कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिमांशु के साथ एक युवक और आया था. टीआई ने हिमांशु से उस के बारे में पूछा तो हिमांशु के बोलने से पहले वह युवक बोला, ‘‘सर, मैं आशीष साहू हूं और दयालबंद में मेरा मैडिकल स्टोर है. प्रियंका अकसर मेरे यहां आया करती थी और अपनी स्कूटी मेरी दुकान के सामने ही खड़ी करती थी.’’

यह सुन कर प्रदीप आर्य उस से निश्चिंत हो गए.

उन्होंने प्रियंका की सहेलियों का शाम को ही बयान लिया. एक सहेली राधिका ने बताया, ‘‘सर, 15 नवंबर, 2022 को देर शाम मेरे पास आशीष साहू का फोन आया था. उस ने कहा था कि प्रियंका की स्कूटी मेरी दुकान के सामने खड़ी है. मुझे दुकान बंद करनी है, स्कूटी आप ले जाओ, तो मैं स्कूटी ले आई साथ में उन्होंने एक बैग भी दिया.’’

यह सुन कर के प्रदीप आर्य की छठी इंद्री मानो जाग गई. उन्होंने हिमांशु से पूछा, ‘‘प्रियंका के मामले में यह आशीष साहू कहां से आ गया? कौन है यह? आप लोग क्या जानते हैं और क्या जब उस से मुलाकात की थी तो स्कूटी और बैग वाली बात उस ने बताई थी.’’

‘‘सर, मैं जब बिलासपुर आया तो आशीष साहू से ही मिला था और सब से पहले प्रियंका के बारे में बात की थी. उस ने इन सब बातों का तो कोई जिक्र नहीं किया.’’ हिमांशु बोला.

प्रदीप आर्य ने जांच और पूछताछ के लिए आशीष साहू को तलब किया तो उस ने कहा, ‘‘हां, यह सच है कि प्रियंका सिंह 15 नवंबर को मेरे मैडिकल स्टोर पर आई थी और स्कूटी और बैग छोड़ कर चली गई थी. यह बात मैं ने इसलिए नहीं बताई थी कि इन्हें राधिका ने तो बता ही दिया होगा.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...