अखबार पढ़तेपढ़ते राजनाथ की नजर उस विज्ञापन पर पड़ी, जिस में दिया था ‘चेहरा पहचानो इनाम पाओ’. उस में एक फिल्मी कलाकार का बिगड़ा हुआ चेहरा दिया था, जिस के नीचे लिखा था कि चेहरा पहचान  कर फोन करो और लाखों इनाम पाओ.

राजनाथ ने विज्ञापन में दिए चेहरे को पहचान लिया तो लाखों का इनाम पाने के लालच में मोबाइल फोन उठा कर विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन मिला दिया.

घंटी बजी और दूसरी ओर से फोन रिसीव कर लिया गया. फोन रिसीव करने वाले ने कहा, ‘‘कहिए, कैसे फोन किया?’’

‘‘जी, आप ने अखबार में विज्ञापन दिया है...’’

‘‘अच्छा, आप ‘चेहरा पहचानो, इनाम पाओ’ वाले विज्ञापन की बात कर रहे हैं?’’ दूसरी ओर से कहा गया.

‘‘जी,’’ राजनाथ के इतना कहते ही दूसरी ओर से पूछा गया, ‘‘तो क्या आप ने चेहरा पहचान लिया है?’’

‘‘जी, पहचान लिया है.’’ राजनाथ ने कहा.

‘‘तो बताइए, किस का चेहरा है?’’ दूसरी ओर से पूछा गया.

राजनाथ ने जैसे ही पहचाना हुआ चेहरा बताया, फोन रिसीव करने वाले ने कहा, ‘‘भाईसाहब, आप पूरे 10 लाख रुपए जीत गए हैं. आप बोल कहां से रहे हैं?’’

‘‘मैं असम से बोल रहा हूं.’’

‘‘अब तो आप को पता चल ही गया है कि आप इनाम के 10 लाख रुपए जीत गए हैं. आप खुश हैं न इनाम जीत कर?’’ फोन रिसीव करने वाले ने पूछा.

‘‘10 लाख रुपए कम नहीं होते. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद खुशी तो होगी ही. अच्छा, आप यह बताइए कि आप हमें इनाम की यह रकम देंगे कैसे?’’ राजनाथ ने पूछा.

‘‘इनाम की रकम का हम आप को चैक भेजेंगे, लेकिन उस के पहले आप को एक काम करना होगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...