कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब राज्य के लुधियाना जिले का पारा तब और बढ़ गया था, जब सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड में हुई 11 करोड़ रुपए की डकैती की खबर फिजा में फैली थी. उस समय सुबह के 7 बज रहे थे, जब सीएमएस के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी.

सूचना सुन कर कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात एसआई सुशील के तो जैसे हाथपांव ही फूल गए थे. सूचना थी ही ऐसी, जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो सकता था और सुशील भी ऐसे उछले थे. फौरन उन्होंने वायरलैस सेट के जरिए जिले के सभी थानों को सूचित कर दिया. वह इलाका थाना सराभा नगर के न्यू राजगुरु नगर में पड़ता था.

न्यू राजगुरु नगर स्थित सीएमएम दफ्तर में हुई 11 करोड़ रुपए की डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह के भी जैसे होश उड़ गए. उन्होंने सब से पहले जिले की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया, ताकि बदमाश जिला छोड़ कर बाहर भाग न सकें. क्योंकि 11 करोड़ रुपए कोई छोटीमोटी रकम नहीं होती है, फिर बड़े पुलिस अफसरों के सवालों के जबाव देने में उन्हें मुश्किल हो सकती थी.

जंगल में आग की तरह यह खबर जिले में फैल चुकी थी सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड, जो एटीएम मशीनों में रुपए रखने का काम करती है, के यहां रात 9/10 जून, 2023 की रात को इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैत कैश बाक्स से 11 करोड़ रुपए लूट कर सीएमएस कंपनी की कैश वैन में रख कर फरार हो गए.

हडक़ंप मचा देने वाली यह खबर जिले से होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह और डीजीपी गौरव यादव तक पहुंच चुकी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने डीजीपी गौरव यादव को आड़े हाथों लेते हुए अपनी नाराजगी जताई थी कि किसी भी कीमत पर घटना का जल्द से जल्द परदाफाश होना चाहिए और अपराधियों के मनोबल को धूल में देना होगा. मुझे जल्द से जल्द इस का सकारात्मक रिजल्ट चाहिए.

मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों का पालन करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू को आदेश दिया कि लुधियाना की पूरी पुलिस फोर्स लगा दो, हर कीमत पर आरोपी पकड़े जाने चाहिए और रकम की भी रिकवरी होनी चाहिए. ये पुलिस की साख का प्रश्न है.

हाई कमान से आदेश मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए मशहूर तेजतर्रार जौइंट पुलिस कमिश्नर सौम्या मिश्रा और एडीशनल पुलिस कमिश्नर शुभम अग्रवाल के हाथों में कमान सौंप दी.

इस से पहले जब घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए थाना सराभा नगर को मिली थी, इंसपेक्टर अरविंद सिंह ने मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी थी. उस के आधे घंटे के अंतराल में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू, जौइंट सीपी सौम्या मिश्रा, एडीसीपी शुभम अग्रवाल, सीआईए (तृतीय) इंसपेक्टर बेअंत जुनेजा, सीआईए (चतुर्थ) इंसपेक्टर कुलवंत सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. उस समय सीएमएस औफिस जैसे पुलिस छावनी बन चुका था.

हालात देख कर घबरा गए मैनेजर

इधर घटना की सूचना पा कर सुबह साढ़े 6 बजे के करीब जब सीएमएस के मैनेजर प्रवीण कुमार दफ्तर पहुंचे थे तो उन्होंने मेन वाल्ट के बाहर वाले कमरे में कर्मचारी हिम्मत सिंह और हरमिंदर के दोनों हाथ और पैर बंधे तथा मुंह पर टेप चिपके हालत में मिले थे. जल्दी जल्दी उन्होंने दोनों कर्मचारियों को बंधन मुक्त करते हुए मुंह के ऊपर से टेप हटाया.  घबराहट के मारे उन की सांसें तेज चल रही थीं. उन के मुंह से आवाज नहीं निकल पा रही थी.

मैनेजर प्रवीण कुमार हालत देख कर समझ गए थे कि मामला गंभीर है. उन्होंने हिम्मत सिंह और कुलवंत सिंह को ठंडा पानी पिलाया और उन्हें ढांढस बढ़ाया. थोड़ी देर बाद जब दोनों सामान्य स्थिति में आ गए, तब दोनों ने उन्हें बताया कि रात के करीब 2 बज रहे थे, जब दोनों कैश रूम में रुपए गिन रहे रहे थे. कमरे के बाहर सिक्योरिटी गार्ड बलवंत सिंह, परमदीन खान और अमर सिंह राइफल लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात थे.

अचानक से 8-10 नकाबपोश, जिन के हाथों में असलहे थे, दफ्तर के भीतर घुस आए और तीनों गार्डों को अपने असलहे के बल पर बंधक बना उन के असलहे छीन लिए. तीनों के हाथपैर बांध कर उन की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया ताकि वह उन का विरोध न कर सकें.

