कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तकरीबन 200 से अधिक मरीजों की दर्दनाक मौत कोई इत्तफाक नहीं, बल्कि इन मौतों के पीछे लालच, धोखा और हैवानियत की एक ऐसी कहानी छिपी है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल है. इन सभी  मरीजों का इलाज एक ही डाक्टर ने किया था और उस निर्दयी डा. समीर सर्राफ ने चंद रुपयों के लालच में मरीजों को घटिया क्वालिटी के पेसमेकर लगा दिए थे. जिस का नतीजा यह हुआ कि कुछ दिनों तक सस्ते और घटिया पेसमेकर से जूझने के बाद करीब 200 मरीजों की जान चली गई.

सरकारी अस्पतालों में आमतौर पर पेसमेकर लगाने में 75 हजार रुपए से ले कर डेढ़ लाख रुपए तक खर्च आता है, लेकिन डा. समीर पेसमेकर लेने और इस के लिए अलग से रुपए खर्च करने की सलाह देता था. इस तरह वह एक मरीज से 4 से 5 लाख रुपए तक चार्ज कर लिया करता था.

हाल ही में एक दिल को झकझोर देने वाली खबर देश के सब से बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आई है. यह खबर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गढ़ कहे जाने वाले सैफई से है.

उत्तर प्रदेश के सैफई में एक डाक्टर की काली करतूत पूरे देश और समूचे विश्व के सामने आई है. सैफई की मैडिकल यूनिवर्सिटी के डाक्टर की काली करतूत ने भारत को समूचे विश्व के सामने शर्मसार कर के रख दिया है. डा. समीर सर्राफ, जो मैडिकल यूनिवर्सिटी का हार्ट स्पैशलिस्ट था, उसे घटिया और नकली पेसमेकर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सैफई मैडिकल यूनिवर्सिटी में तैनात रहे कार्डियोलौजिस्ट डा. समीर सर्राफ पर बेहद संगीन आरोप लगा है कि उस ने 600 मरीजों में खराब पेसमेकर इंप्लाट किए थे, जिन में से अब तक करीब 200 मरीजों की मौत हो चुकी है. डा. समीर सर्राफ पर मरीजों से अधिक पैसे वसूलने सहित कई संगीन आरोप भी लगे हैं.

कैसे खुला नकली पेसमेकर लगाने का मामला?

नकली पेसमेकर लगाने का मामला तब प्रकाश में आया, जब मोहम्मद ताहिर ने यह मामला मीडिया और पुलिस के सामने उजागर किया. मोहम्मद ताहिर ने 12 जून, 2019 को अपनी बीवी रेशमा की तबीयत खराब होने और कमजोरी महसूस होने पर सैफई यूनिवर्सिटी में भरती कराया था. उन की गैरमौजूदगी में डाक्टर ने उन्हें पेसमेकर लगा दिया.

पेसमेकर लगाने के बाद ताहिर से एक लाख 85 हजार रुपए ले लिए गए. ताहिर ने जब डाक्टर से रसीद की मांग की तो दूसरे दिन कानपुर के कृष्णा हेल्थकेयर (फर्म) की हस्तलिखित रसीद थमा दी गई.

डा. समीर सर्राफ ने ताहिर से ये बात कही थी कि जो पेसमेकर हम ने आप की पत्नी रेशमा के शरीर पर प्रत्यारोपित किया है, वह पूरे 20 साल चलेगा, लेकिन महज 2 महीने बाद ही वह 20 साल गारंटी वाला पेसमेकर खराब हो गया था.

एक दिन रेशमा अपने घर पर ही बेहोश हो कर गिर गई. 24 अगस्त, 2019 को रेशमा को घर वालों ने फिर गंमीर हालत में सैफई मैडिकल कालेज में भरती कराया तो वहां पर डाक्टर ने बताया गया कि इन का पेसमेकर खराब हो गया है. वहां पर एक दूसरा पेसमेकर उन्हें लगवाया गया और 5 दिन तक सैफई मैडिकल कालेज में भरती होने के बाद रेशमा को 29 अगस्त, 2019 को बाहर ले जाने के लिए रेफर कर दिया गया.

