साल 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड की गूंज पूरे देश में फैली थी. इस हाईप्रोफाइल केस ने सरकार तक की नींद उड़ा दी थी. सीबीआई ने हत्या के आरोप में उस की मां इंद्राणी मुखर्जी, उस के पूर्वपति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया. इस वेब सीरीज में आप भी जानिए कि इंद्राणी मुखर्जी ने आखिर क्यों की थी अपनी होनहार बेटी की हत्या?
शीना बोरा हत्याकांड की पूरी कहानी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित डाक्यूड्रामा वेब सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ में शामिल करने के लिए चारों अभियुक्तों को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन 3 अभियुक्त पीटर मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्यामवर राय ने साफ इनकार कर दिया. डाक्यूमेंट्री को अजीबोगरीब तरीके से फिल्माया गया है. इस में ऐसी काल रिकौर्ड, जो पुलिस को भी उपलब्ध नहीं हुई थी, दिखाई गई है.
शीना बोरा और उस के परिवार के अनुपलब्ध फोटो भी दिखाए गए हैं. बीचबीच में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की वीडियो भी शामिल की गई है. सीरीज देख कर यह समझ नहीं आता कि यह स्टोरी क्या है और क्यों बनाई गई है. सीरीज देखनी है तो इस के लिए सब से जरूरी है कि सन 2012 में महाराष्ट्र के मुंबई नगर में हुए शीना बोरा हत्याकांड को समझा जाए.
इंद्राणी का जन्म गुवाहाटी में एक असमिया परिवार उपेंद्र कुमार बोरा मां दुर्गा रानी बोरा के घर 1972 में औन रिकौर्ड दिखाया गया है. जबकि असली जन्मतिथि 1965 से 1968 के बीच की बताई जाती है. यह अपने परिवार के साथ गुवाहाटी की कालोनी सुंदरपुर में रहती थी. इंद्राणी के घर का नाम पोरी बोरा था. उपेंद्र कुमार बोरा कभी पेंट के कारखाने में मैनेजर की नौकरी करते थे. बोरा परिवार का गुवाहाटी में कभी 'चाणक्य इन’ नाम का एक गेस्टहाउस भी हुआ करता था.