्वारा जिंदा सांपों के साथ दिल्ली एनसीआर के फार्महाउस में वीडियो शूट करवाने की सूचना मिली है.
वह गैरकानूनी रूप से पार्टियों में इन सांपों और उन के जहर का भी इस्तेमाल करता है. गुप्ता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि एल्विश यादव की रेव पटियां होती थीं, जिस में विदेशी लड़कियों की भी भरमार रहती थी. इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुला कर स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था.
बताया जाता है कि यह शिकायत एनजीओ पीएफए ने जुटाए गए तथ्यों के आधार पर की थी. उस के एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क कर नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा था. जिस पर उस ने अपने एजेंट का नाम बताया था. उस का मोबाइल नंबर देते हुए कहा था कि इस से उस का नाम ले कर बात कर लें.
मुखबिर ने उस कथित एजेंट से एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया. उस ने कहा कि आप जहां कहें, मैं सांपों के साथ अपने साथियों को ले कर आ जाऊंगा. इस तरह से एल्विश नोएडा 51 के सेवरोन बैंक्विट हौल में आने को तैयार हो गया.
इस जानकारी के आधार पर ही इस की सूचना नोएडा के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) को दी गई. नोएडा पुलिस ने वन विभाग के सहयोग से जाल बिछा दिया. पहले से तय समय के मुताबिक 3 नवंबर, 2023 को सांपों के साथ सपेरे सेवरोन बैंक्वेट हाल पहुंच गए. वहां पहले से मौजूद ग्राहकों ने सांपों को देखने की इच्छा जताई. सपेरों ने जैसे ही सांप दिखाए, वैसे ही वहां पुलिस भी पहुंच गई और उन्हें सबूत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
उन की पहचान दिल्ली के टीटूनाथ, राहुल, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई. उन्होंने ही पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया और आरोप लगा दिया कि वह उस के कहने पर ही रेव पार्टी में सांप और सांप का जहर लाते थे.
पुलिस को मिला एक महत्त्वपूर्ण औडियो
उस के बाद ही नोएडा पुलिस ने एनजीओ की शिकायत पर सांप मामले में एल्विश यादव को भी आरोपी बना लिया. साथ ही एल्विश यादव के खिलाफ इस आधार पर नामजद एफआईआर कर दी गई. बाद में इस मामले को नोएडा के सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया. इस की जांच इंसपेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई.
गिरफ्तारों में दिल्ली के मोलड़बंद के रहने वाले राहुल ने दावा किया कि वह एल्विश यादव के कहने पर सांपों की सप्लाई करता था. पुलिस को जांच में उस के कई आडियो भी मिले, जिस में राहुल और किसी एनजीओ कर्मी से फोन पर बातचीत थी. यह बातचीत राहुल यादव और पीएफए टीम के मेंबर के बीच हुई थी. पीएफए ने कई सवाल किए थे, जिन के जवाब से पुलिस ने अनुमान लगाया कि एल्विश यादव की पार्टी में आखिर क्या होता था? बातचीत कुछ इस तरह हुई थी
“;…आप मुझे न, 1-2 वीडियो एल्विश भाई के भी भेज देना, जो शो किया होगा उस के. आप ने वो शो तो बहुत बढ़िया किया होगा.”
पीएफए मेंबर की रिक्वेस्ट पर राहुल यादव बोला, “;वो प्रोग्राम तो मैं ने किया था, लेकिन मैं बंदों को छोड़ कर वापस आ गया था. वहां पर विदेशी ही थे सारे. वो किसी विदेशी की बर्थडे पार्टी थी.”
“;नोएडा में पार्टी थी या दिल्ली में?” पीएफए मेंबर ने सवाल किया.
“;नहीं, नहीं… छतरपुर फार्महाउस में पार्टी थी, दिल्ली में.” राहुल बोला.
“;नोएडा में भी तो हुई थी पार्टी, वो क्या कहते हैं रेव पार्टी…” पीएफए मेंबर ने पार्टी के बारे में और अधिक बातें जाननी चाही.
“;हांहां, वो क्या है न कि प्रोग्राम करने वाले लड़के छोड़ कर आया था, मैं वीडियो नहीं बना पाया था. इस टाइप का प्रोग्राम मेरे से ऊपर कोई करता नहीं है.” राहुल बोला.
“;हूं..” पीएफए मेंबर धीमी आवाज में बोला.
“;दिल्ली में बहुत चैकिंग होती है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है. हमारे पास हर तरह का सांप है. सब का जहर निकाल दिया है, खतरे की कोई बात नहीं है. हमारे पास अजगर, ब्लैक कोबरा, स्माल कोबरा, घोड़ा पछाड़ होगा, पदम नाग होगा.” राहुल बोला.
“;तुम जो एल्विश के यहां करते हो वहां कैसे ले जाते हो?” पीएफए मेंबर ने सवाल किया.
“;वहां पर क्या है, उन का प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उन का बुक करता है. उन का कौंटेक्ट भी तो कितना बड़ा है. उन के (एल्विश) वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न. जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सब को पता होता है कि उन के फार्महाउस में प्रोग्राम हो रहा है. लेकिन हां, ज्यादा देर नहीं होता, सिर्फ आधा घंटा. उस के बाद सब से पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं. इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते हैं.” राहुल ने हिदायत के साथसाथ पार्टी के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दे दी थी.
इसी जानकारी को सबूत बना कर पीएफए ने एल्विश यादव के खिलाफ कार्यवाई की थी.