UP News : आस्था से लबालब भरी भारी तादाद में औरतें और लड़कियों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, तब उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि स्नान करते और कपड़े बदलते वक्त उन की अधखुली देह पर छिपे अनगिनत कैमरों की शातिर निगाहें टिकी हुई हैं. इन में उन के जानपहचान और नातेरिश्तेदारों से ले कर अनजान तक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. फिर 'आस्था में अश्लीलताÓ न केवल वायरल हुई, बल्कि इसे इंटरनेट मीडिया में एक बाजार भी मिल गया.

मध्य प्रदेश में उज्जैन के निलेश (काल्पनिक नाम) को अचानक फेसबुक चलाते वक्त एक रील में उन की पत्नी और बहन दिख गई. पत्नी गीले कपड़ों में डुबकी लगा रही थी, जबकि बहन भी पूरी तरह भीगे कपड़ों में थरथर कांपती हुई अपने शरीर को ढंकने की कोशिश कर रही थी. अगली रील में दोनों कपड़े बदल रही थीं. इस दौरान उन के अंगों की आंशिक झलक दिख गई थी.

निलेश इस वीडियो को देख कर भौचक रह गए. वह समझ नहीं पाए कि उन की वीडियो किस ने बनाई? ...और वह फेसबुक के रील्स में कैसे आ गई? जबकि वह महाकुंभ में गए ही नहीं थे. उन की पत्नी और बहन, मां के साथ महाकुंभ स्नान को गई थीं. इस बारे में और अधिक पता लगाने से पहले निलेश ने रील्स के साथ हैशटैग लगे शब्दों को क्लिक कर दिया, जो #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh का था. उस के बाद तो कई वैसी ही वीडियो के स्क्रीनशाट और तसवीरें मोबाइल स्क्रीन पर उभर आईं. उन के साथ मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम से जुडऩे का लिंक भी था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...