10 दिसंबर, 2018 की बात है. कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी. सर्दी के मौसम में आमतौर पर सुबह देरी से ही कामकाज शुरू होता है. उस दिन आसमान में बादल भी छाए हुए थे, इसलिए धूप में भी तेजी नहीं थी.
गुड़गांव के सेक्टर-14 मार्केट के सामने राजीव नगर में पीसी ज्वैलर्स का विशाल शोरूम है. यह शोरूम आमतौर पर रोजाना सुबह साढ़े 10-11 बजे तक खुल जाता है. उस दिन भी कर्मचारी सुबह करीब साढ़े 10 बजे शोरूम पर पहुंच गए. इन में गार्ड, सेल्सगर्ल्स, मैनेजर व अन्य कर्मचारी शामिल थे.
कर्मचारियों को शोरूम के बाहर ही सुरक्षा एजेंसी के 2 गार्ड तैनात मिले. गार्ड्स और कर्मचारियों में औपचारिक अभिवादन हुआ. इस के बाद कर्मचारियों ने शोरूम के गेट खोले. गेट खोल कर कर्मचारी जब शोरूम में घुसे, तो अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गए.
शोरूम के अंदर सामान इधरउधर बिखरा पड़ा था. शोकेस में रखे कीमती गहने और हीरे जवाहरात गायब थे. शोरूम के स्ट्रांगरूम की छत में एक बड़ा सुराख बना हुआ था. लग रहा था कि स्ट्रांगरूम में सेंध लगा कर चोरी की गई है.
कर्मचारियों ने यह बात बाहर खड़ी शोरूम की स्टोर मैनेजर संगीता जैन को बताई. चोरी की बात सुन कर संगीता घबरा गईं. वे तुरंत शोरूम के अंदर गईं. अंदर का नजारा देख कर उन्हें भी समझते देर नहीं लगी कि किसी ने सुनियोजित तरीके से शोरूम में सेंधमारी की है. शोकेस पर एक नजर डालने के बाद संगीता को स्ट्रांगरूम की चिंता हुई. उन्होंने स्ट्रांगरूम खोल कर देखा तो वहां से अधिकांश ज्वैलरी और कीमती जवाहरात गायब थे.