कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कौन हैं एल्विश यादव

यूट्यूबर से प्रसिद्धि पा कर बिगबौस ओटीटी बिगबौस-2 के विजेता बने एल्विश यादव कोई अपरिचित नाम नहीं है. उस की एक विशेष पहचान यूट्यूबर के साथसाथ एक वीडियोग्राफर या मनोरंजनकर्ता के रूप में भी है.

मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला एल्विश यादव 26 साल का (जन्म की तारीख 14 सितंबर, 1997) है. वह एक मशहूर स्ट्रीमर और गायक है. हालांकि उस के साथ कई विवाद भी जुड़े हुए हैं. उस के संबंध मनोरंजन जगत से ले कर राजनीतिक जगत से भी है.

अमीरजादे की जिंदगी जीने वाले स्टाइलिश एल्विश यादव की आमदनी यूट्यूब के अलावा दूसरे कई स्रोतों से भी होती है. कक्षा 1 से पहले उस का नाम सिद्धार्थ था, लेकिन उस की बड़ी बहन ने अनुरोध किया था कि उस का नाम एल्विश रखा जाए. अपनी बहन के अचानक निधन के बाद उस ने उस की इच्छा का सम्मान करने के लिए अपना नाम बदल कर एल्विश रख लिया.

एल्विश यादव के सितारे अचानक तब बुलंद हो गए थे, जब उस ने बिगबौस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट के साथ 5 प्रतियोगियों में एक था. शो में आते ही वह छा गया था. घर घर में फेमस हो गया था. विनर बन कर तो उस ने इतिहास रच दिया था.

एल्विश ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था और तब से वह फेमस होता चला गया. उस के देश भर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा फालोअर्स हैं. उस के यूट्यूब पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वह लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक और चैनल, एल्विश यादव व्लौग्स चलाता है. 16 मिलियन से ज्यादा फालोअर्स के साथ यादव की इंस्टाग्राम पर भी फैन फालोइंग है. एल्विश सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियो बना कर सब से ज्यादा फेमस हुआ था.

करोड़ों के मालिक एल्विश के पास हरियाणा के गुरुग्राम में 14 करोड़ की कीमत का चारमंजिला आलीशान घर है. उस के पास तमाम लग्जरी कारें हैं जिन में पोर्श, हुंडई और फौर्च्युनर जैसी अनेक गाड़ियां शामिल हैं. हाल ही में एल्विश ने दुबई में भी करोड़ों का घर खरीदा है. यूट्यूबर ने अपने दुबई के घर का होम टूर भी कराया था.

एक अनुमान के मुताबिक उस की मासिक कमाई करीब 10-15 लाख रुपए और नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए बताई जाती है. उस के 2 यूट्यूब चैनल हैं. इन के अलावा वह कपड़ों के ब्रांड सिस्टम क्लोदिंग का मालिक है. वह अपने पापा राम अवतार सिंह यादव और मम्मी सुषमा यादव के साथ गुरुग्राम में ही रहता है.

विवादों में रहे हैं एल्विश यादव

वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज होने के बाद उस पर सांपों की तस्करी, उन का जहर सप्लाई करने और गैरकानूनी रेव पार्टी का नया विवाद जुड़ गया है. हालांकि इन आरोपों को एल्विश यादव ने निराधार बताया है. इस से पहले भी उस का नाम कई विवादों में शामिल रहा है.

गमला चोरी केस से ले कर उस का नाम अभिनेता सलमान खान को रोस्ट करने तक के मामले को ले कर विवाद में आ चुका है. इतना ही नहीं, उस पर कई बार सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप लग चुके हैं.

सोशल मीडिया पर 2023 मार्च की शुरुआत में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिस में एक एसयूवी कार से कुछ लोग जी20 के लिए लगाए गए गमलों को दिल्लीगुड़गांव हाईवे के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे. इस कार पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिस के बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि जिस कार से गमले चोरी किए गए, वह एल्विश यादव की थी या एल्विश उसे इस्तेमाल करता था.

