Social Crime : महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को ले कर केंद्र और गुजरात सरकार भले ही लाख दावे करे लेकिन स्थिति इस के एकदम उलट है. गुजरात सरकार लड़कियों के मामले में कितनी संजीदगी दिखाती है, इस की एक झलक वहां के कच्छ शहर में स्थित एक इंस्टीट्यूट में घटी घटना से साफ झलकती है. इंस्टीट्यूट की प्रिंसपल ने जांच के नाम पर 68 छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात के कच्छ शहर में स्वामी नारायण संप्रदाय का सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्यूट है.
इस इंस्टीट्यूट का नियम यह है कि जिस छात्रा को पीरियड आता है वह हौस्टल के कमरे के बजाय बेसमेंट में रहती है. पीरियड के खत्म हो जाने के बाद ही वह हौस्टल के कमरे में आती है. इतना ही नहीं पीरियड के दिनों में उसे पूजा करने की इजाजत भी नहीं होती और वह रसोईघर में भी नहीं घुस सकती. इतना ही नहीं ऐसी लड़कियों को उन दिनों क्लास में भी अंतिम बेंच पर बैठना पड़ता है और वह किसी लड़की को छू भी नहीं सकती. लेकिन फरवरी 2020 के दूसरे सप्ताह में इस इंस्टीट्यूट में घटी एक घटना ने 68 लड़कियों को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हुआ यह कि इंस्टीट्यूट के गार्डन में प्रयोग किया हुआ सैनेटरी पैड मिला. वार्डन की निगाह जब उस पैड पर पहुंची तो उस ने सोचा कि यह पैड किसी लड़की ने टायलेट की खिड़की से गार्डन में फेंका होगा. तब वार्डन ने इंस्टीट्यूट की छात्राओं से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी भी छात्रा ने वह पैड फेंकने की बात नहीं स्वीकारी. यह बात वहां की प्रिंसपल के कानों तक पहुंची तो उन्हें यह बात बुरी लगी. इंस्टीट्यूट की प्रिंसपल ने सच जानने के लिए 13 फरवरी को 68 छात्राओं के कपड़े उतरवा कर के कच्छे चैक किए कि किनकिन छात्राओं को पीरियड हो रहे हैं और वह छात्रा कौन सी है जिस ने उसी तरह का पैड लगाया हुआ है जो गार्डन में मिला था.