इस के बाद उन्होंने उन्हीं असलहे के बल पर हमें बंधक बना हमारे हाथपैर रस्सियों से बांध कर हमें यहां फेंक दिया और बड़े सूटकेस में रुपए भर कर ले भागे. उन लुटेरों के बीच से किसी महिला की आवाज आ रही थी, जो उन्हें खूनखराबा से मना करती हुई जल्दीजल्दी काम निबटाने का हुक्म दे रही थी.

कर्मचारी हिम्मत सिंह और हरमिंदर सिंह से जानकारी जुटाने के बाद मैनेजर ने सीएमएस के सीनियर अधिकारी गोयल शेखावत को जानकारी दे कर उन्हें दफ्तर पहुंचने का आग्रह किया था. इस के बाद मैनेजर प्रवीण कुमार ने थाना सराभानगर पुलिस को फोन कर इस लूट कांड की जानकारी दे दी. मैनेजर की तहरीर पर इंसपेक्टर अरविंद सिंह ने आईपीसी के विविध धाराओं 395, 342, 323, 506, 427, 120बी और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक काररवाई शुरू कर दी थी.

चूंकि मामला 11 करोड़ रुपए की डकैती से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस फूंकफूंक कर कदम रख रही थी ताकि उन की नजरों में कोई सबूत अथवा साक्ष्य छूट न जाए, जिस से अपराधियों को लाभ मिल सके.

खैर, पुलिस सीएमएस दफ्तर के चप्पेचप्पे को खंगालने में जुटी हुई थी. पड़ताल के दौरान पता चला था कि बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर ले गए थे. दफ्तर में घुसते ही बदमाशों ने सब से पहले साइरन वाले सेंसर तार को काट दिया था, ताकि वह बज न सके. अगर साइरन बजता तो बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने घुसते ही साइरन के तार को काट दिए थे.

पुलिस को एक बात बहुत देर से परेशान कर रही थी कि बदमाशों को कैसे पता चला था कि कंपनी में सेंसर तार कहां लगा है. उसे ही पहले क्यों काटे? इस का मतलब शीशे के समान साफ है कि कंपनी का कोई कर्मचारी बदमाशों से मिला हुआ है. उसी की मुखबिरी से इतनी बड़ी घटना घटी. वह गद्दार वह आस्तीन का सांप कौन है? ये जांच का विषय था.

लावारिस हालत में मिली कैश वैन

पुलिस ने पीडि़त कर्मचरियों हिम्मत सिंह और कुलवंत सिंह से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया, जो 11 करोड़ रुपए लूट की बात कही जा रही थी, लूट वाली रकम इतनी थी ही नहीं.

दरअसल, कंपनी के कैश चेस्ट में कुल 11 करोड़ संग्रह हुए थे, 7 करोड़ एक जगह और दूसरी जगह 4 करोड़ रखे थे, कर्मचारियों के बयानों के मुताबिक कुल रुपए 2 अलगअलग जगहों पर रखे गए थे. बदमाशों ने 11 करोड़ रुपए नहीं लूटे, बल्कि वे अपने साथ बड़े बैग में 7 करोड़ रुपए भर कर भागे थे. पुलिस पड़ताल के दौरान 4 करोड़ रुपए मौके से बरामद कर लिए गए, जो खुले हुए कैश बौक्स में रखे गए थे.

इतनी बड़ी रकम जिस बेपरवाह तरीके से रखी गई थी, घटनास्थल चीखचीख कर गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही थी यानी कंपनी के ही किसी नमकहराम ने बदमाशों से मिल कर इस घटना को अंजाम दिया अथवा दिलवाया था. वह गद्दार कौन हो सकता है?

पुलिस जांचपड़ताल कर रही थी. वहीं पुलिस ने शक के आधार पर तीनों सिक्योरिटी गार्डों अमर सिंह, बलवंत सिंह और परमदीन खान को हिरासत में ले लिया कि जब इन के पास हथियार थे तो फायरिंग क्यों नहीं की. यह जांचपड़ताल करते दोपहर के 12 बज गए थे. तभी पुलिस को सूचना मिली कि लुधियाना के मोगा रोड पर मुल्लापुर दाखा गांव पंडोरी में एक कैश वैन लावारिस हालत में खड़ी पड़ी है. उस का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और उस में 2 असलहे भी पड़े हैं जिन पर सीएमएस लिखा है, जिस का नंबर है- पीबी10जेए-7109.

सूचना मिलने के बाद इंसपेक्टर अरविंद सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लावारिस हालत में मिली वैन की गहन छानबीन की. उस का पिछला दरवाजा टूटा पड़ा था और उस के अंदर 2 असलहे पड़े थे और कैश पूरी तरह से नदारद था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...