एल्विश ने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया था, जिस के बाद हरियाणा पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.

साल 2019 में एल्विश ने सलमान खान पर एक बड़ा रोस्ट वीडियो बनाया था, जिस में उस ने कहा था कि पूरी बौलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है. जब उस ने विवेक ओबेराय का करिअर खा लिया तो कोई सपोर्ट में नहीं आया. सलमान ने इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को लांच किया है. वह जरूरतमंदों की मदद करने वाला अभिनेता है और उन पर अपनी कार भी चढ़ाता है. उस पर हिट ऐंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है और वह अभी भी खुलेआम घूम रहा है. वह सूरज पंचोली जैसे अन्य अपराधियों की भी मदद करता है.

इस के साथ उस ने यह भी दावा किया था कि उसे साल 2019 में बिगबौस का औफर मिला था, लेकिन औडिशन राउंड पास करने के बावजूद उस ने इसे नहीं किया. हालांकि, बिगबौस ओटीटी 2 में सलमान खान ने एल्विश को अच्छे से लताड़ लगाई थी. एल्विश यादव की तरह ध्रुव राठी भी यूट्यूबर है. ट्विटर (अब एक्स) पर अपनीअपनी आइडियोलौजी को ले कर दोनों के बीच जम कर विवाद हो चुका है.

एल्विश यादव ने ध्रुव राठी को एक्सपोज करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिस में उस ने ध्रुव को सरकार के खिलाफ उस की क्रिटिकल अप्रोच को ले कर फटकार लगाई थी. इस के साथ उस ने ध्रुव राठी पर उस के फालोअर्स को बरगलाने का भी आरोप लगाया था.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एल्विश यादव के खिलाफ 2021 में एफआईआर दर्ज कराई थी. शिकायत में स्वरा ने यूट्यूबर पर उस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. स्वरा का कहना था कि यूट्यूबर ने न सिर्फ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीन को ले कर उन की इमेज खराब करने की कोशिश की, बल्कि सोशल मीडिया पर उस के खिलाफ आपत्तिजनक हैशटैग भी ट्रेंड कराए.

यहां पर आप को बता दें कि एक समय पर एल्विश यादव ने लक्ष्य चौधरी के साथ मिल कर कुशा कपिला और अन्य फेमस यूट्यूबर को रोस्ट किया था.

स्नेक वेनम ड्रग सप्लाई का आरोप

रेव पार्टीज में स्नेक वेनम ड्रग इस्तेमाल को ले कर बुरे फंसे एल्विश पर लगातार शिकंजा कसता चला गया. उस पर और उस के 5 साथियों पर सांप की तस्करी के आरोप लगे हैं. उस के गैंग से 20 मिलीलीटर सांप का जहर, 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं. आरोप है कि इन का इस्लेमाल रेव पार्टी के दौरान एल्विश ने किया है. एफआईआर के मुताबिक उन के पास से 5 कोबरा, एक अजगर और एक दोमुंहा सांप, एक रैट स्नेक बरामद किया गया.

एल्विश यादव के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए हैं. वन्य जीवन कानून के अनुसार किंग कोबरा, मोनोकल्ड कोबरा, स्पेक्टैकल्ड कोबरा और रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची 2 में रखे गए हैं.

ऐसे सांपों को पालना या उन का जहर निकालना, उन के खिलाफ क्रूरता है, जिस के लिए कठिन से कठिन सजा मिल सकती है. ऐसे सांपों से छेड़छाड़ करने पर अधिकतम 3 से 7 साल की कैद हो सकती है. आर्थिक दंड भी एक हजार रुपए तक लगाया जा सकता है. यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

रैट स्नेक और चेकर्ड कीलबैक और औलिव कीलबैक जैसे पानी वाले सांपों को भी अनुसूची 2 के तहत वर्गीकृत किया गया है. अगर इन्हें पाला जाता है, चोट पहुंचाई जाती है या इन्हें खतरे में डाला जाता है तो 10 हजार रुपए का जुरमाना या 7 साल तक की कैद हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...