पत्नी को बाहर किसी अच्छे अस्पताल में रेफर किए जाने के बाद घर वाले उसे ले कर दिल्ली के होली फैमिली हौस्पिटल में ले गए, वहां पर 11 डाक्टरों की एक पूरी टीम ने रेशमा का पूरा चेकअप किया और फिर उन्होंने बताया कि पेसमेकर लगाने के कारण ही रेशमा की ऐसी बद से बदतर हालत हुई है. क्योंकि जो पेसमेकर उन्हें लगाया गया, वह बहुत ही खराब क्वालिटी का था.

दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में रेशमा का पूरे 13 दिन कोमा की हालत में इलाज किया गया और उस के बाद 10 सितंबर, 2019 को रेशमा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

करीब एक महीने बाद 9 अक्तूबर, 2019 को रेशमा की तबीयत एक बार फिर से बहुत सीरियस हो गई. घर वाले उसे ले कर आगरा के एक अस्पताल में ले गए. आगरा में एशिया के जानेमाने न्यूरोसर्जन आर.सी. मिश्रा ने रेशमा को देखा.

उन्होंने भी जांच करने के बाद यही बताया कि पेसमेकर अच्छी क्वालिटी का नहीं था. उसी की वजह से आज उन की यह स्थिति हो गई है और उन का दिमाग डेड हो चुका है. इस के बाद रेशमा की मृत्यु हो गई.

डा. समीर सर्राफ पर आरोप लगाने वाले केवल मोहम्मद ताहिर ही नहीं, बल्कि अन्य कई लोग भी हैं, जिन्होंने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जनपद मैनपुरी निवासी रेनू चौहान ने बताया कि 24 सितंबर, 2019 को उस के पति चेतन चौहान की तबीयत खराब होने पर सैफई मैडिकल कालेज ले गए थे. कार्डियोलौजी विभाग में मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर डा. समीर सर्राफ ने अस्पताल में उन्हें भरती कर लिया. फिर 26 सितंबर, 2019 को पेसमेकर लगा दिया और अगले दिन 27 सितंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.

रेनू ने बताया कि जब हम कानपुर में अपने पति को दिखाने के लिए ले गए तो वहां पर जांच के दौरान पता चला कि पति के नौन एमआई पेसमेकर डाला गया है. रेनू ने इस की शिकायत सैफई के विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार की, मगर उस की सुनवाई नहीं हुई.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्यों नहीं की थी काररवाई

इस के बाद उस ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की. पति का इलाज करवाते करवाते वह साहूकारों की कर्जदार हो गई, लेकिन पति आज भी बीमार हैं. एक अन्य मरीज सोमवंशी का पेसमेकर डा. समीर सर्राफ ने 12 अगस्त, 2017 को डाला था. खराब गुणवत्ता के कारण वह बाहर निकल आया. यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में भी गया था.

इसी तरह 20 दिसंबर, 2017 को मरीज दिनेशचंद्र के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 60000170119949 पर शिकायत की थी. इस में डा. समीर सर्राफ के खिलाफ लापरवाही बरतने से मरीज की मौत होने की बात कही गई थी.

9 मई, 2018 को मरीज रामप्रकाश ने भी मुख्यमंत्री पोर्टल जन सुनवाई संख्या 40016118007850 के अंतर्गत डा. समीर सर्राफ के खिलाफ पेसमेकर की अनुचित कीमत के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी.

मरीजों के हेल्थ कार्ड होने के बावजूद क्यों लिया पैसा

डा. समीर सर्राफ के खिलाफ जब शासनप्रशासन तक शिकायतें पहुंचने लगीं तो 24 दिसंबर, 2021 को सैफई थाने में डा. समीर सर्राफ व अन्य लोगों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए सैफई आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...